Gajab Attitude Shayari in Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. here we are sharing the best Gajab Attitude Shayari in Hindi with images.
Every boy and girl lives in Tashan and to show this Tashan in front of the world, we have brought Gajab Attitude Shayari in Hindi for you.
What is that youth in which no scandal has been committed? Everyone wants to make their youth memorable, which is why youth live in Attitude.
Share this Gajab Attitude Shayari in Hindi on your social media and show your attitude to the world.
We hope you liked our Attitude Shayari. Do share with your friends.
If you have any suggestion then send us here.
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi: Expressing The Heartfelt Emotions Of Friendship
हर एक बॉय टशन में ही रहेता है और इसी टशन को दुनिया के सामने दिखने के लिए हम आपके लिए लाये है Gajab Attitude Shayari in Hindi.
वो जवानी ही क्या जिसमे कोई काण्ड ना किया हो. अपनी जवानी को हर कोई यादगार बनाना चाहता है और इसी कारण यूथ Attitude में रहेता है.
हमारी यह Gajab Attitude Shayari in Hindi को अपने सोशियल मीडिया पे शेर करे और अपना Attitude दुनिया को दिखाए.
आशा करते है की आपको हमारी यह Attitude शायरी पसंद आई होगी। अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.
अगर आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.
ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection
Gajab Attitude Shayari in Hindi
ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi
सुनो मत पूछो की कैसे है हम,
कभी भूल नही पाओगे ऐसे है हम.
मैंने भी बदल दिए है अपनी ज़िदगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा.
हाथ में बन्दुक तो बस एक धोखा है,
अँखियों से उसने मुझे ठोका है.
सस्ती चीजे और घटिया लोग,
शुरू शुरू में हमेशा अच्छे ही लगते है.
यूं तो हम शांत रहते हैं एक समंदर की तरह,
लेकिन अगर छेड़ दो तो झेल नहीं पाओगे,
सुनामी की तरह.
अपनी अक्कड़ तू अपनी जेब में रख
हम जब अपनी पर आ गए तो तेरी अक्कड़ को,
सिगरेट के धुएं की तरह उड़ा देंगे.
जो लोग हमें नजरअंदाज करते हैं…
हम उनकी तरफ कभी नज़र भी नहीं करते.
बिकने वाले और है भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है.
देख पगली तू जितना भी इंग्लिश बोल ले,
लेकिन एक दिन तुझे उर्दू में बोलना ही पड़ेगा,
क़ुबूल है क़ुबूल है क़ुबूल है.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग हैं,
हम उम्मीद पर नही, अपनी जिद पर जीते हैं.
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Royal Attitude Status in Hindi
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
चलो आज फिर थोड़ा सा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.
माना कि इंतजार का फल मीठा होता है
पर मै मीठी चीजो का शौक नही रखता .
अपनी उम्र और पेसो पर कभी घमंड नहीं करना,
क्योकि जो चीज़े गिनी जा सकती है,
वो यक़ीनन ख़त्म भी हो जाती है.
हमारे साथ कभी उलझोगे तो हम तुम्हारा स्वागत,
तालियों से नहीं गालियों से करेंगे.
पहले जाकर किसी पंडित को
अपनी कुंडली दिखाकर आओ
फिर बाद में आकर अपनी बदमाशी हमें दिखाओ.
हमारा हर फैसला ताबड़तोड़ होता है…
ना तारीख, ना गवाह, ना पेशी, सीधा न्याय.
मेरी फितरत बस इतनी सी है कि जो इंसान मेरी नजरों से,
एक बार गिर गया फिर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
कि वो किधर गया.
तेरी पहचान तेरी विरासत है,
लेकिन मैंने अपनी पहचान,
खुद अपने दम पर बनाई है.
जीन लोगों को हम दिल से बाहर निकाल देते हैं,
लाख बार वो दरवाजा खटखटाते रहे,
उनके लिए हमारे दिल का दरवाजा कभी नहीं खुलता.
हम रहते तो इसी दुनिया में है.
लेकिन हमारी दुनिया ही कुछ अलग है.
ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
FB Status in Hindi
ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul
दूसरों की शान में कमियां निकालने वालों,
जरा अपनी गिरेबान में भी झांक कर देख लिया करो.
बराबरी सब के साथ कर,
पर बाप के साथ नही.
सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है.
आजाद परिंदा हूं मंजिल आसमां है,
मेरी ए इश्क की गुलामी हमसे ना होगी .
लोग मुझे पसंद करे या नापसंद मेने सोचना छोड़ दिया,
मुझे खुद को पसंद करने में इतना वक़्त लगा है,
अब दुसरो को समझने के लिए वक़्त नहीं.
ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations
Khatarnak Attitude Status in Hindi
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
मुझे किसी को खुश करने के लिए,
खुद को नाराज़ करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
कोई इल्जाम रह गया हो तो वो भी लगा दो,
हम तो पहले से ही बहुत बुरे है.
हमारे साथ शराफत से पेश आओगे तो जान भी दे देंगे,
अगर नफरत दिखाओगे तो हम तेरी ओर ध्यान भी नहीं देंगे.
मुझे देखकर जो तेरा रंग उड़ जाता है,
वहीं तेरा उड़ा हुआ रंग देखने के लिए,
तो हम बार-बार तेरे सामने आते हैं.
मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी ना समझ,
क्योंकि शांत समंदर ही सुनामी लाते हैं.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
Khatarnak Attitude Shayari
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
हम दुनिया से अलग नही,
हमारी दुनिया ही अलग हैं.
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मज़ाल किसकी.
जब तक शांत हूँ तब तक शोर कर लो,
जब मेरी बारी आएगी तो आवाज भी नहीं निकलेगी.
जो जितना समझदार था,
उसने उतना ही समझाया मुझे.
मुझे किसी का खौफ नहीं, मेरा तुफानो से पाला है,
और यह ज़हर अब असर नहीं करता मुझ पर,
मैंने आस्तीन में सांपो को पाला है.
शहर की गलियों में हमारे चर्चे कुछ इस तरह होते हैं,
की महफिलें तो दुश्मनों की होती है
पर उनमें चर्चे हमारे होते हैं.
हमने जिंदगी के वक्त की गाड़ी का पहिया धीरे से तेज होते देखा है,
यहां गैरों की क्या बात करें हमने अपनों को जलते देखा है.
हम तो अपनी बादशाही में जीना जानते हैं,
किसी खूबसूरत हूर का गुलाम बनना हमें मंजूर नहीं.
इस दुनिया में मेरा किरदार कैसा है?
इसका फैसला तुम मत करो,
तुम अपने केरेक्टर को संभालो.
ये भी पढ़े: 100+ Best Good Night Images In Hindi Sending Love and Romantic Wishes
Whatsapp Status Shayari
ये ही पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile
अकसर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमे छूने की औकात नही.
लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा,
हर एक को उनकी औकात दिखा के जाऊंगा.
जिस दिन से हमने शराफत,
छोड़ दी उस दिन से हमने,
सब की अकड़ तोड़ दी.
हसीनाएं इतना खुश क्यों है, कोई पैगाम आया है,
आज सबकी ज़ुबान पे शायद मेरा नाम आया है.
जहाँ दुसरो के लिए भीड़ कड़ी हो,
वहां खड़ा होना मक़सद नहीं मेरा,
बल्कि मेरे लिए खुद भीड़ कड़ी हो,
वो बनना मक़सद है मेरा.
बदनाम पेट्रोल बेचारा हो गया,
भाव तुम्हारे भी कुछ काम नहीं है.
यहां लोग गद्दारी करके आगे निकलते हैं लेकिन,
हम वो हैं जो हमेशा वफादारी को ही आगे रखते हैं,
और वफादारी से आगे निकलते हैं.
मोहब्बत हो या जंग चालाकी तो हम फिर भी,
बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन धोखेबाजी हरगिज़ नहीं.
हम वो बादशाह है जिसका सिर ताज का मोहताज नहीं है,
वक्त आने दे वक्त पर पता चलेगा कि कौन किस पर भारी है.
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Love Attitude Shayari
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
तेरी अकड़ मैं कुछ इस तरह से तोडूंगा,
यकीन रख तुझे कही का नही छोडूंगा.
अभी तक तो मैं शराफत से पेश आ रहा हूं,
जिस दिन मैंने शराफत छोड़ दी उस दिन तुम्हारी आंखों में,
आंसुओं की सुनामी आ जाएगी.
दुश्मनी ऐसी करो की दुनिया देखती जाये,
और प्यार ऐसे करो की दुनिया जलती जाये.
बादशाह है हम अपनी मर्ज़ी के,
हाथ जोड़ना भी आता है और तोडना भी.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
Best Attitude Status in Hindi
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
अकेला था और अकेला ही ठीक हूं,
शेर कभी कुत्तों के झुंड में नहीं चलते.
वक्त और तख्त पर इतना ना इतराओ वक्त बदलता है,
तो किस्मत बदल जाती है और तख्त पलटता है,
पोजीशन बदल जाती है.
हम ऐसे Attitude में जीते हैं कि,
जो गर्लफ्रेंड अपने साथ रखते है,
उन में वो दम कहां.
मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता.
मोहब्बत करके तुमसे कांटे तो नसीब मे
आने ही थे हमने फूल जो गुलाब चुना था.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Attitude Shayari 2 Line
ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster
फिर अपनी कहानी को नया मोड़ दिया है,
उसने नहीं मेने ही उसे छोड़ दिया है.
मैं जिंदगी में सिर्फ एक ही उसूल रखता हूं,
प्यार के बदले प्यार और तकरार के बदले वार.
संभाल के रखो माचिस की,
एक-एक तीली को लोग नाम,
से जलते है इस्तेमाल करते रहो.
मै अलग भी हूं और गलत भी,
उखाड़ लो जो उखाड़ना है.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Gajab Attitude Shayari in Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Gajab Attitude Shayari in Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!