Struggle Motivational Quotes in Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest Struggle Motivational Quotes in Hindi with images.
हेल्लो दोस्तों? कैसे है? भगवान से प्राथना करते है की आप सब बढ़िया होंगे. दोस्तों आज हम आपके साथ शेर करने जा रहे है Struggle Motivational Quotes in Hindi. ज़िन्दगी में हम सबको स्ट्रगल करना पड़ता है. महेनत के बिना कुछ नहीं मिलता.
स्ट्रगल में कुछ लोग बिखर जाते है तो कुछ लोग निखर जाते है. आप भी अपना हौसला बनाए रखे और Struggle Motivational Quotes in Hindi को पढ़के अपने मन को और मजबूत करते रहे.
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
स्ट्रगल लाइफ का पार्ट है, और उस स्ट्रगल को कम करने के लिए हमें मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. मोटिवेशन एक ऐसा इंजेक्शन है, जिसकी मदद से हम आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होते है.
जब भी हम लाइफ में लो फील करते है तब हम मोटिवेशनल विडियो देखते है या फिर कोई मोटिवेशनल बुक्स पढ़ते है, जिसके कारण हमारे शरीर में कुछ होरमोंस रिलीज़ होते है और हमें अच्छा फील होता है.
आशा करते है आपको हमारे यह Struggle Motivational Quotes in Hindi जरुर पसंद आयेंगे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Struggle Motivational Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
मुस्कुराओ तब भी,
जब जिंदगी सिर्फ उदास होने की वजह दे रही हो,
जिंदगी को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो,
हारे नहीं.
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन
जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने
लायक नाम नहीं छोड़ा है.
दुनिया चाहे जो भी कहे,
लेकिन जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है,
वो एक दिन मंजिल तक पहुंच ही जाता है.
बात करने का तरीका ही बता देता है कि,
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है.
साल बदलने से जिंदगी नहीं बदलती
जिंदगी बदलने के लिए मेहनत करनी पड़ती है!
जिंदगी मजेदार ही है,
बस आपको मजे लेने आते नहीं है!
पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है,
फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है!
ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood
Struggle Life Shayari
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरुर बेहतरीन होगा.
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें.
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है.
रूकावटे होंगी, संदेह करने वाले होंगे
कड़ी मेहनत के साथ कोई भी ऐसी सीमाए नहीं है
जिन्हें आप छु न सके!
जिंदगी के सारे तजुर्बे किताबो में नहीं मिलते,
रूबरू होना पड़ता है ज़माने से इन्हें पाने के लिए!
जो सपना आप देख सकते है,
आप हकीकत में बदल सकते है!
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर कराती है,
मान लो तो हार है और ठान लो तो जित है!
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Struggle Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
जीवन में गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, तो अपनों का पता चलता है.
जिंदगी वो हिसाब है,
जिसे पीछे जा कर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें,
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें.
बिता हुआ कल जा चूका है, आने वाला कल अभी नहीं आया है,
हमारे पास बस आज का दिन है, चलो शुरुवात करते हैं.
शिखर पर पहुंच चुके है जो, उनसे रास्ते की हालत सुननी चाहिए
याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है.
इंसान को खुद की औकात और अतीत नहीं भूलना चाहिए,
ऐसा इंसान जिंदगी में हमेशा कामयाब रहता है!
इंतज़ार मत करो हमेशा कोशिश करते रहो
क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे
कही ज्यादा तेजी से आगे निकल रही है!
लाइफ में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर सकते!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Real Life Struggle Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत, जो कुछ भी हो अपने पास होगा.
हताशा के चादर को ज़रा हटा के देखो,
और संघर्ष के चादर को ज़रा ओढ़ के देखो,
अरे हताशा के चादर मे वो गरमाहट कहाँ जो,
संघर्ष के चादर मे है.
जिंदगी को आसान नहीं,
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता है.
संघर्ष करते हुए मत घबराना आम बात है,
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है,
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ होती है.
जितना आप पाना चाहते है उससे अधिक देना सीखे,
तभी आपको उतना प्राप्त होगा जितने के आप हकदार है.
आज तुझ पर हँस रहे है जी वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे,
कर के दिखा दे कोई कमाल तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे!
कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद को शांत रखो,
क्योंकि सूरज कितना भी तुज हो समुद्र को कभी सुखा नहीं पाता!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Life Struggle Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है.
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है,
और कितनी अजीब बात है कि,
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और,
इंसान का कभी पेट नहीं भरता.
धैर्य रखिए, कभी कभी जीवन में
कुछ अच्छा पाने के लिए,
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है.
कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के बारे में शिकायते नहीं करता!
पैसा कामना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि
इसा कमाने के लिए कैसा इंसान होना चाहिए वो महत्वपूर्ण है!
आप जीवन में एक ही बार जीते है,
सही से जिए तो एक ही बार काफी है!
सपना देखने में बुराई नहीं है,
बस जागने पर चलना जरुरी है!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Life is Sruggle in Hindi
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है.
इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं,
अरे! इतिहास तो वो लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं.
छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू रूठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो.
हर बात दिल पे लोगे तो रोते रह जाओगे,
अब जैसे के साथ वैसा बनना सीखो.
मुश्किलें जरुर है मगर ठहरा नही हूँ मै,
मंजिलो से कह दो अभी पहुचा नहीं हूँ मै!
वक्त भी बड़ा कमाल का होता है,
वक्त गुजरता चला जाता है,
अगर वक्त बुरा चल रहा है तो सब्र करो,
और अगर अच्छा वक्त चल रहा है तो शुक्र करो!
सफलता के लिए संघर्ष करना काफी कठिन है,
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी ज्यादा कठिन है!
परवाह मत करो दुनिया जीतनी भी खिलाफ हो,
लिए हमेशा रास्ता वो चुनो जो सच्चा और साफ़ हो!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Life Struggle Motivational Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे.
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं.
कहीं पहुंचने के लिए, कहीं से निकलना जरूरी होता है,
कुछ बेशकीमती पाने के लिए,
कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है.
जो पहले ही भीगा हुआ हो ,
उसे बारिश से डर कैसा.
आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता,
फर्क पड़ता है तो सिर्फ इस बात से की तुम इसका सामना कैसे करते हो.
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी.
खुद पर तू कर यकीन, मंजिल की और चल दे,
ना हो हताश परेशान, अपने इरादों को बल दे.
जीवन में जो एकबार फैसला कर लो,
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलटकर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Sangharsh Shayari
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
खुद पर तू कर यकीन, मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान, अपने इरादों को बल दे.
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों
से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए
ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर
ताला लगा दीजिए.
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं.
जिंदगी में वही लोग सफलता हासिल करते है जो,
दिन रात महेनत और प्रयास करते है.
अपने संघर्ष को अपना जूनून बनालो,
जब तक की वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जाए.
किसी और को हराना बहोत ही आसान है,
लेकिन किसी और को जितना और
खुद को हराना बहोत ही मिश्किल है.
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और इमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
Inspirational Quotes in Hindi about Life and Struggles
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.
अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं.
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये, कभी हिम्मत मत हारना
क्यूंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें हर कठिनाई से बाहर निकालेगी.
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है परिश्रम,
और सबसे अच्छा जीवन साथी है आत्मविश्वास.
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है.
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Struggle Thoughts in Hindi
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
गलती खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है.
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता.
जो बुरा लगे उसे त्याग दो,
फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य.
अगर आप अपने अतीत से बहार निकलने में समर्थ हैं,
तो आप अपने जीवन की हर समस्या से बाहर निकलने में समर्थ हैं.
सोच अच्छी होनी चाहिए, क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं.
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
Quotes on Struggle in Hindi
ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati
जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये,
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन,
से समंदर भी कभी सूखा नही करते.
खुद पर तू कर यकीन, मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान, अपने इरादों को बल दे.
सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नज़र का इलाज़ तो मुमकिन है,
पर नज़रिए का नहीं.
हमारी सबसे बड़ी महिमा कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठने में है.
तुम कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,
और तुम गलत थे, इस बात को कोई कभी नहीं भूलता.
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरो के निचे से ही जाते है.
संघर्ष आपकी क्षमताओ को बढ़ता है,
आपको सफलता के और करीब ले जाता है.
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है,
एक बार और कोशिश कर ले.
काम करो ऐसा की पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए,
यहाँ जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जिओ इस कदर की मिसाल बन जाए.
परशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं.
उम्मीद से भरी होती है जिंदगी,
मुश्किलें आएगी मंजिल का सफ़र तय करने में,
पर हर सुबह नया मौक़ा देती है जिंदगी.
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Best Struggle Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes
हमेशा छोटी- छोटी कमियां ही,
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं.
जिंदगी में अँधेरेपन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं.
मुश्किलों का आना पार्ट ऑफ़ लाइफ है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना आर्ट ऑफ़ लाइफ है.
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर इंसान,
को बहुत मजबूत बनाती है.
कभी कभी किसी के जूनून को देख कर,
अपने आप में भी जूनून आ जाता है!
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो,
तक वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जाए!
एक सूरज था की तारो के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख्स ज़माने से उठा!
मुस्कुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ उदास होने की वजह दे रही हो,
जिंदगी को भी तो पता चले की तुम सिर्फ थके हो हारे नहीं!
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Struggle and Success Quotes
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
कांटों से भरी राहों पर फिर से चल पड़ा हूं,
कि रुकना मुनासिब नहीं.
उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी,
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में,
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी.
आपके कम्फर्ट जोन के बाहर,
कई सारी ऑपार्चुनिटी आपका
इंतेज़ार कर रही है.
जीवन में सब से कठिन दौर वह नहीं है जब कोई तुम्हे
समझता नहीं है, बल्कि सबसे कठिन दौर तब होता है
जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते!
माना की संघर्ष के दिन सबसे कठिन और तकलीफ भरे है,
पर तू खुद पर भरोसा रख, ये दिन भी ढल जाएगा,
और यही दिन तुझे जिंदगी में और मजबूत बनाएंगे!
अपनी मेहनत को तू अपना जूनून बना ले,
देखना तेरी सफलता खुद तेरी कहानी बन जायेगी!
जिंदगी में तूफ़ान का आना भी जरुरी होता है क्योंकि,
तभी पता चलता है की कौन हाथ पकड़ता है
और कौन हाथ छोड़ देता है!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: Best 101+ Struggle Motivational Quotes in Hindi
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर, जीत ही हासिल,
जो कुछ भी हो अपने पास होगा.
सफलता बहुत मीठी और भी अधिक मीठी होती है
अगर बहुत विलम्ब से,
बहुत विफलताओं के बाद और बहुत संघर्ष के बाद मिली है.
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो,
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की यह कितनी बाकी हैं.
यदि आपका जीवन दुखों और कठिनाइयों से भरा है,
तो आपका संघर्ष करना ज्यादा अच्छा है,
बजाए की पीड़ित बनके जिन्दगी जीना.
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.
तू बस मेहनत कर,
गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे.
तू कोशिश कर हजार दफा, मैं ना मानूँगा,
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा.
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Sangharsh Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है.
सूरज यार बन गया है हमारा,
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से.
संघर्ष तो पापा से सीखा है, मां से सीखे है संस्कार,
अकेलेपन से सीखी मोहब्बत हमने, बाकी जग में सब बेकार.
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा.
आँखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
ही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है!
जिसने कभी विपतियाँ नहीं देखि उसे अपनी
ताकत का कभी एहसास नहीं होगा!
मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती है,
योंकि वो लोग ही उन्हें बेहतरीन तरीके से
अंजाम देने की ताकत रखते है!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Positive Sangharsh Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये,
जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई.
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से.
जीवन एक खूबसूरत फसाना है,
एक दिन तो सबको ही जाना है,
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हुए.
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है.
जब रास्ते पर चलते चलते मंजिल का
ख़याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है!
अंत का भी अंत होता है, अंत कहा अनंत होता है,
पतझड़ भी एक घटना है बारह महीने कहा बसंत होता है!
संघर्ष और सफलता तराजू के दो पहलू है,
एक जितना अधिक होगा दूसरा उतना ही करीब!
तलब ऐसी है मंजिल पाने की खुद को आग में झोंक देंगे,
आएगी जो कठिनाइया बिच में उसे वही पर रोक देंगे!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी हिंदी में | Latest Bewafa Shayari Images
Struggle Status
ये भी पढ़े: Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Best Motivational Quotes
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है.
संघर्ष एक ऐसी उड़ान है जिसे पंखो की जरुरत नहीं होती,
यह सिर्फ समय मांगती है इसे भागने की जरुरत नहीं पड़ती!
अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते थक गए है,
तो सच ये है कि आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है.
उड़ने में बुरे नहीं है, आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहां से जमीं साफ दिखाई देती हो!
कुछ ज्यादा ख्वाहिशे नहीं ऐ जिंदगी तुझसे,
बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!
दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बददुआ कभी पीछा नहीं छोडती,
जो डोज वही लौटकर आएगा,
चाहे इज्जत हो या फिर धोखा!
अंत में:
हमें आशा है आपको हमारी यह Struggle Motivational Quotes in Hindi जरुर पसंद आए होगी. अपने दोस्तों और फेमिली मेंबर के साथ जरुर शेर करे. और हमें भी कमेन्ट करके जरुर बताए की आपको हमारी यह Struggle Motivational Quotes in Hindi कैसी लगी?
आपकी एक कमेन्ट हमें मोटिवेट करता है. हमें जरुर मोटिवेट करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!