Bharosa Dhokha Shayari: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the largest collation of Bharosa Dhokha Shayari with images.
Once trust is broken, it cannot be regained. A strong relationship starts with trust. If you do not trust someone, then try a million, even then that relationship does not become strong.
In truth, the world survives on trust only. If someone blindly trusts you too, please don’t break that trust.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
Today we have brought Bharosa Dhokha Shayari for you. If someone has cheated on you too and has played with your trust then this Bharosa Dhokha Shayari is for you.
Share this with your cheating friend so that he also understands what goes through his heart by cheating and he should not do the same to anyone else.
Hope you liked our Bharosa Dhokha Shayari. Do share it on your social media.
ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood
एक बार भरोसा टूट जाए तो फिर से नहीं जुड़ता. मजबूत रिश्ते की शुरुआत भरोसा से ही होती है. अगर आपको किसी पे भरोसा नहीं है तो लाख कोशिश कर लो फिरभी वो रिश्ता मजबूत नहीं बनता.
आपको जिसपे सबसे ज्यादा भरोसा हो और वो ही आपको धोखा दे तो दिल को बहोत तकलीफ होती है. हमें लगता है की सारी दुनिया खराब है और किसी पे भरोसा ही नहीं करना चाहिए.
आज हम आपके लिए लेकर आये है Bharosa Dhokha Shayari. अगर आपको भी किसी ने धोखा दिया है और आपके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है तो यह Bharosa Dhokha Shayari आपके लिए है.
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Bharosa Dhokha Shayari
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर नहीं,
कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में.
हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का, तूने बेवफा बनके सिला दिया.
एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ ठीक ही बताया था.
याद ऐसे करो की कोई हद न हो,
इंतजार ऐसा करो की वक्त न हो ,
भरोसा ऐसा करो की शक न हो,
और दोस्ती ऐसे करो की नफ़रत न हो.
पहचान तो हमारी आज भी सब लोगो से हे लेकिन
भरोसा सिर्फ खुद पर ही हे.
ये भी पढ़े: Geeta Updesh Quotes: Thoughts That Inspire You to Become a Better Person
Bharosa Shayari
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
जब किसी पर से भरोसा उठ जाये,
तो हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता,
की वो कसम खाये या ज़हर खाये.
जबसे प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है.
तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत दो
हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी
मुलाकात नहीं करते हैं.
यक़ीन, उसी के वादे पे लाना पड़ेगा,
ये धोका तो दानिस्ता खाना पड़ेगा.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
Bharosa Shayari in Hindi
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
फ़िक्र करते हो क्यों फ़िक्र से क्या होता हे,
रखो अपने खुदा पर भरोसा फिर देखो होता हे क्या.
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से बेहतर है,
सच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाए,
क्योंकि रिश्ता चाहे फिर जुड़ जाए,
मगर भरोसा कभी नहीं जुड़ता.
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गए,
न सोचा न समझा खफा हो गए,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम हमसे बेवफा हो गए.
मुझे यु खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हे,
कुछ नहीं हुआ मुझे बस भरोसा करके धोखा खाया हे.
मैने दिल लगाया और तुमने दिमाग लगाया,
मैने भरोसा किया और तुमने भरोसे का फायदा उठाया.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Bharosa Shayari 2 Lines
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
महसूस कर रहे है तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से,
अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं होगी.
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरो से दिललगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया.
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना,
मेहमान-ए-ख़ास हो तुम.
धोखेबाज हैं यह दुनिया वाले,
इस्तेमाल करना खूब जानती हैं,
दिल को खुद ही तोड़ कर,
हाल पूछना भी खूब जानते हैं.
ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister
Bharose Par Shayari
ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi
मेरी हैसियत से ज्यादा तूने मेरी थाली में परोसा है,
तू लाख मुश्किलें दे ए खुदा मुझे तुज पर भरोसा है.
मत कर ए ज़िन्दगी किस पर भी,
यहां लोग अपनी भलाई के लिए,
झूठी कसमें भी खा लेते हे.
दिल तो हमारा वो आज भी बहला देते हैं,
फर्क है तो सिर्फ इतना है की पहले,
हँसा देते थे अब रुला देते हैं.
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Bharosa Status in Hindi
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं.
रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे रिश्ते तो वो है,
जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.
खुश रहने के लिए कभी,
खुद से भी कोशिश करनी चाहिए,
दुसरो पर भरोसा करके अक्शर,
लोगो को रोते हुए ही देखा है.
दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नहीं,
गलती तुम्हारी नहीं हमारी है,
क्योकि हमने आप पर भरोसा किया था,
आपने हम पर नहीं.
ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari
Bharosa Todna Shayari
ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में
सच्चे दिल जब मिलते है,
तो धोखे का वजूद नहीं छोड़ते.
इंसान को अपनी औकात का पता तब चलता हे जब उसे,
वहां से ठोकर मिले जहाँ,
उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो.
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,
और उसकी जिंदगी का हर गम,
मेरे हिस्से आ गया.
कभी भी किसी का प्यार और भरोसा मत खोना,
क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता,
और भरोसा हर किसी पे नहीं होता.
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Bharosa Trust Shayari
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
हर किसी का भरोसा जितना कोई बड़ी बात नहीं है,
बल्कि भरोसा हमेंशा के लिए बनाये रखना बड़ी बात है.
ज़िन्दगी में सभी लोग किसी न किसी
पर भरोसा करके जिए है,
हमेंशा यही कोशिश करे की जो
आप पर भरोसा करते है उनका
भरोसा कभी न टूटे.
उनपर जितना ज्यादा भरोसा किया,
उतना ही ज्यादा धोका देकर वो चले गए.
दीवानगी का सितम तो देखो,
कि धोखा मिलने के बाद भी
चाहते है हम उनको.
ये भी पढ़े: Crush Shayari in Hindi | Shayari For Crush in Hindi
Dhoka Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: Dosti Shayari Gujarati | Best Friend Shayari Gujarati
तेरी यादों के नशे में हूँ, अब सब भूल रहा हूँ,
बस तुझे ही लिखता रहता हूँ, और मशहूर हो रहा हूँ.
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए,
न सोचा न समझा खफा हो गए ,
दुनिया में किसको हम अपना कहे,
अगर तुम बेवफा हो गए.
ख़त्म कर दी थी ,जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी.
भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे,
सोचने में मिनिट सी लगती हे,
उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन,
साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे.
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं.
ये भी पढ़े: Karma about Cheating Quotes | Cheater Quotes
Sad Bharosa Shayari
ये भी पढ़े: Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari | Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes
भरोसा काच की तरह होता हे जो एक बार टूट जाने पर,
कितना भी जोड़ लो चहेरा अलग अलग ही दिखाई देगा.
तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब याद आएगा,
मेरे तन बदन में एक आग सी भड़कायेगा,
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता,
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा.
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,
और एक तू है की हस के बात कर रही है,
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है.
कदम-कदम पर बहारों ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारों ने साथ छोडा,
वादा किया सितारों ने साथ निभाने का,
सुबह होते ही सितारों ने साथ छोडा.
ये भी पढ़े: Bharosa Dhokha Shayari | भरोसा धोखा शायरी
Bharosa Quotes in Hindi
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है,
साथ कभी कभी कुछ मज़बूरियों,
मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी है.
रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए,
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए,
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन,
गयी और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए.
ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया.
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes in Hindi – Best Quotes For Friends, Loved Ones
अंत में:
आशा है आपको हमारी यह Bharosa Dhokha Shayari पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपक एक कमेंट्स से हमें और हिम्मत से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमें आशा हे आप हमारी हिम्मत बढ़ाएंगे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!