Bewafa Dost Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest Bewafa Dost Shayari with images.
Friendship is a priceless gift. Friends are essential in the life of all of us. A friend always supports you in good and bad times.
In today’s time, everyone is worried about their work, they do not think about anyone. If you’ve been let down by a friend, this collection of Bewafa Dost Shayari in Hindi is dedicated to you.
There should be a friend who always supports us, in bad or good times.
We hope you will definitely like our Bewafa Dost Shayari in Hindi. Do share with your unfaithful friend.
If you have any ideas or recommendations, please send them to us here.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
दोस्ती एक अनमोल गिफ्ट है. हम सबकी लाइफ में दोस्तों का बड़ा महत्व है. अछे और बुरे वक्त में दोस्त हमेशा साथ देता है.
लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते है जो अपना काम निकल जाने के बाद हमें छोड़ देते है या धोखा देते है.
आज के इस समय में सबको अपने काम की चिंता है वो किसी के बारे में नहीं सोचते। अगर आप के साथ किसी दोस्त ने धोखा किया है तो ये Bewafa Dost Shayari in Hindi आप के लिए है.
जिंदगी में एक एसा दोस्त होना चाहिए जो हमेशा हमारा साथ दे, बुरे या अच्छे वक्त में.
आशा करते है की आपको हमारी यह Bewafa Dost Shayari in Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने बेवफा दोस्त के साथ जरुर शेर करे.
आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.
ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood
Bewafa Dost Shayari Hindi
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.
आज मैं अकेला हूँ तो क्या हुआ दोस्तो,
एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा.
दोस्तों जानता हूँ मशहूर बहुत हे मेरे अल्फाज और शायरी,
मगर एक पगली ऐसी भी हे जो मुझसे मनाई नही जाती.
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Dost Bewafa Shayari
चाँद-सितारों के आगे भी अपने जैसा ही कोई जहाँ होगा,
जो ना दिखा हो धरती पे, जाने कैसा समां होगा,
जाने कितनी खूबसूरती बिखरी होगी वहां की फिज़ाओ में,
मगर आप जैसा बेवफा दोस्त वहां भी कहा होगा.
तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे.
मुझे दोस्ती के दावे नहीं आते यार,
बस एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना.
किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो,
मुझे मतलबी ना समझ लेना मेरे दोस्त,
क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Bewafa Friend Shayari
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी,
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरे आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए.
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.
खुद की अहमियत गिरा के न कर दोस्ती,
लोग धुल समाज लेते है,
पैरो की पायल समझते समझते .
ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi
Bewafa Shayari Hindi
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं.
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है,
यह तो दिल से दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती के ये दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है.
दोस्ती सरल थी, मुश्किल कभी ऐसी तो न थी,
दुश्मन एक दो थे, ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी.
अब ये इश्क है या दोस्ती, पता नहीं,
पर जो तुमसे है ना वो किसी और से नहीं.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
Bewafa Dost Ke Liye Shayari
मैं शिकायत क्यों करूँ, ये तो क़िस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी मैं नहीं, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है.
दोस्त साथ में हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी श्मशान है,
सारा खेल दोस्ती का है,
वरना जनाजा और बारात, एक समान हैं।
हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए,
सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना,
पर हम रोते गए और वो हमें खुशी खुशी रुलाते गए.
इस मतलबी दुनिया मै इश्क सिर्फ दिखावा है,
तुजे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है.
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi
Bewafa Quotes in Hindi
वैसे तो मुझे घूमने का कोई शौक नहीं है पर घूमता हूँ,
क्योंकि मेरे दोस्त को मेरे साथ घूमना अच्छा लगता है.
दोस्ती सरल थी मुश्किल कभी ऐसी तो न थी,
दुश्मन इक दो थे ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी.
किसी दिन तुम्हारी याद ना आए तो,
मुझे मतलबी ना समाज लेना मेरे दोस्त,
क्या करू? इस छोटी सी उम्र में परेशानी बहोत है.
सोचा था हम ही हम है उसके दिल में,
गौर किया तो खुद को लम्बी कतार में पाया.
मतलब निकल जाने पर पलट कर देखा भी नहीं,
रिश्ता उनकी नज़र में कल का अखबार हो गया.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Dosti Shayari Bewafa
जिस का वजूद नहीं वो हस्ती किस काम की,
जहाँ दिल ही ना लगे वो बस्ती किस काम की,
याद आप की आये और हम बात ना करे,
तो ऐसी दोस्ती किस काम की.
जो भी मिला वो हम से खफा मिला,
देखो दोस्ती का क्या सिला मिला,
उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश,
पर हर शख्स मुझको बेवफ़ा मिला.
सिर्फ धोखा ही दे सके तुम,
क्योंकि तुम्हारी औकात ही उतनी है!
धोखा देने से पहले तुझे एकबार सोचना चाहिए था,
मेरा और कौन था एक तेरे सिवा.
ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi
Bewafa Dost Status
इस कदर वो निकल गए रास्ते से,
जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं,
मेरे इस दिल ने कितने ज़ख्म खाए हैं ,
फिर भी हम उन्हें बेवफ़ा मानते ही नहीं.
चांद अधूरा है सितारों के बिना,
गुलशन अधूरा है फ़व्वारों के बिना,
समुंदर अधूरा है किनारों के बिना,
हम लोग अधुरे है तुम जैसे दोस्तों के बिना.
पागल है वह लोग जो सोचते हैं की हमारी दोस्ती की एकता को तोड़ देंगे,
बेटा कोशिश भी ना करियो वरना हड्डियां पूरी 206 तोड़ देंगे.
ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister
Bewafa Dosti Shayari
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं.
मौहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए.
कैसे बयां करू अपनी मोहब्बत को चन्द अल्फाजों में लिखूं कैसे मै,
लो बस तुम्हारा नाम लिख के मुकम्मल इश्क़ की दास्तां करते है.
ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi
Bewafa Dost
मेरा कोई दोस्त नहीं है तुम्हारे सिवा,
और अब तुम भी दूर-दूर रहने लगे हो,
मुझे फिर से अकेला नहीं होना यार.
सच्चे दोस्त वो होते हैं जो आपके उदास होने पर,
आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हों.
खुदा से पूछा क्या सजा दू उस बेवफा को,
दिल ने कहा महोब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चला जाए उसे भी.
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Bewafa Dost Shayari पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!