Motivational Bible Quotes in Hindi

Motivational Bible Quotes in Hindi | बाइबिल के अनमोल वचन

Show Some Love

Motivational Bible Quotes in Hindi: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we have shared the latest collection of Motivational Bible Quotes in Hindi with images.

This article contains a list of popular Bible quotes that you can use as inspiration and motivation to live a life of purpose and significance.

Motivational Bible quotes are a great way to start any day. Here, you’ll find uplifting verses from all the books of the Bible.

Motivational Bible Quotes are Bible words of wisdom and encouragement. I’ve compiled this list of inspirational Bible verses that you can use to help motivate your faith and find comfort in difficult times.

Share these Motivational Bible Quotes in Hindi on your social media.

Hope you liked our Motivational Bible Quotes. Do share with your friends.

If you have any suggestion then sends us here.

इस लेख में लोकप्रिय Bible Quotes की एक सूची है जिसका उपयोग आप उद्देश्य और महत्व का जीवन जीने के लिए एक प्रेरणा और प्रेरणा के रूप में कर सकते हैं।

प्रेरक Bible Quotes किसी भी दिन की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है। यहाँ, आपको बाइबल की सभी पुस्तकों से उत्साहवर्धक Quotes मिलेंगी।

Motivational Bible Quotes in Hindi ज्ञान और प्रोत्साहन के बाइबिल शब्द हैं। मैंने प्रेरणादायक बाइबिल Quotes की इस सूची को संकलित किया है जिसका उपयोग आप अपने विश्वास को प्रेरित करने और कठिन समय में आराम पाने के लिए कर सकते हैं।

हमारी यह Motivational Bible Quotes in Hindi को अपने सोशियल मीडिया पे शेर करना ना भूले.

आशा करते है की आपको हमारी यह Motivational Bible Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.

अगर आपका कोई भी सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.

Good Morning Bible Quotes in Hindi

जैसे लोहा, लोहे को तेज़ करता है, वैसे ही मनुष्य, मनुष्य को सुधारता है।

मन आनंदित होने से मुख पर भी भी प्रसन्नता छा जाती हैं, परन्तु मन के दुख से आत्मा निराश हो जाती है।

परमेश्वर के समीप आओ और वह तुम्हारे निकट आएगा।

ईश्वर मेरा चरवाहा है, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है।

मेरे लोग शांती के स्थानो में निश्चिन्त रहेंगे,
और बिश्राम के स्थानो मे सुख से रहेंगे।

कदाचित रात को रोना पडे,
परंतु सबेरे आनंद पहुचेगा।

क्रोध और इर्ष्या से जीवन नष्ट होता है.

शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो, और उसके विषय में लापरवाही न करो।

Jesus Quotes Hindi

यदि तुम विश्वास कर सकते हो तो विश्वास के जरिये कुछ भी सम्भव कर सकते हो।

प्रेम अनेक पापों को ढाप देता है।

बुद्धिमान पुत्र पिता की शिक्षा सुनता है, परंतु ठठ्ठा करने करनेवाला घुड़की को भी नही सुनता।

परमेश्वर के साथ कुछ भी असंभव नहीं होगा।

इससे बड़ा कोई प्रेम नहीं, अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना।

Bible Thoughts in Hindi

कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह जल्दी उठकर दोडता है, और एक अमीर पेट कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर दौडता है।

चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा हैं,
धन्य है ओ जो उसकि शरण में जाता हैं।

सदा आनंदित रहो; बिना रुके प्रार्थना करते रहो, हर चीज़ को धन्यवाद दो.

प्रेम में कोई भय नहीं होता,
निष्कलंक प्रेम के लिए भय को दूर कर दो.

Good Morning Bible Verses in Hindi

तुम्हारा नया जन्म हुआ है, नश्वर नहीं,
बल्कि अनश्वर बीज द्वारा, ईश्वर के सजीव और दृढ़ वचन द्वारा.

जब तक गेहु का दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता हैं, लेकिन यदी वह मर जाता हैं, तो वह फल देता हैं।

यदि अपनी गलती मानने को तैयार हो तो ईश्वर भी क्षमा कर देते है।

अगर आप परमेश्वर से जिद करके मांगेगे, तो वो आपको जरूर देंगे, जो आप चाहते हैं।

जो अपने बेटे पर छड़ी नहीं चलाता वह उसका बैरी है, परंतु जो उस से प्रेम रखता है, वह यज्ञ से उसको शिक्षा देता है।

Bible Quotes in Hindi

मनुष्‍य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्‍वर के मुख से निकले हुए हर शब्‍द के मुताबिक जीना चाहिए।

माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ।

यीशु ने उन कि ओर देखकर कहा,
मनुष्यो से तो यह नहीं हो सकता,
परंतु परमेश्र्वर से सब कुछ हो सकता हैं।

Hindi Bible Vachan Image

परंतु प्रभु मेरे साथ खड़ा था और मुझे शक्ति प्रदान कर रहा था.

मैं प्रभु से एक चीज मांगता हूँ, मुझे बस इसी की तलाश है, कि मैं आजीवन प्रभु के भवन में रह सकूँ, टकटकी लगा कर उनकी सुन्दरता देखता रहूँ और उनके मंदिर में उनकी प्रार्थना करता रहूँ।

सफलता की उचाईयों पर हो तो धीरज रखो क्योंकि पक्षी भी जानता है कि बसेरा आकाश में नहीं है।

जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं।

इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें?
यदि भगवान् हमारे साथ है,
तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?

बच्चे को उस मार्ग पर चलना सिखाएं जहाँ उसे जाना चाहिए,
और जब वह बूढ़ा होगा, तो वह उससे दूर नहीं जायेगा.

Jesus Quotes in Hindi

अगर खुद को नम्र बना सकते हो तो निश्चित ही अपने आप को ऊँचा उठा सकते हो।

उपहास करने वाले को मत डाँट, ऐसा न हो कि वह तुझसे बैर करने लगे, बुद्धिमान को डाँट तो वह तुझसे प्रेम रखेगा.

टूटा मन परमेश्वर के योग्य बलिदान है।

प्रेम वालें घर में सागपात का भोजन, बैर वालें घर में पले हुए बैल का मांस खाने से उत्तम है।

और उससे जो मांगो वो पाओ,
क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं और वो करते हैं जो उसे खुश करता है.

परन्तु मेरे लिए जो कुछ भी लाभ था,
अब मैं उसे मसीह के लिए हानि मानता हूँ।

यदि किसी के दोष का कारण तुम जानते हो तो उसे सह लो और उसके अपराध को क्षमा कर दो जैसे ईश्वर तुम्हारे अपराध को क्षमा करता है ऐसा तुम भी दूसरो के प्रति बनो।

यदि तुम ईश्वर को मानते हो निश्चित ही ईश्वर से प्रेम करोगे और ईश्वर की सभी आज्ञा का पालन करोगे।

Good Morning Images with Bible Verses in Hindi

बैर से तो झगड़े उत्पन्न होते हैं, परंतु प्रेम से सब अपराध ठप जाते हैं।

एक मित्र हेमशा प्रेम करता है, और एक भाई विपत्ति के समय के लिए जन्म लेता है।

भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के लिए, लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है पुरा सागर माँगने के लिए।

परमेश्वर की कृपा से सब संभव है.

विश्वासी व्यक्ति आशीषों से परिपूर्ण होगा.
प्रभु को धन्यवाद दो, क्योंकि वह भला है:
उसका प्रेम सदा साथ रहता है.

Inspirational Bible Verses in Hindi

जो रोते है वे हमेसा दुःख के आसू बहाते है जो प्रसन्न होते है वे सदा सुखी और अपने में मगन रहते है।

जो अपने पड़ोसी को तुच्छ जानता है, वह निर्बुधि हैं।

ईश्वर मेरा चरवाहा है,
मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है।

मनुष्य का पेट मुंह की बातों के फल से भरता है और बोलने से जो कुछ प्राप्त होता है उससे वह तृप्त होता है।

नाश होने से पहले मनुष्य के मन में घमंड और महिमा पाने से पहले नम्रता होती है।

Jesus Shayari Hindi

पाप से लदे हुए मनुष्य का मार्ग बहुत ही टेढ़ा होता है, परंतु जो पवित्र है, उसका कर्म सीधा होता है।

कभी भी एक दुसरे से झूठ मत बोलो इससे आपसी विश्वास का अंत हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *