Mahadev Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the latest and largest new collection of Mahadev Shayari In Hindi with images.
शिव ही शक्ति है, शिव ही भक्ति है. सारे संसार का मूल शिव ही है. शिव के बिना संसार अधूरा है. देवो के देव महादेव की भक्ति करने से आप सुख शांति को प्राप्त कर सकते है और आत्मा की शांति मिलती है.
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
महादेव की कृपा हम सब पे बनी हुए है. महादेव सब दुःख को हरने वाले और अपने भक्तो को सही राह दिखाने वाले महाकाल है. शिव की आराधना करके अपने तन और मन की शुध्दी पाप्त करे.
आज हम आपके लिए लेकर आए है Mahadev Shayari. शिव की आराधना करे हमारे यह Mahadev Shayari की मदद से. आशा करते है आपको हमारी यह Mahadev Shayari जरुर पसंद आयेगे. अपने दोस्तों और फेमेली के साथ जरुर शेर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. आपके सुख और मंगलता के लिए महाकाल के चरणों में नमन करते है. आपका दिन शुभ हो. जय महाकाल!! शिव शिव!!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Mahadev Shayari
बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है,
तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत है!
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मै खुश हूँ तो यह अहसान भी तुम्हारा है!
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो,
महादेव उसी की सुनते है जिन्हें उन पर अटूट विश्वास हो!
तेरा दर हो, मेरा सर हो,
ये मोहब्बत बस यूँ ही उम्र भर हो महादेव!
मेरे महाकाल कहते है की मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा,
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते है, उनकी तो मै भी मदद करता हूँ!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Mahadev Shayari In Hindi
बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है!
झुका जो सर महादेव के चरणों में, फिर वो कही भी झुका नहीं,
थामा हाथ महादेव का जिसने, वो हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नहीं!
ना जीने की है ख़ुशी और ना है हमें मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम!
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैने तेरी चाहत में भोले!
करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरी महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहा मिलेगी!
ये भी पढ़े: Beti Papa Quotes In Hindi | पापा बेटी के रिश्ते पर कोट्स
Mahadev Ki Shayari
मेरी मान छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा!
अपने जिस्म को इतना न संवार,
इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
संवारना है तो अपनी रूह को संवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है!
हंसकर कह दो चाहे कोई भी परेशानी है,
यहाँ तो दिल की धड़कन भी मेरे महादेव की मेहरबानी है!
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मै जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई!
जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Mahadev Love Shayari
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मै तो सिर्फ महादेव का दीवाना!
सुकून की बड़ी बड़ी व्याख्या लिख रहे थे सब,
मैंने महादेव लिख कर, सबको मौन कर दिया!
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तूम!
जब जब मुश्किल वक्त में पुकारा,
मेरा महादेव ही बना मेरा सहारा!
जिसकी महिमा है जग में अपरंपार,
ऐसे है निराले मेरे महादेव सरकार!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Mahadev Shayari Hindi
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता!
तू वैसा ही है, जैसा मै चाहता हूँ,
हे महादेव बस वैसा बना दे जैसा तू चाहता है!
आराधना करूँ में तेरी दिन रात.
क्योंकि तू ही देता है हर जगह मेरा साथ!
जिसकी दुनिया ही न्यारी है,
हम उस महादेव के पुजारी है!
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण मै,
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरणों में!
ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023
Mahadev Attitude Shayari
झोली उनकी खुशियों से भर जाती है,
जिनके दिल में शिव शक्ति बस जाती है!
झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे!
मेरा एक ख़्वाब पूरा हो जाए, ये जिंदगी तेरे नाम हो जाए,
तेरी पूजा करूंगा इतनी की, शिवभक्ति मेरा नाम हो जाए!
खौफ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!
पागल सा बच्चा हूँ , पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, पर भोलेनाथ तेरा ही दीवाना हूँ!
ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Shayari Mahadev
हम तो दीवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिल पर भी राज करते है!
महाकाल का नारा लगा के हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले,
वो देखो महाकाल के भक्त आ गए!
मत कर इतन गुरुर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए!
नहीं पता कौन हूँ मै और कहाँ मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मंजिल है और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Mahadev Par Shayari
ना किसी के अभाव में जीते है, ना किसी के प्रभाव में जते है,
हम भक्त है महादेव के सिर्फ उनके नाम से जीते है!
शब्दों से ना जाहिर हो पाए,
आपसे ऐसी मोहब्बत है महादेव!
आँधी तूफ़ान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हंसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है!
गरीब को किया दान और मुंह से निकला
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता!
ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023
Mahadev Hindi Shayari
ना शिकवा तक़दीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल में रखे वही जिंदगी अच्छी!
सोच समझकर गुनाह करना, उनके इन्साफ में अपीले नहीं चलती,
जिसमे गुनाह किया है उसे सजा होगी,
महाकाल की अदालत में दलीले नहीं चलती!
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा तुझे में श्मशान में जलने के बाद!
हीरे, मोती और जेवरात तो शेठ लोग पहनते है,
हम तो भोलेनाथ जे भक्त है इसलिए “रुद्राक्ष” पहनते है!
गरज उठे ये गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहाँ सारा, जब गूंजे महादेव का नारा!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Mahadev Pic Shayari
कर्म साफ़ हो तो भोले बाबा
लाखो की भीड़ में भी पहचान लेंगे!
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मै करता जाउंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरू वाला है!
लोग कहते है तुम दुनिया से अलग हो,
हमने कहा हमारी दुनिया ही अलग है,
क्योंकि हम महाकाल के नाम पर जीते है!
उसके होते हुए तू क्यों हुआ परेशान है,
शिव के चरणों में हर समस्या का समाधान है!
अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है!
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
Shayari On Mahadev
अपनी मुश्किलों का ना सबसे जिक्र कर,
मेरे भोलेनाथ कहते है मै बैठा हूँ तू ना फ़िक्र कर!
जिनके रोम रोम में शिव है वही विष पीया करते है,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो शृंगार ही अंगार से किया करते है!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसीलिए मै महादेव के नशे में चूर रहता हूँ!
तेरे चरणों में सारा जीवन बिताना है,
तू कही भी रहे, मर कर मुझे तेरे पास ही तो आना है!
महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मै खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया!
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Mahadev Shayari 2 Line
जो मेरे हिस्से का विष पीता है बारी बारी,
वो है कैलाश का रहने वाला मेरा त्रिनेत्रधारी!
मेरे ऊपर उनकी छत्रछाया है,
जिनके क्रोध से पूरा संसार डगमगाया है!
मुसाफिर हूँ महादेव तेरे प्यार की गलियों का,
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दे!
भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में बसते है चारो धाम,
तुम ही हो उज्जैन की सुबह, तुम ही हो काशी की शाम!
कानो में कुंडल गले में शेषनाग लपेटे है,
मेरे महादेव स्वयं में पूरा ब्रहमांड समेटे है!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Mahadev Parvati Love Shayari
अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है पार्वती शिव नाम के बिना!
शिव का प्यार और पार्वती की मोहब्बत,
एक सदाबहार प्रेम की कहानी बन जाती है!
शिव के संग पार्वती, जैसे चाँद के संग चांदनी,
ये साथ है खुबसूरत, जैसे की नदियों में बहता निर्मल जल!
शिव की तपस्या, पार्वती का त्याग,
इस प्रेम की कहानी सदा याद रहेगी हमें हर दिन और रात!
आज दुनिया करती है जिनका वंदन,
अटूट है शिव पार्वती के प्रेम का बंधन!
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
Mahadev Status Shayari
नहीं पता कौन हूँ मै और कहा मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मंजिल है और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है!
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में कोई दिया ना साथ,
सुलझ गई हर एक समस्या, महाकाल ने जब से पकड़ा हाथ!
आराधना करूँ में तेरी दिन और रात,
क्योंकि, तुही देता है हर जगह मेरा साथ!
सर उठा के चलते है, महादेव की महेरबानी है,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है!
मैंने तेरा नाम ले के ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
Mahadev Shayari Status
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मो में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है!
ना किसी का नाम चलता है ना कोई रिश्वत चलती है,
जब मेरे महादेव की अदालत चलती है!
मेरा एक खवाब पूरा हो जाए, ये जिंदगी तेरे नाम हो जाए,
तेरी पूजा करूंगा इतनी की, शिवभक्त मेरा नाम हो जाए!
उन पैरो को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,
जिनके बलबूते पर अभी तक खडा हूँ!
तेरी चाहत मेरा यकीन गहरी साझेदारी है,
तेरी परीक्षा जारी है फिर भी मेरा भरोसा भारी है!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Mahadev Ki Shayari In Hindi
काश ऐसी कोई राह मिल जाए,
जिस पर चल के महादेव मिल जाए!
महादेव की बनी रहे आप पर छाया, जो पलट दे आपके तक़दीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिले, जो कभी किसी ने नहीं पाया!
मेरे किस्मत की अनहोनी को मेरे महादेव ने टाला है,
महादेव ने मुझे बचपन से ही बड़े प्यार से पाला है!
ना गिन के दिया ना टोल के दिया,
मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया!
जित का तो पता नहीं, पर मेरा शम्भू बैठा है,
हारने तो देगा नहीं!
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
Mahadev Attitude Shayari In Hindi
भोलेनाथ तेरी शरण में, मै बस्ती रहूँ,
तुझे देख देख में हंसती रहू!
हर एक पर तेरी ही छाया है, जिसे कोई ना समझे
वही शिव मया है!
हम भोले के भक्त है, किरदार में हमारे भोलापन है,
ये हम मानते है पर याद ये भी रखना जनाब,
जरुर पड़ने पर तांडव करना भी हम जानते है!
भोले के नाम में डूबे रहना आदत है मेरी,
कोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे,
यही धनदौलत है मेरी!
कहते है लोग की मै बावली हूँ,
उन्हें क्या पता की मै मेरे बाबा महाकाल की लाडली हूँ!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Mahadev Shayari पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Mahadev Shayari in Hindi को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.