Adhuri Mohabbat Shayari

Best Adhuri Mohabbat Shayari | Adhuri Mohabbat

Show Some Love

Adhuri Mohabbat Shayari: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of Adhuri Mohabbat Shayari with images.

हम सबने कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार जरुर किया है. लेकिन सबकी मोहब्बत पूरी नहीं होती. और यह अधूरी महोब्बत पूरी जिंदगी खलती रहती है.

Adhuri Mohabbat Shayari की मदद से आप अपने अधूरे प्यार को याद कर सकते है और हसीं पलो में खो सकते है जिन्हें आपने साथ में बिताया था.

आशा करते है आपको हमारी यह Adhuri Mohabbat Shayari पसंद आए होगी. अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.  hindishayarisites.com से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद.

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi: Expressing The Heartfelt Emotions Of Friendship

Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi

Download Image

जो मेरे हर दुआ में शामिल थी,
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई.

इश्क़ बेशकीमती था,
लोग बाजारू निकले.

किसी की तलाश में मत निकलो,
लोग खो नहीं जाते, बदल जाते है.

ये भी पढ़े: Best 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi Collection

Adhuri Mohabbat Quotes

Adhuri Mohabbat QuotesDownload Image

शायर बनना बहुत आसान है,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए.

ये जो फ़िक्र हो रही है मेरी ,
इसका दाम बोलिए अच्छा,
याद आई है मेरी, तो फिर काम बोलिए.

अपनी मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी,
पास होकर भी दुरी सी लगी,
होठों पे हंसी,आँखों में मज़बूरी सी लगी,
जिंदगी में पहली बार किसी की दोस्ती जरुरी सी लगी.

ये भी पढ़े: 151+ Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Meri Adhuri Mohabbat Status

Meri Adhuri Mohabbat StatusDownload Image

होती है मोहब्बत सिर्फ रूह की आवाज़,
शर्त इतनी है जिस्म से नजर हटानी होगी.

बिना मतलब के कोई आंसू नहीं पोछता,
इसलिए अश्क छुपा कर रखते हैं.

लिपटी रहती है आपकी याद यूं एहसासों से,
जैसे रूह लिपटी रहती है ज़िंदगी भर सांसों से.

ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images

Adhuri Mohabbat

Adhuri MohabbatDownload Image

अधूरी मोहब्बत,
सबसे खुबसूरत होती है.

अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने.

मेरी हर नई रात का,
वही पुराना दुख हो तुम.

ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection

Aadhuri Shayari

Aadhuri ShayariDownload Image

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा.

मुझको मेरे वजूद की कसम,
मैने अगर तुझको,
तुझसे ज्यादा ना चाहा तो कहना.

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से,
जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से,
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.

ये भी पढ़े: Best Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

Adhura Love Shayari

Adhura Love ShayariDownload Image

शायर बना दिया अधूरी मोहब्बत ने,
मोहब्बत अगर पूरी होती तो हम भी एक ग़ज़ल होते.

केसी हे ये महोब्बत तुम्हारी,
महफ़िल में मिले तो अंजाना कह दिया,
ओर एकेले में मिले तो जान कह दिया.

जब तन्हाई ही है मुकद्दर में,
तो किसी के सहारे की ख्वाहिश क्यों करें.

ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul

Adhura Pyaar Shayari

Adhura Pyaar ShayariDownload Image

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए,
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है.

तुझे ना समझ आएगी मुश्किलात गरीबी की,
मैं छोटे घर का बड़ा हूं तु ये बात समझ.

ये दूरिया कहा मायने रखती है इश्क मे जनाब,
लबो पे मुस्कान के लिए उसकी याद ही काफी है.

ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations

Adhura Pyar Shayari

Adhura Pyar Shayari
Download Image

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है.

कोई ख्वाइश तेरी अधूरी न रहे,
चाहे जिसे तू उस से दूरी न रहे,
खुशियों के फूल इतने खिलें तेरे जीवन में,
के हमारी याद भी तेरे लिए ज़रूरी न रहे.

क्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी,
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी.

ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!

Adhura Pyar Shayari in Hindi

Adhura Pyar Shayari in Hindi
Download Image

इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता.

भले ना जताये वो, मेरे अल्फाजो में खुद को ढूंढते हैं,
जब साथ थे, मनाते थे खूब, अब वो ना रूठते हैं.

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं,
मुझे गैर कहने वाले तेरी बात में दम है.

ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

Adhuri Love Story Shayari in Hindi

Adhuri Love Story Shayari in HindiDownload Image

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है.

टूटे हुए कांच सा बिखरना गवारा नहीं था,
इसलिए पत्थर बन गए,
के कोई चाह कर भी चाह ना सके,
ज़माने के लिए जहर बन गए.

हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों की तो बारी ही नहीं आने दी.

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Adhuri Kahani Shayari

Adhuri Kahani ShayariDownload Image

काली रातों को भी रंगीन कहा है मैंने,
तेरी हर बात पे आमीन कहा है मैंने.

उसकी यादें अभी भी आती है,
बुरी आदत आसानी से कहां जाती है.

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

ये भी पढ़े: 100+ Best Good Night Images In Hindi Sending Love and Romantic Wishes

Beinteha Pyar Shayari

Beinteha Pyar ShayariDownload Image

बहुत अजीब हैं हमारी मोहब्बत भी,
ना उस ने क़ैद में रखा , ना हम फ़रार हुए.

कहते हे हाथो कि लकीरे अधूरी हो तो, किस्मत में मोहब्बत नहीं होती,
पर सच तो ये हे कि हाथो में हो कोई प्यारा हाथ,
तो लकीरो कि भी जरुरत नहीं होती.

खता उनकी नहीं थी, हमने ही वहम पाल लिया था,
मोहब्बत हम समझ बैठे, उन्होंने तो सवाल किया था.

ये भी पढ़े: 70+ Reality Gulzar Quotes On Life To Help You Face Each Day With Smile

Beintehaa Mohabbat Shayari

Beintehaa Mohabbat ShayariDownload Image

रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,
रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा.

मेरे अपने शिकवे हैं उसके अलग मसले हैं,
मेरी अपनी दहलीज है उसके अपने दायरे हैं.

आज दिल नहीं है कुछ लिखने को,
आज ऐसा करे की खामोशी को पढ़े.

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

Hamari Adhuri Kahani Shayari

Hamari Adhuri Kahani ShayariDownload Image

गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मुहोब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां.

हर रात मेरी तनहाई पूछा करती हैं,
कहा गई वो पगली सी दीवानी तेरी,
और मैं बस उदास होके यही कह पाता हु,
वो है अधूरी कहानी मेरी.

अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो दो चार गवाह बुला लो,
हम आज, अभी, सबके सामने, ये जिन्दगी तेरे नाम करते है.

ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Love Mohabbat Shayari

Love Mohabbat ShayariDownload Image

टूटे हैं दिल जोड़ने बैठे हैं,
जोड़ के फ़िर से तोड़ने बैठे हैं.

यूँ तो तोहफे बहुत दिए जिंदगी ने,
पर उसने दिया वो भूलाया नहीं गया,
खामोश हो गई जिंदगी इश्क़ में,
मोहब्बत के नाम पर रुलाया नहीं गया.

लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए.

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

Mohabbat Bhari Shayari

Mohabbat Bhari ShayariDownload Image

सब कुछ मिला मुझे,
सब कुछ खो देने के बाद.

गजब की जिन्दगी होती है शायरी लिखना,
खुद के खंजर से, खुद की खुदाई करना.

शायद इसलिए शायरी इतनी ख़ूबसूरत होती है,
कभी सच छुपा लेती है तो कभी शख़्स छुपा लेती है.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Mohabbat Ishq Shayari

Mohabbat Ishq ShayariDownload Image

शायरी हमारा शौक नहीं है ज़नाब,
ये तो मोहब्बत में मिली सजाएं हैं.

उसकी यादें दिल में ही रह गई,
थी शायद कोई मजबूरी,
जो मेरी काहानी फिर अधूरी रह गई.

सच कहा था किसी ने,
अकेला जीना सीख लो,
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है.

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

Mohabbat Ki Shayari

Mohabbat Ki ShayariDownload Image

जो अधूरी रह गयी वो कहानी सोचना,
कभी बैठ के तनहा अपनी बात पुरानी सोचना.

मुझे भूल कर तो देखो,
हर ख़ुशी रूठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-बा-खुद मेरी याद आएगी.

आज कुछ लिख दूं तेरे बारे मे,
मुझे पता है तू रोज ढूंढती है,
खुद को मेरे अल्फाज़ो मैं.

ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes

Mohabbat Shayari

Mohabbat ShayariDownload Image

सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही,
बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही.

तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ,
तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ.

माना की खुद चलकर आये थे हम तेरे दर पे ए मोहब्बत,
पर दर्द, दर्द और सिर्फ दर्द ये कहाँ की मेहमान नवाजी है.

ये भी पढ़े: Sleep Well, Dream Big: Emotional Good Night Shayari For Inspiration

Mohabbat Wali Shayari

Mohabbat Wali ShayariDownload Image

हम ने ही सिखाया था उन्हें बाते करना,
आज उनके पास हमारे लिए ही वक्त नही है

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,
ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी,
की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए.

तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर.

ये भी पढ़े: 145+ Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success

अंत में:

आशा करते है आपको हमारे यह Adhuri Mohabbat Shayari पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

Adhuri Mohabbat Shayari अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *