205+ Success Motivational Shayari In Hindi मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Success Motivational Shayari In Hindi | 205+ सफलता मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Show Some Love

Success Motivational Shayari: तो कैसे है दोस्तों? आशा करते है आप एकदम मस्त और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Success Motivational Shayari In Hindi With Images!

मोटिवेशन का हमारी ज़िन्दगी में बहुत महत्त्व है. जब भी हम लो फिल करते है तब हमें मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. अगर दिन की शुरुआत अच्छे मोटिवेशन से हो तो पूरा दिन अच्छा लगता है.

ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी

महेनत के साथ साथ लगातार अपने आपको मोटिवेट रखना इतना आसन नहीं होता. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Success Motivational Shayari In Hindi!

यह Success Motivational Shayari आपको अपने लक्ष्य की और आहे बढ़ने की प्रेरणा देंगी. आशा है आपको हमारे यह Success Motivational Shayari जरुर पसंद आयेंगे. आपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Success Motivational Shayari पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो, और आपको आपका लक्ष्य जल्द ही मिले. राधे राधे!

ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें

Success Motivational Shayari

Success Motivational ShayariDownload Image

जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!

जिस इंसान की सोच बड़ी होती है
उसी के सफ़र में परेशानियां खड़ी होती है!

सपने उनके सच होते है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफ़र जारी है!

ये भी पढ़े: 81+ Bhagavad Gita Quotes In Hindi | भगवत गीता के अनमोल कोट्स

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On SuccessDownload Image

ज़रा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त, फिर मेरे दिन भी बदल जाएंगे,
जो चार लोग मेरे पीछे बातें करते है वह भी मेरे पीछे चले आएँगे!

तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खीचना पड़ता है,
उसी तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे से लड़ना पड़ता है!

ये दुनिया मतलबी है भाई तुझे कदम-कदम पर टोकेगी,
खुद से कुछ होगा नहीं और तुझे करने से रोकेंगी!

खुद से गिरे थे, खुद से उठेंगे,
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ!

तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की
वो तो खुद ही समझ जाते है उचाई आसमानो की!

ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Student Success Motivational Shayari

Student Success Motivational ShayariDownload Image

हार गया तो क्या हुआ हौसला अभी जरुर है,
सफल होने के लिए असफल होना भी जरुरी है!

हार और जित आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है!

जो मेहनत पे भरोसा करते है,
वो किस्मत की बात कभी नहीं करते!

कोशिश जारी रख जरुर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य रख शीर्ष पर तेरा नाम होगा!

अपने भविष्य के लिए जोशीले और जनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है!

ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में

Motivational Shayari In Hindi For Success

Motivational Shayari In Hindi For SuccessDownload Image

मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख तो यूँ ही फड़फड़ाते  है, हौसलों से उड़ान होती है!

जमी से जुड़कर आसमान की बाते करो
ख़्वाब नहीं हकीकत से मुलाक़ात करो,
तूफ़ान से डरते है बुजदिल यारो,
शेर दिल बन मुसीबत से दो-दो हाथ कर!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलूँ ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहान होता है!

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
माँगने पर नहीं जागने पर मिलती है!

अपनी नजर हमेशा उस चीज़ पर रखो जिसे तुम
पाना चाहते हो उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!

ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स

Success Motivational Shayari In Hindi

Success Motivational Shayari In HindiDownload Image

अगर ख्वाहिश कुछ अलग करने की है तो,
दिल और दिमाग के बिच बगावत लाजमी है!

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्त,
कुदरत चिड़िया को खाना जरुर देता है लेकिन घोसले में नही!

डरते है लोग की मंजिल मिल नहीं पाएगी,
पर समझते नहीं की खोने को रखा क्या है!

चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाउंगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाउंगा!

ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

Hindi Motivational Shayari For Success

Hindi Motivational Shayari For SuccessDownload Image

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नहीं!

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते!

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफ़र जारी है!

मुझे ऊँचाइयों में देखकर हैरान है बहोत लोग,
लेकिन किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे!

सफलता की सबसे ख़ास बात है की,
वो मेहनत करने वालो पर फ़िदा हो जाती है!

ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Motivational Shayari For Success

Motivational Shayari For SuccessDownload Image

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!

अगर आप सोने की तरह चमकाना चाहते है तो पहले
सोने की तरह खुद को आग में जलाना पडेगा!

सपने उनके सच होते है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़न होती है!

तुम फ़िक्र बस चलने की करो, पहुँचने का काम
रास्ते अपने आप कर देंगे!

लोग कहते है औरो पे नजर रखो बहुत आगे जाओगे,
मै कहता हूँ खुद पे नजर रखो सबसे आगे जाओगे!

ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में

Motivational Shayari For Success In Hindi

Motivational Shayari For Success In HindiDownload Image

वक्त हँसता भी है और वक्त रुलाता भी है,
लेकिन वही वक्त है जो सब कुछ सिखाता भी है!

पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकालने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है!

जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयो की वजह
दूसरो को मानते है तब तक आप अपनी समस्याओं
एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते!

सफल होने ले लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत जरुरी है!

जितने ज़िन्दगी में शौक रखोंगे उसे पूरा करते करते
उतनी ज़िन्दगी छोटी लगने लगेगी!

ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Hindi Motivational Shayari On Success

Hindi Motivational Shayari On SuccessDownload Image

स्वयं को ऐसा बनाओ की जंहा से तुम चले जाओ वहां तुम्हे याद करे,
और जहां तुम पहुचने वाले हो वहा तुम्हारा इंतज़ार करे!

ठोकर लगने से सब टूट जाता है अगर एक इंसान का हौसला
ही है जो और मजबूत हो जाता है!

न पूछो की मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्रभर ये मैंने खुद से वादा किया है!

हौसले भी किसी हकिम से कम नही होते,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते है!

वाकिफ कहाँ है ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से!

ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Motivational Shayari Success In Hindi

Motivational Shayari Success In HindiDownload Image

थक गए पैर लेकिन हिम्मत नहीं हारी,
जज्बा है जीने का सफ़र है अभी जारी!

ज़िन्दगी से यही सिखा है मेहनत करो रुकना नहीं,
हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं!

वो फकीरी मिजाज रखते है, वह ठोकरों में ताज रखते है,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वह मुठ्ठी में आज रखते है!

ज़िन्दगी गुजर गयी सबको खुश करने में,
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे, जो अपने थे वो कभी खुश नहीं ही!

जो ना उंचा हो उसे अरमान कहते है, जो ना बदले उसे ईमान कहते है,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाए, पर जो नहीं झुकते उसे इंसान कहते है!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

Success Hindi Motivational Shayari

Success Hindi Motivational ShayariDownload Image

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!

मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो दोस्तों,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है!

मंजिल उन्हें नहीं मिलती जिनके सपने बड़े है,
मंजिल उन्हें मिलेगी जो हर हाल में जिद पर अड़े है!

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं होता,
उसके लिए दिन भर इमानदारी से जीना पड़ता है!

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिल जाए उसे चाहना ख़ुशी है!

ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture

अंत में:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Success Motivational Shayari का आनंद आएगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। यह शायरी आपके जीवन को सही दिशा में ले जाने में मदद कर सकती है। जब भी आपको उदासी और असफलता का सामना करना पड़े, तो इस Success Motivational Shayari को पढ़ना न भूलें।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी की प्रतीक्षा करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Zindagi Ki Sachi Baatein In Hindi को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *