Emotional Heart Touching Shayari: नमस्ते दोस्तों, कैसे हो? आप सब ठीक होंगे। आशा करते हैं, आप सभी खुश और स्वस्थ हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए है Emotional Heart Touching Shayari With Images.
कई बार दिल की बात को बयाँ करने के लिए शब्द नहीं मिलते, सही शब्दों का अगर चयन ना किया जाए तो बात में दम नहीं रहता. इसी कारण आज हम आपके साथ शेर कर रहे है Emotional Heart Touching Shayari in Hindi.
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
शायरी एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपनी बात को आसानी से सही शब्दों में सही व्यक्ति के सामने बयाँ कर सकते है. यह एक सचोट और अच्छा माध्यम माना जाता है.
हमें आशा है की आपको हमारी यह Emotional Heart Touching Shayari जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Emotional Heart Touching Shayari पढ़ने का आनंद ले. धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Emotional Heart Touching Shayari
जाया ना कर अपने अलफ़ाज़ हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है!
नहीं हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
तुम काबिल हो बस मेरी नफ़रत के!
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी!
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Heart Touching Emotional Sad Shayari
तेरे दिल में इस में इस तरह हम समाएंगे,
तेरी सिवा किसी को नहीं अपना बनाएंगे!
न जाने इस दिल को इतना प्यार तुम पर कैसे आया,
तुम्हारे सिवा मेरे इस नादाँ दिल को किसी का चेहरा नहीं भाया!
चाहत इतनी रखो की जी संभल जाए,
और इस कदर भी ना चाहो की दम निकल जाए!
ना करूँ तुझको याद तो खुदकी सांसों में उलझ जाता हूँ मै,
समझ नहीं आता की ज़िन्दगी सांसों से हे या तेरी यादो से!
ये वादा ई हमारा हमें जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही शुरू और तुझसे ही ख़त्म होगी!
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Heart Touching Emotional Shayari
किसी को देख कर धीमे से मुस्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है!
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीरे धीरे!
दुरिया के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी मेरे थे और आज भी मेरे हो!
खुद से प्यार करना सीखो लोगो का क्या है,
आज तुम्हारे है कल किसी और के हो जायेंगे!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Heart Touching Emotional True Love Shayari
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है,
कम्बखत मुठ्ठी में तो है पर काबू में नहीं!
मंजिल मिले न मिले, राहो में है हम कुछ तो बात होगी,
हम इस दुनिया में रहे न रहे, फिर भी हमारी बात होगी!
है जिनके पास अपने तो वो अपनो से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनो को तरसते है!
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,
होश तब आया जब खुद को जरुरत के वक्त अकेला पाया!
ज़िन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है,
संवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Emotional True Love Heart Touch Shayari
दूरियाँ से ही एहसास होता है की,
नज़दीकियाँ कितनी खास होती है!
यकीं मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नहीं,
हजारों दिल टूट जाते है एक दिल की हिफाजत में!
शौक तो नहीं था तब मोहब्बत का हमें,
पर नज़रे तुमसे मिली तो हम भी शौक़ीन हो गये!
देख के हमें वो सर झुकाते है, बुला के महफ़िल में नजर चुराते है,
नफ़रत है हमसे तो भी कोई बात नहीं, मगर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो!
ज़िन्दगी मै दो चीज़ ख़ास है, एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Heart Touching Emotional Friendship Shayari In English
Sukoon Sa Dil Ko Milta Hai Aey Dost,
Tere Dil Me Apne Liye Apnapan Dekh Kar!
Apani Dosti Bhi Ek Apsara Jaisi Hai,
Zindagi Ko Chand Se Jyada Roshan Kar Deti Hai!
Mujhe Apane Doston Ki Sirf Dosti Nahi,
Unki Dushmani Bhi Chahiye!
Jiske Sath Pahle Mulakat Achhi Nahi Hoti,
Unke Sath Dosti Kamal Ki Hoti Hai!
Ye Jo Dosti Ka Rishta Hota Hai Bahut Ajeeb Hota Hai,
Pata Nahi Kyun Wo Ghar Waalon Se Bhi Jyada Kareeb Hota Hai!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
Emotional Heart Touching Shayari In English
Kisi Ki Adat Lagane Me Wakt Nahi Lagtaa,
Magar Use Bhulane Me Poori Zindagi Lag Jaati Hai!
Mai Us Kismet Ka Sabse Pasandeeda Khilouna Hun,
Jo Roz Jodati Hai Mujhey Fir Se Todane Ke Liye!
Ajeeb Zulm Karti Hai Teri Ye Yaadein,
Sochu To Beekhar Jaaun Na Sochu To Kidhar Jaaun!
Ishq Karna Toh Lagata Hai Jaise Mout Se Bhi Badi Saza Hai,
Kya Kisi Se Shikwa Karna Jab Apni Hi Taqdeer Bewafa Ho!
Na Jaane Kitne Salo Ki Duao Ke Baad Paya Tha Use,
Par Usne To Mujhe Bas Do Second Me Thukra Diya!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Heart Touching Emotional Friendship Shayari In Hindi
धीमे कदमो पर यूँ मायूस ना हो दोस्तों,
पहाड़ कभी दौड़ कर नहीं चढ़े जाते!
देखि जो नब्ज मेरी हंस कर बोला वो हाकिम
जा जमा ले महफ़िल पुराने दोस्तों के साथ
तेर मर्ज की दवा वही है!
दोस्त, जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां दिल तो बहुत दुखता है लेकिन चेहरा हसता है!
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता!
तिनका सा मै और बारिश सा तेरा इश्क,
डूबने का डर और डूब जाना ही इश्क!
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Love Emotional Heart Touching Shayari
गिरना अच्छा है औकात का पता लगता है,
हाथ थामे रखने वाले कितने है ये बात पता लगती है!
उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा,
धुल चहरे पर थी और आइना साफ़ करता रहा!
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई मै बैठे रोते है, लोगो ने हमें महफ़िल में हंसते देखा है!
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम,
सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Emotional Heart Touching Sad Shayari
काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे,
बे मौत मर जाऊं उसे भनक तक ना लगे!
बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नहीं!
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहो से गुजरा नहीं जाता,
जहां बैठकर इंतज़ार किया करते थे!
तेरी जुदाई का बदला दूसरो से लेता हूँ,
तू मेरी किस्मत में नहीं ये दिलाशा में खुद को देता हूँ,
इस दिल को चाहने वाले अभी भी हमें मिलते है,
लेकिन अब उन यार की रहो से खुद को मोड़ लेता हूँ!
बीते हुए पल हम वापस ला नहीं सकते,
ये सूखे हुए फुल वापस खिला नहीं करते,
कभी ऐसा लगता है की आप हमें भूल गए है,
पर हमारा दिल कहता है की आप हमें भुला नहीं सकते!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Heart Touching Emotional Love Shayari
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे
मगर सुकून भी उसी की बाँहों में मिलता है!
चले जायेंगे इस दुनिया से एक दिन फिर तुम्हे एहसास होगा की
मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है!
तक़दीर लिखने वाले एक एहसास लिख दे,
मेरे प्यार की तक़दीर में मुस्कान लिख दे,
ना आए ज़िन्दगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे!
यूँ ज़िन्दगी में गम कभी कम नही रहे,
अब से मिले हो तुम वो सारे गम नहीं रहे!
न चाँद की चाहत, न तारो की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Emotional Heart Touching Shayari In Hindi
चलता जाता था में अपने ही ख़याल में,
जाने कैसे फसा तेरे नैनो के जाल में!
जरुरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
क्यूंकि सच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वाले से ही होती है!
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है,
नफ़रत में ही सही पर मुझे सोचती तो है!
क्यों बनू में किसी और की तरह,
ज़माने में जब कोई मुझसा नहीं!
तुम्हारी आँखों की गहराई में खोना चाहता हूँ मै,
भर के बाहों में तुम्हे सोना चाहता हूँ मै!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Heart Touching Emotional Shayari In Hindi On Friendship
इश्क और दोस्ती दोनों ज़िन्दगी के दो जहां है, इश्क मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी, लेकिन दोस्ती के लिए तो इश्क भी कुर्बान है!
मुस्कुराते चहरे की पहचान हो तुम,
ज़िन्दगी में मस्तियों का शैलाब हो तुम,
लोग कहते है दोस्त सच्चे नहीं होते,
उन लोगो के सवाल का जवाब हो तुम!
खुशबु में भी एहसास होता है, प्यार का रिश्ता ख़ास होता है,
हर बात जुबा से कहना मुमकिन नहीं,
इसलिए दोस्ती का दूसरा नाम विश्वास होता है!
आंसूं पोछकर हसना सिखाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना होगा आप जैसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे!
पलको से रास्ते के कांटे हटा देंगे,
फूलो तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Sad Emotional Heart Touching Shayari
वो चाँद था मै उसके पीछे पडा सितारा
उसे पसंद था मुझसे भी कोई बड़ा सितारा!
जो नजर से गुजर जाया करते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयान नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते है!
शायद उम्मीदे ही होती है जीने की वजह,
वरना ख्वाहिशे रखना कोई गुनाह तो नहीं!
तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी,
कुछ इस तरह हम तुम्हे बेगाना कर देंगे!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
अंत में:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Emotional Heart Touching Shayari का आनंद आएगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। यह शायरी आपके जीवन को सही दिशा में ले जाने में मदद कर सकती है। जब भी आपको उदासी और असफलता का सामना करना पड़े, तो इस Emotional Heart Touching Shayari को पढ़ना न भूलें।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Zindagi Ki Sachi Baatein In Hindi को जरूर साझा करें।