Attitude Status In Hindi: कैसे है दोस्तों? प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. आज हम आपके लिए लेकर आए है Attitude Status In Hindi With images का खजाना!
हम सब लोग अपने हिसाब से ज़िन्दगी जीना चाहते है लेकिन कही न कही हमें आसपास के लोगो द्वारा टोका जता है जो खुद कुछ नहीं कर सके वो ही हमें ज्ञान देने आ जाते है. और हम गुस्से से भर जाते है.
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
Attitude Status In Hindi की मदद से आप अपने विचारो को उन लोगो तक पहुचा सकेंगे जो आप को आगे देखना नहीं चाहते और आपसे जलते है. अपना ऐटिटूड बनाके रखना चाहिए नहीं तो इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता!
Attitude Status In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथै जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Attitude Status In Hindi
जिंदगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में रहते है!
सिर्फ उम्र ही छोटी है,
जज्बा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है!
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
कपडे और चहरे अक्सर झूठ बोला करते है,
इंसान की असलियत तो वक्त ही बताता है!
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Attitude Status For Boys In Hindi
खुद को अपनी नजरो में गिराना छोड़ दे,
जो तुझे ना समझे तो उन्हें समझना छोड़ दे!
दुश्मन तो बहुत है पर कहते है ना,
शेर का शिकार कुत्तो से नहीं होता!
सीधा सादा दिखता हूँ, मेरा रोल बदल जाएगा,
जिस दिन में जिद पर आ गया, माहोल बदल जाएगा!
हमारी हस्ती भी कुछ ऐसी है साहेब,
अच्छे लोग आप और बुरे लोग बाप कहते है!
कितने नादान है शहर के जुगनू,
मिलकर कहते है सूरज को उगने नहीं देंगे!
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Attitude Status For Girls In Hindi
चुप रहना ताकत है मेरी, कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी, मजबूरी नहीं!
में कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!
किसी की नजरो में अच्छी हूँ, किसी की नजरो में बुरी हूँ,
जो जेसा है उसकी नज़रों में मै वैसी हूँ!
सबके दिलों में धडकना जरुरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आंखों में खटकने का भी एक अलग मजा है!
सुन छोरे आग लगाना मेरी फितरत में नही,
मेरी सादगी से लोग जले तो मै क्या करू!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Royal Attitude Status In Hindi
अकेला खड़े रहने का सहस रखो,
दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं!
मशहूर होने का शौक नहीं,
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है!
अंजाम चाहे जो भी हो,
पर खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे!
हम बात ख़त्म नहीं करते,
सीधा कहानी ही ख़त्म करते है!
अब किसी के साथ की जरुरत नहीं है मुझे,
मै मानता हूँ, मुझे खुद पर विश्वास है,
मै रहता हूँ शांत स्वभाव से क्योंकि में जानता हूँ मेरा क्रोध विनाश है!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram
ना सजा ना माफ़ी जलने वालो के लिए
अपनी सेल्फी ही काफी है!
मेरे बारे में इतना मत सोचना,
दिल में आती हूँ, समज में नहीं!
मुझसे पंगा ज़रा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि क्यूट हूँ मगर म्यूट नहीं!
लड़की आफत नहीं,
एक आदत की तरह होती है!
देख पगले मै बिंदास सी छोरी हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
Royal Attitude Status In Hindi For Boy
किस्मत जब मेरी बदलने लगी अब,
साला कुछ कुत्तो की जलने लगी!
बहुत कुछ सिखा जाती है ज़िन्दगी,
हँसा के रुला जाती है ज़िन्दगी,
हो सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुत कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है ज़िन्दगी!
शिकारी तो हम भी है मगर हमने
कभी कुत्ते नहीं मारे!
बहोत ख़ास हो तुम ये एहसास दिलाते
दिलाते हम आम हो गए!
उसकी औकात नहीं थी प्यार निभाने की
और बात करती थी ज़िन्दगी साथ निभाने की!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Royal Attitude Status In Hindi For Girl
अजीब सी आदत है अपनी,
नफ़रत हो या मोहब्बत बड़ी सिद्दत से करते है!
मुझे कोई बता सकता है,
“पत्थर डे” कब है? दो चार लोगो का सर फोड़ना है!
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते!
जो एक बार नजरो से उतर जाए,
फर्क नहीं पड़ता वो ज़िंदा रहे या मर जाए!
अक्सर वही ओग उठाते है हम पर उंगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती!
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Whatsapp Status For Girl Attitude In Hindi
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यूँ अपना मुकद्दर ढूंढता है,
ज़रा सिख उस समंदर से, जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है!
ज़िन्दगी जीनी है तो तकलीफ तो होगी ही,
क्योंकि मरने के बाद तो जलने का एहसास भी नहीं होता!
सबके दिलों में धडकना जरुरी नहीं होता साहब,
आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है!
तुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हूँ मै, जलना मुझे आता है!
किसी की नजरो में अच्छी हूँ, किसी की नजरो में बुरी हूँ,
जो जैसा है उसकी नजरो में मै वैसी हूँ!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
FB Status In Hindi Attitude
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा,
पर हर किसी को औकात नहीं वहा रहने की!
इश्क भी भला कभी मरता है,
वो आज भी जिंदा है आधा मुझमे आधा तुजमे!
छीन कर हाथों से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज से बोली,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो!
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भर गया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है!
रब से आपकी ख़ुशी माँगते है, दुआओं में आपकी हसी माँगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आप से उम्रभर की मोहब्बत मांगते है!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Whatsapp Status In Hindi Attitude
जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते है,
और जो शौक हम पालते है वो सब पाल नहीं सकते!
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्यूंकि,
मेरी दुश्मनी का नुकशान तुम सह नहीं पाओगे!
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है!
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की खामोशी भी अखबारों में छप जाए!
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Attitude Boy Status In Hindi
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देते है हजार!
आपकी आँखे वही लोग खोलते है,
जिन पर आप आँखे बंद करके भरोसा करते है!
दिल अपना है तो इसपे हक़ भी मेरा है,
किसी गैर की क्या मजाल जो दिल तोड़ दे मेरा!
कोई नहीं देता बुरे वक्त में साथ,
अच्छा वक्त आने पर हर कोई मिलाता है हाथ!
ज़िन्दगी में एक सबक मिला अकड़ में रहो,
तो लोग औकात में रहते है!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Love Attitude Status In Hindi
हमारी हैसियत का अंदाजा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी की हो जाए!
ज्यादा इंतज़ार करने की आदत नहीं है मुझे,
मोहब्बत है तो पास आओ वरना भाड़ में जाओ!
पहले भी हम थे, कल भी हम ही रहेंगे,
ना हमारी कोई जगह ले सकेगा, ना हम उसे अपनी जगह लेने देंगे!
इश्क करेंगे तो सादगी छोड़ेंगे नहीं,
खुद टूट जायेंगे पर दिल तोड़ेंगे नहीं!
जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझे वो हमदर्द कैसा!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Attitude Status In Hindi 2 Line
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता खुद बनाते है!
हम जैसे ओग कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!
बेशक तू समझदार है पर,
मुझे समझने की जरुरत नहीं है!
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जियेंगे जैसे हम जीना चाहते है!
जमीन पर टिक नहीं सकते और,
बात आसमान की करते है!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Life Attitude Status In Hindi
जो सुधर जाए वो हम नहीं,
और हमें कोई सुधार दे इतना किसी में दम नही!
काबिलियत इतनी बढाओ अपनी की
तुम्हे हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े!
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते है शेर को!
मेहनत करने से तक़दीर बदलती है,
बड़ी बड़ी बात करने से औकात नहीं!
हम किताबो से ज्यादा लोगो को पढ़ते है,
इसलिए भीड़ से हटकर खड़े रहते है!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
2 Line Attitude Status In Hindi
मुझे मेरी औकात मालुम है,
बस आप पानी मत भूलना!
कईयों के दिल में रहते है,
कईयों को समझ से भी बाहर है!
मै लोगो से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजा याद रखता हूँ!
मेरे अन्दर एक ज़माना है, तेरा दीवाना है,
जितना छोड़ जाए, लेकिन फिर तुझे हराना है!
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Best Attitude Status In Hindi
हमें वही चीज़ पसंद आती है,
जो आसानी से नही मिलती!
खुद को वक्त दे रहा हूँ,
ताकि खुद का वक्त बदल सकूँ!
ज़िन्दगी का असली मजा तो तब आता है,
जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे!
रेस वो लोग करते है, जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाड़ी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है!
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
बस रिस्पेक्ट नाम की चीज़ बिच में आ जाती है!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Instagram Status In Hindi Attitude
ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है!
खुद पर जब भरोसा होता है
तब दुसरे भी आपके पीछे चलना शुरू करते है!
ज़िन्दगी की कक्षा में मै पढ़ रहा हूँ,
कुछ कुछ हर दिन सिख रहा हूँ,
खुद को खुद के काबिल बना रहा हूँ!
हम इस दुनिया में मशहूर होने आये है,
मगरूर होने नहीं!
किसी ने सही कहा है जो कुछ नहीं करते,
वो बहुत कुछ कर सकते है!
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
One Line Attitude Status In Hindi
भेजा गरम है, कृपया दूर रहे!
उसकी गाडी बड़ी थी, और मेरी दाढ़ी!
ज़िन्दगी में तजुर्बे उम्र से नहीं, हालातो से आते है!
हम अपनी ज़िन्दगी के हीरो भी है और विलेन भी!
मक्खन लगाने वाले लोग ही अक्सर चुना लगा देते है!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
अंत में:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Attitude Status In Hindi का आनंद आएगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Attitude Status In Hindi को जरूर साझा करें।