Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi

Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi

Show Some Love

Life Depression Sad Shayari:नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? आशा करते है सुखी और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Life Depression Sad Shayari In Hindi With Image!

दोस्तों, जिंदगी में हम कभी कभी उदास हो जाते है, जिसके कारण हम डिप्रेशन का शिकार भी कई बार हो जाते है. जब भी हम विफल होते है तब निराशा के बादल हमारी जिंदगी में छा जाते है.

प्यार में धोखा मिलना, जॉब ना मिलना, रिश्ते खराब होना, पैसे की किल्लत और भी कई कारण हो सकते है डिप्रेशन के. ऐसे में अपने आप को मजबूत रखना बहुत जरुरी है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Life Depression Sad Shayari.

ये भी पढ़े: Dosti Sad Shayari In Hindi | बेस्ट दोस्ती सैड शायरी हिंदी में

अपने आप पर विश्वास रखने से हर् मुश्किल आसन हो जाती है और काम बनने लगते है. हमारे यह Life Depression Sad Shayari In Hindi आपके मेंटल हेल्थ को सुधार ने में जरुर मदद करेंगे.

हमें आशा है की आपको हमारे यह Life Depression Sad Shayari पसंद आयेंगे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Life Depression Sad Shayari पढ़ने का आनंद ले. हमसे जुड़ने किए लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!

ये भी पढ़े: Ignore Shayari In Hindi | 504+ इग्नोर शायरी हिंदी में

Life Depression Sad Shayari

Life Depression Sad ShayariDownload Image

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द ज़रा गहरा है!

ये जिंदगी है साहब, उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे,
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे!

बहुत तकलीफ होती है जब समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ न समझे!

जाहिर की जाये तो दर्द कैसा,
ख़ामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा!

जिंदगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है!

ये भी पढ़े: Attitude Status in Hindi | 1000+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में

Depression Quotes In Hindi

Depression Quotes In HindiDownload Image

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगी नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं!

जब कोई नहीं था खुद ने ही खुद को सहलाया बस यूँ समझ लो,
अधियारों ने ही उजियारा फैलाया!

दर्द के फूल भी खिलते है बिखर जाते है,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है!

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मै कैसे पूछूं तक़दीर से मेरा कसूर क्या है!

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड़ दिए!

ये भी पढ़े: 205+ Success Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Depression Shayari

Depression ShayariDownload Image

कुछ दिन मेरी जिंदगी तुम गुजार के देखो,
अगर तुम जी गए तो मुझे मार देना!

काश कोई मिले इस तरह की जुदा न हो,
वो समझे मेरे मिजाज को और कभी खफा न हो!

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहूँ उसने मोहब्बत में रुलाया बहुत है!

जो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते!

नींद भी नीलाम हो जाती है दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नहीं!

ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें

Depression Shayari Hindi

Depression Shayari HindiDownload Image

थोड़ा तो तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी,
मेहमानों से ऐसा बर्ताव कौन करता है?

हमें बाते समझाने को पूरी दुनिया बैठी है,
बस जरुरत है तो हमारी बातें समझने की!

हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले है!

वो किताबो में लिखा नहीं था,
जो सबक जिंदगी ने सिखाया मुजको!

अजीब तमाशा है मिटटी के बने लोगो का यारो,
बेवफाई करो तो रोते है, और वफ़ा करो तो रुलाते है!

ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Depression Moodoff Quotes

Depression Moodoff QuotesDownload Image

जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत जरुरी है,
जिससे दिल का हाल बताने के लिए लफ्जों की जरुरत ना पड़े!

इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है!

अकेले ही गुजरती है जिंदगी,
लोग तो केवल तसल्ली देते है, साथ नहीं!

आंसू  का कोई वजन नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!

सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर,
तुमने तो इतना भी नहीं पूछ की तुम खामोश क्यों हो!

ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में

Depression Shayari In Hindi

Depression Shayari In HindiDownload Image

वफाएं मेरी उसके लिए फ़िज़ूल थी,
मैंने चाहा उसे ताउम्र शायद यही मेरी भूल थी!

लोग कितने बदलने लग जाते है,
ज़रा सा वक्त बिताने के लिए इश्क भी कर लेते है!

बड़ा मिश्किल है उसे शख्स को मानना
जो रूठा भी न हो और बात भी न करे!

चहरे तो मिल जाएंगे हम से भी खुबसूरत पर,
जब दिल की बात आएगी तो तुम हार जाओगे!

मै रो दूँ अगर तुम्हारे सामने तो तुम समझ जाना
मेरी बर्दास्त की वो आखरी हद थी!

ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स

Feeling Depressed Shayari

Feeling Depressed ShayariDownload Image

अजीब सा दर्द उठा है उन दिनों यारों
न बताऊँ तो पागल, बताऊँ तो जूठ!

सुबह तो सबकी हसीन होती है, शामे अक्सर उदास होती है,
बात अकेलेपन की नहीं होती, बस साथ किसी की याद होती है!

पुरे की ख्वाहिश में यह इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है की आधा चाँद भी खुबसूरत होता है!

टूटने का मतलब ख़त्म होना नहीं होता, कभी कभी
टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत भी होती है!

वक्त की एक अजीब आफत है, वो जैसा भी हो गुजर जाता है,
किसी के साथ भी और किसी के बाद भी!

ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Shayari On Depression

Shayari On DepressionDownload Image

बहुत हु उंचा कलाकार हूँ मै जिंदगी के रंगमंच का साहब,
मजाल है देखने वालो को मेरा दर्द दिख जाए!

यही तो खासियत है जिंदगी की
कर्ज वह भी चुकाने पड़ते है, जो कभी लिए ही नहीं!

जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
आधी कर्ज में तो आधी फर्ज में निभानी है!

जरुरी नहीं की काम से ही इंसान थक जाए,
कुछ ख्यालो का बोझ भी इंसान को थका देता है!

कौन कहता है की इश्वर नजर नहीं आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है जब कोई नजर नहीं आता!

ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी

Depression Hindi Quotes

Depression Hindi QuotesDownload Image

खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नीव के पत्थर कभी बोला नहीं करते!

घंटो सोने से कभी डिप्रेशन कम नही होगा,
बल्कि हिम्मत बरकरार रखकर डिप्रेशन कम होगा!

जिस पर जहर भी असर नहीं करता है,
उसे अकेलापन तन्हाई से मार देता है!

जब मनुष्य बार बार हार का सामना करने लगता है तो
वह अक्सर डिप्रेशन में रहने लगता है!

दिल अधूरी कहानियों का अंजाम ढूंढ रहा है,
कोरा पन्ना है उस पे किसी का नाम ढूंढ रहा है!

ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में

Depression Status In Hindi

Depression Status In HindiDownload Image

जिंदगी से यह सबब सिखा है,
जितना इंसानों से दूर रहोगे उतना ही खुश रहोगे!

लगता है कोई जख्म गहरा है
सबको हँसाने वाला चेहरा क्यूँ उदास बैठा है!

बदला नहीं हूँ मै, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया हूँ अपनो की मेहरबानी है!

ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से मै यूँ ही उदास हूँ!

यह मत कहना की तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा मैंने,
खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा मैंने!

ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Depression Status Hindi

Depression Status HindiDownload Image

बहुत कम लोग है जो मेरे दिल को भाते है,
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते है!

कभी किसी को आजमाया ही नहीं,
जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं,
कभी किसी को मेरी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं!

मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है,
क्योंकि मै भी उन किस्सों में से एक हूँ!

खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगे,
अब कसी शख्स को इस दिल के करीब ना लाएंगे!

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है छोड़ दी दुनियादारी हमने,
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!

ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Depression Thoughts In Hindi

Depression Thoughts In HindiDownload Image

जिंदगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है!

जज्बात तेरी मोहब्बत के जब ले लेते है मुझे आगोश में,
तब नहीं रहता हूँ मै अपने होश में!

मेरे पलको में भरे आंसूं उन्हें पानी सा लगता है,
हमारा टूट कर चाहना उन्हें नादानी सा लगता है!

गुस्सा हमें ऊर्जा से भर देता है, गुस्से का उलटा अवसाद है,
जब गुस्सा अंदर की और मूड जाता है, तो वह अवसाद बन जाता है!

समय है गुजर जाएगा, मन है बदल जाएगा,
अवसाद टिक कर नहीं रहता कभी, एक पड़ाव है ढल जाएगा!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

Life Problem Shayari

Life Problem ShayariDwonload Image

जिंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!

जिंदगी इतना भी मत सिखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे!

अक्सर अपनो की ख़ुशी के बदले,
ख़्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है!

इस दुनिया में खुद की मर्जी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनो को अर्जी देनी पड़ती है!

दरबदर भटक रहे है,
कुछ यूँ अपनी जिंदगी को ढूंढ रहे है!

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Tension Quotes In Hindi

Tension Quotes In HindiDownload Image

टेंशन मत लो हर समस्या का समाधान है,
जो इंसान से नहीं होता है उसके लिए भगवान है!

टेंशन की इतनी आदत हो गई है की कभी टेंशन ना हो तो टेंशन
हो जाती है की सब कुछ इतना अच्छा कैसे चल रहा है!

टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन को बर्बाद कर देता है,
लेकिन लिमिट में करो तो लाइफ बना देता है!

चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता,
बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता!

जो इमानदारी से जीने का दम रखते है,
वो अपने जिंदगी में टेंशन कम रखते है!

ये भी पढ़े: 211+ Best Love Failure Quotes with Images 2023

Tension Thought In Hindi

Tension Thought In HindiDownload Image

कोई कितनी भी कोशिश कर ले पर दिखाई नहीं देता है,
किसी के दिल पर लगे घाव, और जिंदगी में मौजूद तनाव!

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लबो पे मुस्कान है,
क्यूंकि जब हर हाल में जीना ही है तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुकशान है!

कौन यहाँ हकीकत सबको बताता है,
यहाँ बेवजह का तनाव सबको सताता है!

जब दिमाग, दिल को देता है दबाव,
तभी जिंदगी में उत्पन्न होता है तनाव!

चिंता और तनाव में इंसान तभी होता है,
जब वो खुद के लिए कम और दूसरो के लिए ज्यादा जीता है!

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी

अंत में:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Life Depression Sad Shayari In Hindi का आनंद आएगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।  आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी की प्रतीक्षा करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Life Depression Sad Shayari In Hindi को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *