Ignore Shayari: हेल्लो दोस्तों, कैसे है? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Ignore Shayari In Hindi With Images!
जब भी कोई हमें इग्नोर करता है तब हमें बहुत दर्द होता है. जिसे हम चाहते है अगर वो ही आपको इग्नोर करने लगे तो दिल टूट जाता है. लोगो का काम निकल जाने पर इग्नोर करना शुरू कर देते है.
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
ऐसे में आप के दिल को काफी ठेस पहुँचती है ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिए ही आज हम आपके लिए लेकर आए है Ignore Shayari. अगर आप को भी कोई इग्नोर कर रहा है तो हमारी यह Ignore Shayari In Hindi को उन लोगो के साथ जरुर शेयर करे.
आशा करते है आपको यह Ignore Shayari In Hindi पसंद आयेंगे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Ignore Shayari अपने दोस्तों और इग्नोर करने वाले के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Attitude Status in Hindi | 1000+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
Ignore Shayari
नजरअंदाज ही करना चाहते हो तो हम हट जाते है नजर से,
एक दिन इन्ही नजरो से ढूंढोंगे जब हम नजर नहीं आएँगे!
कितने अंदाज से किया उसने नजरअंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे!
जायज है तेरा हमको नजर अंदाज करना भी,
अब जरुरत भी कहाँ रह गई तुम को हमारी!
जिंदगी आसान नहीं होती है, इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ को नजरअंदाज करके, कुछ को बर्दास्त करके!
एक अदा से शुरू, एक अंदाज पे ख़त्म होती है,
नजर से शुरू हुई महोब्बत, नजरअंदाज पे ख़त्म होती है!
ये भी पढ़े: 205+ Success Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Ignore Shayari In Hindi
दर्द हमें सबसे ज्यादा तब होता है,
जब वो हमें नजरअंदाज करते है!
अपनी ज़िन्दगी के सलीके को कुछ यूँ मोड़ दो,
जो आपको नजरअंदाज करे उसे नजर आना ही छोड़ा दो!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है, आँखें हसती है और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी, हमसफ़र उनका कोई और होता है!
अर्ज किया है, दर्द में भी जीना सिख गए है हम,
एक बेवफा से इश्क कर गए है हम!
जब लोगो का मन आपसे भर जाता है,
तो उनका इग्नोर करना चालु हो जाता है!
ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी
Attitude Ignore Shayari
जब किसी से आप बार बार इग्नोर महसूस करे,
तो उस रिश्ते को ख़त्म करना ही बेहतर है!
कोशिश इतनी है की कोई खफा ना हो हमसे,
बाकी नजरअंदाज करने वालो से हम नज़रे भी नहीं मिलाते!
उसका मुझे यूँ हर पल नजरअंदाज करना लाजमी है,
उसके लिए खुद को नजरअंदाज करना भी मैंने ही तो शुरू किया था!
मेरी कोई बात बुरी लग जाए तो नाराज हो जाना,
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना!
उदासी जो तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,
की कितना दर्द होता है किसी के नजरअंदाज करने से!
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Ignore Shayari Hindi
दुःख तब होता है जब आप किसी के लिए खुद को बदल लेते है
और फिर भी आपको नजरअंदाज किया जाता है!
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन आपकी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी!
तकलीफ ये नही की उन्हें अजीज कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गए!
आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो,
बस इतना याद रखो वक्त सबका आता है!
तेरी बेरुखी का एक दिन ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे याद करते करते!
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Ignore Sad Shayari
मैंने सब कुछ नजरअंदाज किया है,
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते!
ये जिस्म की मोहब्बत है साहब,
यहाँ सच्चे दिल को नजरअंदाज कर जूठे चहरे को प्यार मिलता है!
जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से,
उसे क्या फर्क पडेगा मेरे होने ना होने से!
होश नहीं मुझे की में क्या कर रहा हूँ,
बस यह समझ आ रहा है मुझे की मै धीरे धीरे मर रहा हूँ!
आप चाहते हो की आप को कोई नजरअंदाज न करे तो,
महेनत करो और नाम कमाओ!
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Ignore Karne Wali Shayari
इग्नोर तुम हमको करो, यह आपका तरिका है,
हम फिर भी तुम्हे याद करें हमारा सलीका है!
खुशियों में साथ और गम में किनारा कर दिया,
जब बात आई साथ निभाने की उन्होंने हमें इग्नोर कर दिया!
जब मिलो किसी से तो ज़रा दुरी बना के मिलो,
बहुत तडपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले!
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी अपनी वजह है,
उसे बेवफा समझा जाए. इससे बेहतर है, उसकी मजबूरी को समजा जाए!
दाद देते है तुम्हारे नजरअंदाज करने के हुनर को,
जिसने भी सिखाया वो उस्ताद कमाल का होगा!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Jab Koi Aapko Ignore Kare Shayari
वो आज करते है नजरअंदाज तो बुरा क्या मानु मै,
टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी!
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे,
जिसके अटेंशन के लिए आप हमेशा उसका वेट करते हो!
हर बार जब आप मुझे अनदेखा करते है,
तो मुझे आपके साथ बिताये हुए हर पल पर पछतावा होता है!
इश्क में कभी भी तुम उस्ताद ना हो पाए,
मुझे तो देखा मगर मेरा दर्द ना देख पाए!
मिलती है तुम्हे गर ख़ुशी मुझे इग्नोर कर के,
खुश और हो लिया करो, कुछ और कर के!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Sad Ignore Shayari
तेरी बेरुखी का एक दिन ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते!
नफ़रत हो गई है खुद से जबसे तुझसे मोहब्बत की है,
नजरअंदाज तुम करते हो हमें, और सजा हमने खुद को दी है!
मुझे मार जाता है नजरअंदाज करना तेरा,
बाकी तेरी हर अदा पर प्यार बहोत आता है!
तरस गए जिसे एक निगाह देखने को,
वही हमें नजरअंदाज करने लगे है!
ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी उन्हें हमें यूँ धोखा देते,
पर दिल ने उसे अनदेखा कर रहा चल छोड़ एक मौका देदे!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Ignore Karna Shayari
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते है,
सामने से दिल पर खंजर क्यों नहीं मारते!
कितने अंदाज से किया उसने नजरअंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे!
कोशिश जारी थी नज़रे मिलाने की,
और उन्हें इग्नोर करना बेहतर समझा!
मुद्दत से जिसने दिल पे मेरे राज किया है,
आज उसी ने मुझे नजरअंदाज किया है!
हमें इग्नोर करके उसने हम से हमारा हाल पूछा,
दिल ने दाद दी दिल से कहा वाह जनाब क्या सवाल पूछा!
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Ignore Attitude Shayari
मै प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ,
वरना इग्नोर करने में मैंने पीएचडी कर रखी है!
इश्क की नासमझी में हम अपना सबकुछ गवां बैठे,
उन्हें खिलौने की जरुरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे!
इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती है,
अगर नजरअंदाज बर्दास्त की जाए!
हजारो चहेरो में तुम दिल को अच्छे लगे,
वरना न चाहत की कमी थी न चाहने वाले की!
हम तुम्हे मुफ्त में जो मिले है,
कदर ना करना हक़ है तुम्हारा!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Ignore Sad Shayari In Hindi
ना जाने क्यों वो अब हमें इतना नजरअंदाज करने लगे है,
लगता है शायद वो अब किसी और से प्यार करने लगे है!
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो जो तुम्हारी परवाह करते है,
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो जो तुम्हे नजरअंदाज करते है!
वो बाज नहीं आते मुझे नजरअंदाज करने से ,
लगता है उन्हें सुकून चाहिए और वो मिलेगा मेरे मरने से!
क्या हो गया है तुम्हे सोते क्यूँ नहीं?
अब तो वो भी हो गए है किसी और के,
तुम भी किसी और के होते क्यूँ नहीं?
नफ़रत हो गई है खुद से जबसे तुझसे मोहब्बत की है,
नजरअंदाज तुम करते हो हमें और सजा हमने खुद को दी है!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Ignore Shayari In Hindi 2 Lines
कभी कभी इंसान ज्यादा इग्नोर करने से उसे खो देता है,
जो उनके लिए बेहद स्पेशियल होते है!
नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम मुझे इग्नोर करते हो,
हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई तुम कही और भरते हो!
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते है,
क्यों नहीं सामने से दिल पर खंजर मारते है!
दूरियाँ भी क्या करा देती है,
अपनो को पराया बना देती है!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Ignore Wali Shayari
जहां प्यार और अपनापन नहीं होता,
ऐसे रिश्तो को इग्नोर करना ही अच्छा है!
कभी कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
की वो आपके बिना ही रहना सिख जाए,
क्योंकि जब आप किसी को इग्नोर करते है,
आँखे ही नहीं दिल भी रोता है!
खामियां मेरी शख्सीयत में शायद रही है बेहिसाब,
वरना यूँ ही मेरी खुशियाँ नहीं करता वो नजरअंदाज!
ऐसा नहीं है की मै अब उन्हें और नहीं चाहता,
अब उनका हमें यूँ अनदेखा करना हम से और देखा नहीं जाता!
कोई आपको अब भी इग्नोर करे तो,
बहोत खामोशी के साथ उसकी लाइफ से दूर हो जाना!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Message Ignore Shayari
ये जो अकड है तुम्हारी हमें अनदेखा करने की,
ये तब कहाँ चली जाती है जब तुम्हे मेरी जरुरत पड़ती है!
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करे,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करे!
वो आज भी करती है इग्नोर तो बुरा क्यों मानु?
टूट कर चाहने वालो को रुलाना रिवाज है इस दुनिया का!
जब कोई नजर में रखकर भी नजरअंदाज करे,
तो समझिये की उसकी नजर आप पर ही है!
जब आपको हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहे
तब आपकी आगे बढ़ने की हिम्मत टूट जाती है!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Shayari Ignore
अगर है जिद जाने की तो सोचते क्या है,
अब तेरा मुझे से वास्ता ही क्या है!
लगे रहते है फोन में वो कहाँ हमारी सुनते है,
हमारी बातों से ज्यादा सुकून अब वो हाथ में पकडे फोन में ढूँढते है!
इश्क के दर्द की कोई दवा नहीं होती,
कोई इग्नोर करे तो टशन हवा नहीं होती!
तुम्हारी याद ऐसे महफूज़ है मेरे दिल में,
जैसे किसी गरीब ने रकम राखी हो तिजोरी में!
इश्क के समंदर में उनसे गहरा उतरा नहीं जाता,
वो दिल तक आ जाते है उनसे ठहरा नहीं जाता!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Ignore Love Shayari
दिल में बहुत दर्द है लेकिन रोना नहीं,
यह वक्त है मजबूत बनाने का इसे खोना नहीं!
ये जिस्म की मोहब्बत है जनाब,
यहाँ सच्चे दिल को नजरअंदाज कर जूठे चहरे को प्यार मिलता है!
हमने चरागों को नजरअंदाज किया अपनो की ख़ुशी के लिए,
उसने हमें ही ठुकरा दिया गैरो की हसीं के लिए!
दिल लगाकर यूँ नजरंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर!
आप अगर किसी को ज्यादा भाव देते है तो,
वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari Status In Hindi | बदमाशी शायरी
Love Ignore Shayari
साँसों का टूट जाना तो आम बात है,
मौत तो तब आती है जब अपने बदल जाते है!
नजरअंदाज कर दिया करो उन्हें,
जो सिर्फ दर्द देना जानते हो तुम्हे!
जहां प्यार और अपनापन नहीं होता,
ऐसे रिश्तो को इग्नोर करना ही अच्छा है!
मोहब्बत जता के यूँ अब इग्नोर ना कर,
हो गयी गुस्ताखी हमसे तो माफ़ कर!
कुछ लोग दुश्मनों से नफ़रत का अंदाज रखते है,
जो बुध्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Friend Ignore Shayari
अगर कोई नजरअंदाज करे उसके बाद उसे
नजरअंदाज करने का मजा ही अलग होता है!
कमबख्त इस दिल को उसी लड़की से
प्यार होता है जो नजरअंदाज करती है!
कभी उसको नजरअंदाज ना करो जो आपकी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन आपको एहसास होगा की पत्थर जमा करते करते
आपने हीरा गावां दिया!
अगर कोई इग्नोर करे तो परेशान मत होना,
लोग अक्सर अपनी औकात से बाहर की चीजों को इग्नोर करते है!
नजरअंदाज करने की वजह क्या है बता भी दो,
मै वही हूँ जिसे तुम दुनिया से बेहतर बताती थी!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Ignorance Shayari
जो जुकने को मजबूर करे उसके सामने कभी ना जुकना,
मोहब्बत आदत की हकदार है जिल्लत की नहीं!
तेरे नजरअंदाज करने के अंदाज से हम अच्छी तरह वाकिफ है,
बस कभी मै कायल था इनका आज उनसे मेरा दिल घायल है!
नादान था इश्क मेरा जो हर बार तुझे माँगता रहा,
लेकिन तू सौदागर की तरह मुझे नजरअंदाज करता रहा!
नजरअंदाज करना आपको गुस्ताखी थी हमारी,
खोना नहीं था आपको मगर ये हरकत थी हमारी!
दिल के तार छेडकर यूँ नजरअंदाज कर जाना,
कहाँ से सिखा आपने ये पलभर में गैर हो जाना!
ये भी पढ़े: 200+ Cute Girl Pic For DP | बेस्ट क्यूट गर्ल्स फोटोस
अंत में:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Ignore Shayari In Hindi का आनंद आएगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Ignore Shayari In Hindi को जरूर साझा करें।