Dosti Sad Shayari: दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा है बढ़िया और स्वस्थ होंगे. आज हम आपके लिए लेकर आए है Dosti Sad Shayari In Hindi With Images!
दोस्ती हम सबके लिए बेहद जरुरी होती है. अच्छे हो या बुरे दोस्त दोस्त होते है. दोस्त भाई से भी बढ़कर होते है. अच्छे दोस्त आपके साथ जिंदगी के साथ रहते है और बुरे या अच्छे वक्त में आपके साथ रहते है.
दोस्तों के साथ आप अपनी जिंदगी के बेहद हसीन पल जी सकते है. लेकिन कभी कभी हम दोस्ती निभा नहीं सकते या फिर कुछ गलतफहमी के कारण दोस्ती में दरार आ जाती है.
ये भी पढ़े: Ignore Shayari In Hindi | 504+ इग्नोर शायरी हिंदी में
Dosti Sad Shayari In Hindi आपको दोस्तों की अहमियत दर्शाती है. कैसे एक दोस्त आप के जीवन में उपयोगी है यह बताती है. दोस्त को कभी खोना नहीं चाहिए. दोस्तों के बिना जिंदगी वीरान लगने लगती है.
आशा है आपको हमारी यह Dosti Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने जिगरी दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Dosti Sad Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Brother Shayari | भाई पर शायरी हिंदी में
Dosti Sad Shayari
जो दोस्त पहले मिलने का बहाना ढूँढते थे,
आज ना मिलने के लिए बहाने बनाते है!
अगर की है दोस्ती तो उसे निभाना भी पड़ता है,
दाग ना लगे ताकि दोस्ती पर, कभी कभी खुद को गिराना भी पड़ता है!
मुस्कुराते चहरे पर भी तू गम पहचान गया,
ऐ दोस्त, तू मुझे इतना कैसे जान गया!
मांग लेते अगर मिल जाती अगले जन्म में यारी तुम्हारी,
दोस्त नहीं बनाते, बनाते तुम्हे अपना भाई जो बनके रहता हमारी परछाई!
बचपन के दिन भी क्या खूब थे, न दोस्ती का मतलब पता था,
न मतलब की दोस्ती थी!
ये भी पढ़े: Attitude Status in Hindi | 1000+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
Dosti Sad Shayari In Hindi
जिंदगी में कोई पल बेशक ख़ुशी का ना हो,
पर ऐ खुदा मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो!
क्या ही कहूँ अब मै अपने उस दोस्त के बारे में,
उसकी तो यादे भी मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती है!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!
जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तों बीन में क्या दौलत हूँ!
अनुभव कहता है की एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है!
ये भी पढ़े: 205+ Success Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Dosti Sad Shayari In Hindi 2 Line
अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए!
बहुत खूब निभाई लकीरों ने जिम्मेदारी,
तभी तो कराई तेरे जैसे दोस्त से यारी!
हमारी दोस्ती एक दूजे से पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल भी अधूरी है!
दो उंगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की खूबसूरती कहलाती है!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे!
ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी
Sad Shayari Dosti Ke Liye
तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तुम्हारे ही खयालो में,
और तुम्हे सोकर भी हमारा ख्वाब ना आया!
साथ रहते यूँ ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है,
कल क्या पता वक्त कहाँ ले के जाएगा!
सबने कहाँ दोस्ती एक दर्द है, हमने कहा कुबूल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी कुबूल है!
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
की जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हसती आँखों से आंसूं निकल आयेंगे!
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का!
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
Dosti Shayari Sad In Hindi
में अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता,
मोहब्बत में भी करती हूँ मगर चर्चा नहीं करती!
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर!
दोस्तों के बिना जिंदगी वीरान होती है,
अकेले हर राह मेरी सुनसान होती है,
सच्चे दोस्ती का होना भी जरुरी है यहाँ,
क्योंकि दोस्ती से हर मुश्किल आसान होती है!
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज हमें अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते!
दोस्ती फिलिंग है सच्ची बेकार थोड़ी है,
जो फट से बदल जाए ये सरकार थोड़ी है!
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Dosti Ki Sad Shayari
दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया,
जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया!
जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त,
मिल जाए तो खुश रहना न मिले तो डूब के मर जाना!
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते चाहे लाख दुरी होने पर,
यहाँ लोगो के भगवान बदल जाते है, एक मुराद ना पूरी होने पर!
तुफानो की दुश्मनी से ना बचते तो खैर थी,
साहिल पर दोस्तों के भरम ने डुबो दिया!
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया!
ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में
Sad Shayari Dosti In Hindi
दोस्ती के धोके से क्या शिकायत करे,
किस्मत को ही दोष देना है वो हमें भूलते रहे!
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी की नजरो में न किसी के कदमो में!
खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बखत ये दोस्त कभी बुढ्ढा नहीं होने देते!
ना कोई Ex है, ना कोई Next है, जिंदगी जीता हूँ शान से,
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है!
यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाए तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती ज़रा सी नादान होती है!
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Sad Shayari Dosti Pe
एक सच्चा दोस्त वो होता है जो तब चलकर आपके पास आए,
जब सारी दुनिया आपको अकेला छोड़ कर चली जाए!
हाथ लगी थी ख़ुशी को एक अलफ़ाज़ में लिखने की,
लोग किताब ढूँढते रह ऐ हमने दोस्त लिख दिया!
वक्त की यारी तो हरकोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले!
एक नज्म उन यारो के लिए जिनसे हमने यारी की,
जीवन का हर ज्ञान मिला और आगे जीने की तैयारी की!
हर दुरी मिटानी पड़ती है हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है आजकल,
खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Sad Dosti Shayari Hindi
मुझे पता है मोहब्बत में क्या गुजरती है,
इसलिए तुमसे इश्क नहीं दोस्ती करूंगा!
जिंदगी में पैसे तो इतने ज्यादा नहीं कमाए मैंने लेकिन,
दोस्त ऐसे बनाए है की करोडो में भी उनकी किंमत नहीं लगा सकते!
हर गलती पर टोकता है वो, सच्चा दोस्त है,
जनाब इसलिए गलत राह पर जाने से रोकता है वो!
जीवन में भले ही कोई शिजुका न हो,
पर डोरेमोन जैसा एक दोस्त जरुर होना चाहिए!
मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है,
जिगर होना चाहिए दोस्ती के लिए!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Very Sad Dosti Shayari In Hindi
ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता!
पानी के बिना नदी बेकार है, और अतिथि की बिना आँगन बेकार है,
प्रेम ना हो तो सगे संबंधी बेकार है,
और जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार है!
लकीरे तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!
ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देना,
साथ देने वाले मेरे दोस्त बिछड़ने लगे है!
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना,
मै रहूँ ना रहूँ मेरे दोस्तों को सलामत रखना!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Dosti Shayari In Hindi Sad Image
हर वक्त मिलती रहती है, मुझे अनजानी सी सजा.
मै कैसे पुछू तक़दीर से की मेरा कसूर क्या है!
किसी ने फुल से पूछा की जब तुम्हे तोडा गया तो
तुम्हे दर्द नहीं हुआ, फुल ने जवाब दिया तोड़ने वाला
इतना खुश था की मे अपना दर्द भी भूल गया!
इश्क और दोस्ती दोनों जिंदगी के दो जहां है, इश्क मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी जिंदगी, लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क भी कुर्बान है!
बड़ा अजीब होता है, जब कोई दूर होता है,
रात भर जगाती है उसकी यादें बहुत सताती है!
बेशक यारियां भुलाई नहीं जाती,
उन कीमती लम्हों की याद दिलाई नहीं जाती,
हर पल साथ देते है सच्चे यार,
मतलब के लिए दोस्ती बनाई नहीं जाती!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
Sad Dosti Judai Shayari
जुदाई की आग में इस तरह झुलस गए,
जैसे टहनियों से टूटकर हर पत्ते बिखर गए!
हर दोस्त की दोस्ती जरुरी होती है,
उसके बिना जिंदगी जैसे अधूरी होती है,
अगर तोड़ भी दे वो रिश्ता अपना तो,
उसके पीछे उसकी कोई मजबूरी होती है!
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिस्ता है,
दोस्ती सच्ची प्रीत है जिदाई जिसकी रीत है,
जुदा होक भी ना भूले यही दोस्ती की जित है!
दोस्त कभी अपने दोस्त की सच्चाई का इम्तेहान ना लेना,
क्या पता उस वक्त वो मजबूर हो और तुम एक अच्छा दोस्त खो दो!
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Sad Dosti Shayari With Images
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों,
के दिल में यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता!
कमजोर है वह शख्स जो दोस्त न बना सके,
उससे भी कमजोर है वह शख्स जो बने हुए दोस्त को गवां दे!
वक्त बदला लोग बदले,
नहीं बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त!
कुछ लोग बिना रिश्ते के रिश्ते निभाते है,
शायद वह लोग ही दोस्त कहलाते है!
हम बाकी सब रिश्तो के साथ पैदा होते है,
लेकिन दोस्ती ऐसा रिश्ता है जो हम खुद बनाते है!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Hindi Shayari Dosti Love Sad
इश्वर जिन्हें खून के रिश्तो में बांधना
भूल जाता है उन्हें दोस्त बना देता है!
जो आसानी से मिले वो है धोखा, जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार और जो, नसीब से मिले वो है दोस्त!
खुदा अगर दोस्ती का रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता की अजनबी लोग
अपनो से भी प्यारे हो सकते है!
दोस्ती रूह से जुदा हुआ रिश्ता है जनाब,
मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती!
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है की दोस्ती कभी बड़ी
नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते है!
ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram
Dosti Breakup Sad Shayari In Hindi
छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते है तेरी किस्मत क्या चीज़ है!
अहसास बहुत होगा जब छोड़ के जायेंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आंसूं नहीं आयेंगे,
जब साथ ना दे कोई तो आवाज हमें देना,
आसमा पर भी होंगे तो लौट आएँगे!
अगर वह खुश है देखकर आंसूं मेरी आँखों में,
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे,
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,
लेकिन उस की तरफ नजर उठाना छोड़ देंगे!
क्या थी मजबूरी तेरी, जो रास्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले, क्यों इतनी सी बात छुपा ली तूने!
तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे,
देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
अंत में:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस Dosti Sad Shayari In Hindi का आनंद आएगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके टिप्पणी की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Dosti Sad Shayari In Hindi को जरूर साझा करें।