Maa Shayari In Hindi 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Maa Shayari In Hindi | 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Show Some Love

Maa Shayari In Hindi: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है स्वस्थ और सुखी होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Maa Shayari In Hindi With Images.

“माँ” का कोई पर्याय नहीं है. माँ के बिना पूरा संसार अधूरा है. सबसे ज्यादा अगर हमें कोई प्यार कर सकता है तो वो माँ ही है. माँ कभी थकती नहीं, ना ही नाराज होती है. अपने बच्चो के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहती है.

दोस्तों माँ के बारे में जितना लिखा या कहा जाए उतना कम है. क्योंकि माँ का प्यार ही अनमोल होता है. आज हम यहाँ आपके लिए लेकर आए है Maa Shayari In Hidndi जिसकी मदद से आप अपनी माँ को याद कर सकेंगे और उन्हें कितना प्यार करते है वो बता सकेंगे!

ये भी पढ़े: Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi

इस संसार में माँ बाप ही सब कुछ होते है, कभी उन्हें दुखी नहीं करना चाहिए. जब वे चले जाते है तब बहुत दुःख होता है. इसलिए अपने माँ बाप की जमकर सेवा करे और हमेशा खुश रखे.

आशा करते है आपको हमारी यह Maa Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों, फेमेली मेंबर और अपनी माँ के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Maa Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. भगवान आपके माँ बाप को लम्बी उम्र दे और हमेशा खुश रखे यही प्राथना करते है!  आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Dosti Sad Shayari In Hindi | बेस्ट दोस्ती सैड शायरी हिंदी में

Maa Shayari

Maa ShayariDownload Image

लबो पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जी हमसे कभी खफा नहीं होती!

होगा कोई जिसे सारा जहां चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!

हर पल जुबां पे तेरे दुआओं के बोल है,
मेरी माँ तू मेरी लिए सबसे अनमोल है!

शब्द अलग अलग है पर अर्थ दोनों का एक है,
माँ है या भगवान् बात तो एक है!

जिसके होने से मै खुद को मुक्कमल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!

ये भी पढ़े: Ignore Shayari In Hindi | 504+ इग्नोर शायरी हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari

Maa Ke Liye ShayariDownload Image

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ है जो बिन बोले सब समझ जाती है!

जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ!

माँगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरो में ही तो वो जन्नत होती है!

चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!

पहाडो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर कें,
एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Brother Shayari | भाई पर शायरी हिंदी में

Maa Shayari In Hindi

Maa Shayari In HindiDownload Image

दवा जब असर ना करे, तो नज़रे उतारती है,
माँ है जनाब, ये हार कहाँ मानती है!

माँ तो सिर्फ माँ ही होती है, जो हर हाल में
पहचान लेती है की आँख सोने से लाल हुई है या रोने से!

जब जब कागज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारो धाम!

घुटने से रेंगते रेंगते जब पैरो पर खडा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया!

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है!

ये भी पढ़े: Attitude Status in Hindi | 1000+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में

Maa Baap Emotional Shayari

Maa Baap Emotional ShayariDownload Image

किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा,
काबुल उसका हुआ, जिसने माँ बाप के अपने पास रखा!

मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है,
बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है,
होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है,
ऐसी सिर्फ और सिर्फ माँ होती है!

जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती!

चाहे लाख करो तुम पूजा तीर्थ करो हजार,
अगर माँ-बाप को ठुकराया तो सब ही है बेकार!

घेर लेने मुझे जब भी बलाए आ गई,
ढाल बनकर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई!

ये भी पढ़े: 205+ Success Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Maa Par Shayari

Maa Par ShayariDownload Image

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है!

माँग लूँ यह दुआ की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले!

जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो!

हजारो गम हो फिर भी मै ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हसती है मेरी माँ तो मै हर गम भूल जाता हूँ!

ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी

Beti Maa Shayari

Beti Maa ShayariDownload Image

मै खुद पर गुरुर क्यों न करूँ, मेरी माँ जो कहती है की,
बेटी तू हजारो मै नहीं बल्कि दुनिया में एक है!

गम हो या ख़ुशी झट-पट दौड़ चली आएगी,
बेटियाँ सिर्फ आँगन छोड़ेगी पर रिश्ते ता उम्र निभाएंगी!

माँ की परछाई और पिता का ख़्वाब हो तुम,
कांटो के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम!

सारी किताबे बेटी को वह समझ नहीं दे पाती,
जो एक माँ अपनी बेटी को देती है!

दिल से दिल तक जुड़ा है माँ-बेटी का रिश्ता,
एक दुसरे दर्द को बिना बोले समझ जाती है यह है माँ-बेटी का रिश्ता!

ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें

Maa Baap Shayari

Maa Baap ShayariDownload Image

न अपनो से खुलता है न ही गैरो से खुलता है,
ये जन्नत का दरवाजा है माँ के पैरो से खुलता है!

ज़माना जाली है जनाब, हर तरफ मतलब के सलाम मिलेंगे,
और किसी का कितना ही कर लेना, आखिर में माँ-बाप ही काम आयेंगे!

माता-पिता वो हस्ती है जिसके पसीने की एक बूंद
का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती!

माँ-बाप का दिल जीता लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे!

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिताजी को मैंने कभी रोते नहीं देखा!

ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी

Maa Papa Shayari

Maa Papa ShayariDownload Image

दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा है,
बिना माँ बाप के सारा जीवन फीका है!

अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो माँ है,
परंतु आँखों में प्रेम न जाताते हुए भी जो प्रेम करे वो पिता है!

माँ से बड़ा हमदर्द और पापा से बड़ा,
हमसफ़र कोई और नही होता!

इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी!

माँ बाप के हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पाँव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी!

ये भी पढ़े: 142+ Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में

Maa Ki Shayari

Maa Ki ShayariDownload Image

किस भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता!

माँ जब से मेरी तेरी संग यह दुरी हो गई,
जिंदगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गई,
आज पूरी तो हो गई हर ख्वाहिश मेरी,
मगर तेरे बिना जिंदगी अधूरी हो गई!

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में माँ का होना जरुरी है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है!

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आंसू अपने हसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको!

ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स

Maa Ke Upar Shayari

Maa Ke Upar ShayariDownload Image

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता!

किसी को घर मिला, तो किसी को हिस्से में दौलत आई,
मै मेरी माँ का लाडला था, इसलिए मेरे हिस्से में माँ आई!

मै भूल जाता हूँ सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है!

मांग लूँ ये दुआ की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोदी मिले फिर वही माँ मिले!

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ!

ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी

Maa Pe Shayari

Maa Pe ShayariDownload Image

चाहते हो जिंदगी को अगर आसान बनाना,
दिन में एक बार सही माँ को जरुर हँसाना!

माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था, हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पड़ती कांटो की आदत हमें,
माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है!

जिसने तुम्हे जन्म दिया तुम्हारे अनजाने चहरे को पहचान दी,
तुम्हारे होठो पे मुस्कान दी उसे छोड़कर
तुम पत्थर में भगवान ढूँढते हो!

ऊपर जिसका नाम नहीं उसे आसमा कहते है,
इस जहा में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है!

तेरी ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते परे मेरे लिए तो है तू भगवान्!

ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी

Dard Maa Shayari

Dard Maa ShayariDownload Image

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए!

आज खूबसूरती की सीमा देखि,
जब मै ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखि!

लफ्ज़ अलग है, जज्बात वही है,
माँ कहूँ या दुनिया, बात वही है!

हर दर्द को मैंने उन्हें सहते देखा है,
मैंने अपनी माँ के रूप में रब को देखा है!

हर माँ की ममता में इतनी ताकत है की
वो पागल भी हो जाए तो औलाद याद रहती है!

ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

Maa Shayari 2 Lines

Maa Shayari 2 LinesDownload Image

मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपटू की बच्चा हो जाऊं!

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे है कितने,
भला कैसे कह दूँ की माँ अनपढ़ है मेरी!

ऐ तस्वीर, थोड़ी डांट फटकार लगा देगी क्या?
माँ याद आ रही है, लोरी सूना देगी क्या?

हाँ ठीक है, बस इतने पे कहाँ मानती है माँ,
धड़कने उसी की है इसलिए सब जानती है माँ!

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़, दुसरे से रोटी खाई है!

ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Maa Ke Liye Shayari In Hindi

Maa Ke Liye Shayari In HindiDownload Image

जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है!

दुनिया में बहुत ही सूरत देखि,
माँ जैसी कही नहीं मूरत देखि!

माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है!

माँ की मोहब्बत में पूरा जग समाया है,
आज माँ के आशीर्वाद से ही उसका बेटा हर जगह छाया है!

भटकती हुई राहों की ढोल था मै जब माँ के चरणों को
छुआ तो चमकता हुआ सितारा बन गया!

ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में

Love Maa Baap Shayari

Love Maa Baap ShayariDownload Image

माँ के आँचल में कड़ी धुप में भी मुझे मिली छाव,
पिता का हाथ पकड़कर ही चलना सीखे है मेरे पाँव!

माँ बाप उमर से नहीं फिकर से
बूढ़े होते है, कड़वा है मगर सच है!

माता पिता के लिए बेटी सबसे कीमती होती है,
क्योंकि बेटी ही माता पिता की असली संपति होती है!

लाख मजबूरी हो अपने माँ बाप का साथ कभी मत छोड़ना,
अगर धरती पे स्वर्ग देखना हो तो अपने माँ बाप का कभी दिल मत तोड़ना!

माँ की दुआए और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

Maa Papa Shayari In Hindi

Maa Papa Shayari In HindiDownload Image

बच्चे की गलती पर बच्चे को डांट कर जो दिल ही
दिल में जलती रहती है वो माँ ही होती है!

रुलाना हर किसी को आता है, हँसाना हर किसी को आता है,
रुला के जो मन ले वो पापा, रुला के जो खुद रो पड़े वो माँ!

इतनी रहमत करना ये खुदा,
कभी ना करना मेरी माँ से जुदा!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे माता पिता की बदौलत है!

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते है!

जिंदगी में दो लोगो का ख्याल रखना बहुत जरुरी है,
पिता जिसने तुम्हारी जित के लिए सब कुछ हारा हो और,
दूसरा माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!

ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी

Maa Par Shayari In Hindi

Maa Par Shayari In HindiDownload Image

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!

वो जमी मेरा वो ही आसमान है, वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों में जाऊं उसे कही छोड़ के, माँ के कदमो में सारा जहाँ है!

हर गली, हर शहर, हर देश, विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कही नहीं देखा!

तेरे दामन में सितारे है तो होंगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी!

हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है, पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ और सिर्फ माँ होती है!

ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी

Miss You Maa Shayari

Miss You Maa ShayariDownload Image

जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है,
माँ तेरी कसम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है!

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए!

तेरी कमी का अंदाज कुछ ऐसा है जैसी जिंदगी के हर लम्हे में
तेरी ही आवाज है, आँखों में आसूं, दिल में दर्द लेकर,
माँ तुझसे जुदा होकर अब कैसे रहू में यहाँ!

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं रहता,
धोका भले ही दे दे ये दुनिया,
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता!

मेरी जित पर मेरी माँ को नाज होता था, मेरी माँ ही थी
जिसके पास मेरे हार के जख्म का इलाज होता था!

ये भी पढ़े: DP For Instagram | 201+ New Profile Picture For Instagram

Maa Baap Shayari In Hindi

Maa Baap Shayari In HindiDownload Image

दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा है,
बिना माँ बाप के सारा जीवन फीका है!

जब मेरे सर पर हाथ रख से तो मुझे हिम्मत बढ़ जाती है,
माँ बाप के पैरो में ही मुझे जन्नत मिल जाती है!

आपको कोई जरुरत नहीं है किसी पूजा पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ बाप की!

रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए
दिल से दुआ कौन करेगा, क्योंकि माँ की दुआ
वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है!

अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो माँ है,
परंतु आँखों में प्रेम न जताते हुए भी जो प्रेम करे वो पिता है!

ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari 2 Line

Maa Ke Liye Shayari 2 LineDownload Image

माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है,
में बड़ा कितना भी हूँ पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ!

जीवन के हर रिश्ते में कुछ मिलावट होती है,
कच्चे रंगों में भी सजावट होती है,
विना कलम के लिखावट नहीं होती,
माँ के प्यार में कभी गिरावट नहीं होती!

माँ का कर्ज ऐसा है की जिसे मै कभी अदा कर नहीं सकता,
ये वो कर्ज है जिसे मै तो क्या खुदा भी अदा कर नहीं सकता!

क्या सीरत क्या सूरत है वो तो ममता की मूरत है,
पाँव छुएँ और काम हो, माँ खुद मै शुभ मुहर्त!

तूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए

अंत में:

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Maa Shayari In Hindi पसंद आई होंगी.  इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट की प्रतीक्षा करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Maa Shayari In Hindi को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *