Kismat Shayari In Hindi 200+ किस्मत शायरी हिंदी में

Kismat Shayari In Hindi | 200+ किस्मत शायरी हिंदी में

Show Some Love

Kismat Shayari: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान से प्राथना है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Kismat Shayari In Hindi With Images.

हर किसी की किस्मत अगल होती है. एक ही दिन एक ही समय पर पैदा हुए इंसान की किस्मत अलग होती है. कोई किसी की किस्मत को नहीं चुरा सकता. आपकी किस्मत में जो होंगा वो आपको मिलकर ही रहंगे.

आप किसी की किस्मत से कुछ भी छीन नहीं सकते. चाहे कुछ भी हो अगर किस्मत अच्छी है तो आपको वो सब मिल सकता है जो आप चाहते है. वैसे ही अगर आपकी किस्मत बुरी हो या फिर नसीब साथ ना दे रहा हो तो आप चाहे जो कुछ कर लो आप सफल नहीं हो सकते!

ये भी पढ़े: Maa Shayari In Hindi | 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Kismat Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी किस्मत के दरवाजे खोल सकते है अपनी किस्मत के बारे में जान सकते है. महेनत और किस्मत साथ मिलकर आपको सफल बनाने के सयोंग बना सकती है!

आशा करते है आपको यह Kismat Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Kismat Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. भगवान से प्राथना करते है की आपकी किस्मत आपका जरुर साथ दे. आपका दिन शुभ हो! राधे राधे!

ये भी पढ़े: Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi

Kismat Shayari

Kismat ShayariDownload Image

मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मै उसके फैसले से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही!

किस्मत को बेकार बोलने वालो कभी कभी गरीब
के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है?

जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये,
जो खो गया उसे किस्मत का फैसला कहिये!

तलब ऐसी है की सांसों में बसा लूँ तुम्हे,
और किस्मत ऐसी है की देखने को मोहताज है तम्हे!

Oldlotterysambad

तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं!

ये भी पढ़े: Dosti Sad Shayari In Hindi | बेस्ट दोस्ती सैड शायरी हिंदी में

Bad Kismat Shayari

Bad Kismat ShayariDownload Image

भाग्य बदलने चला किस्मत पर अपनी रो दिया,
लकीरों में था जो उसके उसने वो भी खो दिया!

खुद में ही उलझी हुई है जो मुझे क्या सुलझाएगी,
भला हाथों की चाँद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगी!

किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह, ख़्वाब छोडो, हकीकत से आँख मिलाओ!

जो किस्मत में होंगा वो खुद चलकर आएगा,
जो नही होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा!

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया!

ये भी पढ़े: Ignore Shayari In Hindi | 504+ इग्नोर शायरी हिंदी में

Kismat Zindagi Dard Shayari

Kismat Zindagi Dard ShayariDownload Image

जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछालेगा,
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना!

एक बात तो पक्की है, जिनके दिल बहुत अच्छे होते है,
अक्सर किस्मत उनकी ही बहुत खराब होती है!

मेरा हिस्सा भी मेरे हिस्से में नहीं आता,
अब इसके सिवाय और क्या ही कहूँ, की किस्मत ख़राब है!

देखो तो यारो कैसी बदकिस्मती हमने पाई है,
हर बेवफा लड़की मेरे नसीब में ही आई है!

इल्म हो गया मेरी अहमियत खो गई है,
जागी थी जो फिर से वो किस्मत अब सो गई है!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Brother Shayari | भाई पर शायरी हिंदी में

Kismat Shayari In Hindi

Kismat Shayari In HindiDownload Image

किस्मत को मत देखो इस नजर से,
ये वो बेवफा है, जो लौट के आएगी!

जब किसी से मिलना किस्मत में लिखा होता है,
तो अजनबी इन्सान भी हमें अपना लगने लगता है!

जिनका मिलना किस्मत में नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है!

किस्मत अपनी अपनी है किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले किसी को मोती साथ मिले!

रास्ते मुश्किल है पर हम मंजिल जरुर पाएंगे,
ये जो किस्मत अकड कर बैठी है, इसे भी जरुर हरायेंगे!

ये भी पढ़े: Attitude Status in Hindi | 1000+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में

Kismat Kharab Shayari

Kismat Kharab ShayariDownload Image

कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है, जो किस्मत बदल देते है!

नसीन के खेल को भी अजीब तरह से खेला है हमने,
जो ना थे नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे!

खूबसूरती का कोई फायदा नहीं अगर नसीब अच्छे न हो
तो दिलों के बादशाह अक्सर फ़क़ीर होते है!

जब जिंदगी और किसमत इतनी खराब हो,
फिर क्यों ना आँखों में आंसूं और हाथो में शराब हो!

वो मुझे किस्मत से मिली थी,
और मेरी तो किस्मत ही खराब थी!

ये भी पढ़े: 205+ Success Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Kismat Shayari 2 Lines In Hindi

Kismat Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

किस्मत और हालात दोनों जब साथ ना दे,
तब उनकी भी सुननी पड़ती है, जिनकी कोई औकात ना हो!

पता नहीं मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज़ अधूरी छोड़ रखी है!

किस्मत में रातो की नींद है तो क्या हुआ,
जब मौत आएगी तो जी भर के सो लेंगे!

किस्मत से टकराने का जिंदगी में मजा है,
यही ये मुझे जितने नहीं देती और मै हार मानने वाला नहीं!

भाग्य बदलने चला किस्मत पर अपनी रो दिया,
लकीरों में था जो उसके उसने वो भी खो दिया!

ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी

Kismat Sad Shayari

Kismat Sad ShayariDownload Image

वक्त सिखा देता है इंसान को फलसफा जिंदगी का,
फिर तो नसीब क्या, लकीर क्या, और तक़दीर क्या!

यूँ ही नहीं होती हाथों की लकीरों के आगे उंगलिया,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है!

बहुत खुबसूरत है आँखे तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिए ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी!

बहुत खुशकिस्मत है वो लोग यकीन मानो,
जो माँगते भी नहीं, रोते भी नहीं, और मोहब्बत पा लेते है!

मेरी किस्मत की लकीरों का तुम ताज बन जाओ,
कल की बात छोड़ तुम मेरे आज बन जाओ!

ये भी पढ़े: 81+ Bhagavad Gita Quotes In Hindi | भगवत गीता के अनमोल कोट्स

Kismat Ki Shayari

Kismat Ki ShayariDownload Image

रेस वो लोग करते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाड़ी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है!

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है की किस्मत दगा कर गई!

बदलता नहीं ये किस्मत कैसी है इसकी फितरत,
सोचता हूँ खरीद लूँ पर लेता नहीं ये रिश्वत!

हाथों की लकीरों में मत ढूंढ तू किस्मत,
कठिनाइयों में ही रखनी होती है हिम्मत!

खरीद सकते तो उन्हें अपनी जिंदगी बेचकर खरीद लाते,
पर अफसोस कुछ लोग किंमत से नहीं किस्मत से मिलते है!

ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी

Kismat Naseeb Zindagi Shayari

Kismat Naseeb Zindagi ShayariDownload Image

किसी को प्यार करना, और उसी के प्यार को पाना,
ये किसी किस्मत वाले की किस्मत में ही होता है!

मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा फायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फ़ायदा हो!

मेरी चाहत को मेरे हालात के ताराजू से कभी मत तोलना,
मैंने वो जख्म भी सहे है जो मेरी किस्मत में नही थे!

जब किस्मत और हालात खिलाफ हो,
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है!

किस्मत की लकीरों में तुम लिखे हो या नहीं पता नहीं,
पर हाथो की लकीरों पे तुम्हे हर रोज लिखता हूँ!

ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी

Kismat Par Shayari

Kismat Par ShayariDownload Image

मै किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
वो रोज जोडती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए!

किस्मत पर क्यों यकीन करे,
जब लोग बदल सकते है तो किस्मत का क्या है?

हमने जिंदगी में ज्यादा लड़ी है जंग,
खराब किस्मत संवरने के बाद लोग रह गए दंग!

किस्मत के भरोसे बैठ जाने से किस्मत सोयी ही रहती है,
हिम्मत कर खड़े होने पर भाग्य भी खडा हो उठाता है!

कभी भी अपनी हाथो की लकीरों से मत उलझना,
महेनत से किसमत का लिखा भी जरुर बदलता है!

ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी

Kismat Mehnat Shayari

Kismat Mehnat ShayariDownload Image

मेरी बेपनाह मोहब्बत का नजराना हो तुम,
मेरी चमकी हुई किस्मत का खजाना हो तुम!

अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब,
जब जान से प्यारे लोग बदल गए तो किसमत भी एक दिन बदल जाएगी!

रोज वो ख़्वाब में आते है गले मिलने को,
मै जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी!

जिंदगी है कट जाएगी,
किस्मत है, किसी दिन पलट जाएगी!

तुमसे दूर रहने की हिम्मत नहीं मेरी,
हर दम तेरे पास रहूँ ऐसी किस्मत कहाँ है मेरी!

ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस

Kismat Shayari Hindi

Kismat Shayari HindiDownload Image

सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे!

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही!

हुनर सड़को पर तमाशा करता है,
और किस्मत महलों में राज करती है!

बड़ी गहराई से चाह है तुझे, बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे, किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!

काश मेरी किस्मत कोरे कागज़ जैसी होती,
जिस पर मै रोज खुद लिख पाता!

ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Kharab Kismat Shayari

Kharab Kismat ShayariDownload Image

बिकने वाले और भी है जाओ खरीद लो,
हम किंमत से नहीं किस्मत से मिला करते है!

किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी रब ने,
बस वही पन्ना गुम था जिसमे उसका जिक्र था!

इसी में इश्क की किस्मत बदल भी सकती थी,
जब वक्त बीत गया मुझ को आजमाने में!

खुश किस्मत होते है वो जो तलाश बनते है किसकी,
वरना पसंद तो कोई भी किसी को भी कर लेता है!

किस्मत की एक आदत है की वो पलटती जरुर है,
और जब पलटती है तब सब पलटकर रख देती है!

ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023

Kismat Kharab Shayari In Hindi

Kismat Kharab Shayari In HindiDownload Image

हर दर्द की दवा है इस ज़माने में साहब,
बस किसी के पास किंमत नहीं और किसी के पास किस्मत नहीं!

कितने मजबूर है हम प्यार के हाथो,
न तुझे पाने की औकात, न तुझे भुलाने का हौसला!

मै शिकायते भी किससे करूँ सब किस्मतों की बात है,
तेरी सोच में भी नही हूँ मै, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है!

इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी क्यों ना हो,
उसकी कुछ ख्वाहिशे अधूरी रह ही जाती है!

किस्मत की लकीरों ने छोड़ा है ऐसे मंजर पर,
की ना दुआ काम आ रही है ना दवा काम आ रही है!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में

Kismat Taqdeer Shayari

Kismat Taqdeer ShayariDownload Image

हँस हँस के जवाँ दिल के हम क्यों न चुने टूकडे,
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता!

तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गई,
कांच सी टूटी किस्मत मेरी हीरो का नूर हो गई!

मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया,
एक वो दुर क्या गया, हर सपना टूटता चला गया!

तक़दीर ने क्या खूब खेल खेला है, मेरे दिल पे तेरा नाम,
और जिंदगी किसी और के नाम लिखी है!

कभी मै अपनी हाथों की लकीरों से नहीं उलझा,
मुझे मालुम है किस्मत का लिखा भी बदलता है!

ये भी पढ़े: 428+Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी, कोट्स

Kismat Shayari Sad

Kismat Shayari SadDownload Image

मैंने किस्मत पर भरोसा करना छोड़ दिया था,
पर तुझे पाया तो किस्मत अच्छी लगने लगी है!

तुमसे दूर रहने की हिम्मत नहीं मेरी, हरदम तेर पार रहूँ,
ऐसी किस्मत कहाँ है मेरी!

मेरा कसूर नहीं ये मेरी किस्मत का कसूर है,
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ
वो ही दूर हो जाता है!

मै तो चलता रहा ताउम्र मंजिल की तलाश में,
पर कम्बखत मेरी किस्मत ही नहीं चली!

मै इतना बुरा तो नहीं जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है, बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ!

ये भी पढ़े: 501+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi

अंत में:

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Kismat Shayari In Hindi पसंद आई होंगी.  इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट की प्रतीक्षा करेंगे।

कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना Infofamouspeople न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes  और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।

आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Kismat Shayari In Hindi  को जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *