Interesting Facts about Google: दोस्तों, गूगल को कौन नहीं जानता. हम सबके “गुरु” गूगल सब की जेब में है, यानी की हमारे मोबाइल में. जब भी कोई बात समज में ना आये तो गूगल भैया की मदद अनिवार्य हो जाती है.
हर छोटे बड़े काम में गूगल का हम हररोज भरपूर प्रयोग करते है. आज यानी 27 सितम्बर को गूगल का हेप्पी वाला बर्थडे मनाया जा रहा है. क्या आपको पता है गूगल की शुरुआत कैसे हुई थी? किसने की थी और क्यों की थी?
गूगल की शुरुआत:
पूरी दुनिया को अपनी उंगली पर नचाने वाले गूगल का आज 25वा जन्मदिन है. गूगल ख़ास “डूडल” बनाकर इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा है. इस डूडल में आप G25gle लिखा देख सकते है.
सन 1998 में गूगल किस शुरुआत हुई, इस 25 सालो में गूगल का नाम हर एक इन्सान के दिलो दिमाग पे छाया हुआ है. कोई भी काम हम गूगल को पूछे बिना नहीं करते या यूँ कहे की कर ही नहीं सकते!
कैसे नाम मिला गूगल?
अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर सन 1998 में गूगल की शुरुआत की थी. पर शायद आपको पता नहीं होगा की गूगल सर्च एंजिन की शुरूआती नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था. लेकिन जब कंपनी को रजिस्टर करवाने की बात आई उस समय दोनों ने गूगल नाम डिसाईट किया.
गूगल का क्या मतलब होता है?
GOOGOL का एक गाणितिक शब्द है जिसका मतलब होता है 1 और 00 यानी 100. लेकिन कंपनी रजिस्टर करते समय गलती से GOOGOL की जगह GOOGLE हो गया. गूगल शब्द बेहद आसन था जिसके चलते लोगो की जुबां पर चढ़ गया और फेमस हो गया.
आज के समय में गूगल इतना पोपुलर है की लोग कुछ भी सर्च करने के लिए कह देते है की “गूगल कर लो”. इस बात से पता चलता है की गूगल कितना फेमस है. गूगल के बिना हम अपने छोटे छोटे काम भी नहीं कर सकते.
कुछ भी खोज करने के लिए “गुरु” के पास जाना ही पड़ता है और “गुरु” आपको कभी भी निराश नहीं करते. जो मांगोगे वो मिलेगा. आज हमारे “गुरु” यानी गूगल के 25 साल पुरे हुए है इस मौके पर हम सब गूगल को हेप्पी बर्थडे कहते है! और धन्यवाद करते है हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए!
4 सितंबर को शुरू हुआ फिर बर्थडे 27 सितंबर को क्यों?
वैसे तो गूगल की शुरुआत 4 सितम्बर को हुई थी लेकिन फिर भी गूगल अपना बर्थडे 27 सितम्बर को मनाता है. शुरुआत के कुछ साल कंपनी ने 4 सितम्बर को ही अपने बर्थडे मनाना चालू रखा था.
लेकिन कुछ साल बाद कंपनी ने सर्च पेज रेकोर्ड जोड़ने के बाद से 27 सितम्बर को अपना जन्मदिन मानना शुरू किया. तब से हर साल 27 सितंबर को ही गूगल अपना ऑफिशियल बर्थडे मनाता है.
आज कल हम गूगल की दूसरी सर्विसिस का भी भरपूर प्रयोग करते है. जैसे Gmail दुनिया कीसबसे बड़ी ईमेल कंपनी है. जिसका हम हर दिन प्रयोग करते है. इसके अलावा YouTube दुनिया का सबसे बड़ा विडिओ स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म है.
इसके अलावा गूगल मेप, एंड्राइड और गूगल बार्ड (AI) भी गूगल का ही हिस्सा है. आशा करते है भविष्य में गूगल इसे ही हमें ज्ञान देता रहे और आगे बढ़ता रहे! जय हिन्द!
ये भी पढ़े:
अंकिता लोखंडे के बाद बिग बोस 17 में रिया चक्रवर्ती की हुई एंट्री!
एटली से नाराज है नयनतारा, बोलीवुड में काम ना करने का लिया फैसला! फेंस का फूटा पडा गुस्सा!
विश्वकर्मा योजना: इतने कम व्याज में ३ लाख तक का लोन देगी सरकार! जाने अभी!