Credit: ittsmenikk

Heading 3

अंकिता लोखंडे के बाद बिग बोस १७ में रिया चक्रवर्ती की हुई एंट्री!

Image: Internet

बिग बोस १७ शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं है. सलमान खान के इस विवादित शो में इसबार कपल वर्सेस सिंगल का थीम होने वाला है.

Image: Internet

मेकर्स के तरफ से कई चर्चित कपल और सिंगल लोगो को शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है.

Image: Internet

टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके हसबंड विक्की जैन को भी बिग बोस के तरफ से संपर्क किया गया है.

Image: Internet

और बताया जा रहा है की दोनों शो में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गए है.

Image: Internet

इसी बिच खबर है की बिग बोस के मेकर्स के तरफ से रिया चक्रवर्ती से भी संपर्क किया गया है.

Image: Internet

वैसे इसपर रिया और बिग बोस के मेकर्स के तरफ से कोई ऑफिशियल बयाँ नहीं आया है.

Image: Internet

आपलोगों को पता होगा की अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती दोनों का दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से रिश्ता था.

Image: Internet

सुशांत के मौत के वक्त अंकिता और रिया के बिच कंट्रोवर्सी भी हुई थी. शायद दोनों को एकसाथ शो में लाकर बिग बोस के मेकर्स कंट्रोवर्सी करवाना चाहते है.

Image: Internet

क्योंकि बिग बोस का दूसरा नाम ही कंट्रोवर्सी है. कंट्रोवर्सी के बिना बिग बोस चल ही नहीं सकता.

Image: Internet

एटली से नाराज है नयनतारा, बोलीवुड में काम ना करने का लिया फैसला! फेंस का फूटा पडा गुस्सा!

NEXT

Find Out More