Flipkart Big Billion Days Sale 2023: अगर आप भी ऑनलाइन शौपिंग करने के शौकीन है तो अपना Wishlist तैयार कर कीजिए क्योंकि Flipkart पे आने वाला है Flipkart Big Billion Days Sale 2023 जिसमे आपको मिलाने वाला है तगड़ा डिस्काउंट.
फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी इ-कोमर्स कंपनी है. यहाँ आपको हर चीज़ काफी किफायती दामो में गारंटी वारंटी के साथ मिल जाती है इसलिए हर ऑनलाइन शौपिंग लवर इस महासेल का साल भर इंतज़ार करता है.
हर साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन कंपनी Filpkart अपने कस्टमर के लिए लेकर आने वाली है Flipkart Big Billion Days Sale 2023 जिसका आप सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
Flipkart के इस मेगा सेल के लिए अपनी Microsite भी तैयार कर ली है. हर साल लाखो कस्टमर इस सेल का इंतज़ार करते है क्योंकि Billion Days Sale में सभी चीज़े काफी किफायती दाम में मिल जाती है. चाहे वो फ्रिज हो, या फिर टीवी या मोबाइल ही क्यों ना हो.
आज हम आपको बताने जा रहे है की Flipkart Big Billion Days Sale 2023 में इलेक्ट्रोनिक्स से लेकर होम डेकोर तक किन चीजों पर कितना डिस्काउंट मिलेगा.
किन चीजों पर कितना डिस्काउंट?
Flipkart के मुताबिक़ अगर आप इलेक्ट्रोनिक्स और एसेसरीज जैसी आइटम खरीदना चाहते है तो यहाँ आपको 50% से 80% तक का डिस्काउंट मिलने वाला है. वही अगर आप टीवी या होम अप्लाइंसिस खरीदना चाहते है तो इस पर आपको 80% तक डिस्काउंट का लाभ मिलने वाला है.
फैशन से जुडी चीजों पर 60-90%, ब्यूटी और स्पॉट्स पर 60-80% तक की छुट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा होम डेकोर पर आपको 80% तक का ऑफ़ आपको इस महासेल में मिलने वाला है.
अगर फर्नीचर की बात करे तो हर प्रोडक्ट्स पर आपको 85% तक की छुट मिल सकती है. वही फ्लिपकार्ट ओरिजिनल्स पर यह छुट 60% तक हो सकती है.
खबरों के मुताबिक़ इस महासेल में 6 नए स्मार्ट फोन को लोंच किया जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी आप को हर खरीदी पर नो कोस्ट EMI, बैंक ऑफर्स, Exchange डिस्काउंट जैसे लाभ भी मिलने वाले है.
कब शुरू होगा Flipkart Big Billion Days Sale 2023?
आपको पता होगा की Flipkart Big Billion Days Sale हर बार दीपावली के आसपास शुरू होता है. लेकिन इस बार माना जा रहा है की Flipkart Big Billion Days Sale 2023 की शुरुआत अक्तूबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है.
आपको बता दे की कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर महासेल को लेकर कोई तारीख की घोषणा नहीं की है. फ्लिपकार्ट की साईट पर अभी “Coming Soon” लिखा नजर आ रहा है.
आशा है जल्द ही Flipkart Big Billion Days Sale 2023 की शुरुआत हो जायेगी और आप सभी अपने विश को पूरा कर सकेंगे. इसके लिए पहले अपने Wishlist को आज ही बनाना शुरू करे. जय हिन्द!
ये भी पढ़े:
25 साल का हुआ गूगल, जाने कैसे नाम पडा ‘गूगल’? कैसे हुई शुरुआत?
अंकिता लोखंडे के बाद बिग बोस 17 में रिया चक्रवर्ती की हुई एंट्री!
एटली से नाराज है नयनतारा, बोलीवुड में काम ना करने का लिया फैसला! फेंस का फूटा पडा गुस्सा!