Gussa Shayari: कैसे है दोस्तों? आशा करते है आप सब स्वस्थ और अच्छे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Gussa Shayari In Hindi With Images का खजाना.
दोस्तों, सबसे पहले आप सबका हमारी साईट पर तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों, आज कल हम सभी छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते है. बैसे तो गुस्सा करना शारीरिक और मानसिक स्वस्थ को ख़राब कर सकता है.
लेकिन हम कोई ना कोई बात पर गुस्सा करते रहते है. कई बार ऐसा भी होता है की हम गुस्सा होकर भी गुस्से को बयाँ नहीं कर सकते. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Gussa Shayari In Hindi.
ये भी पढ़े: Matlabi Log Shayari In Hindi | 200+ मतलबी लोग शायरी और स्टेटस
गुस्सा करने से आपके रिश्ते ख़राब हो सकते है इसलिए हो सके उतना अपने दिमाग पर काबू रखना चाहिए और अपने रिश्तो को मजबूत बनाते रहना चाहिए. कभी कभी इंसान गुस्से में वो कदम उठा लेता है जो बाद में पस्ताना पड़े.
अपने गुस्से को शांत करने के लिए हमारी यह Gussa Shayari In Hindi का प्रयोग करे. आशा करते है आपको यह Gussa Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ और जिस पे आप गुस्सा हो उनके साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Gussa Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Dhokebaaz Shayari In Hindi | 201+ धोखेबाज़ शायरी हिंदी में
Gussa Shayari
हमारा रूठना मनाना तो लगा रहता है,
हमारी आँखों में प्यार उनके चहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है!
दिमाग से पैदल है वो मगर दिल की साफ़,
प्यार से “तू” बोलती है और गुस्से में “आप”!
साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है, तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है,
तू जान है इस दिल की तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है!
तुम्हारे चहरे पर गुस्सा देखकर ना जाने,
क्यूँ तुम पर और भी प्यार आता है!
जब तुम गुस्सा होते हो और हसीन लगते हो,
जी करता है तुम्हे और तंग करता रहूँ!
ये भी पढ़े: Kismat Shayari In Hindi | 200+ किस्मत शायरी हिंदी में
Gussa Shayari In Hindi
आज दिल कर रहा था, बच्चो की तरह रूठ ही जाऊं,
पर फिर सोचा क्या फायदा मनायेगा कौन?
कोई और तकलीफ दे तो गुस्सा आता है,
पर जब कोई अपना तकलीफ दे तो रोना आता है!
कैसे कह दे की उनके कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक़ है!
कहने को तो अनेक शिकायतें थी उनसे,
वो ज़रा सा पास क्या आए, सारा गुस्सा मोम सा पिघल गया!
गुस्सा इतना है की तुमसे कभी बात भी न करूँ,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है!
ये भी पढ़े: Sanskrit Shlok With Hindi Meaning | संस्कृत श्लोक अर्थ सहित
Itna Gussa Shayari
देखो इस अजीब तरह से भी इश्क हमसे निभाते है वो,
हमी पे गुस्सा कर फिर कंधे पर सर रख सो जाती है वो!
सुनो! खुल के जिंदगी जिया करो, हसीं के घूंट पीया करो,
दिल रोने सा लगता है, तुम यूँ गुस्सा न किया करो!
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है!
इतनी सारी शिकायेतें थी उनके आने से पहले,
उन्हों ने आकर हाल क्या पूछा अपनी शिकायतों पे गुस्सा आ गया!
मै कैसे मनाऊ उसे वो नादान है बहुत,
गुस्सा कर के मुझ पे खुद भी परेशान रहता है!
ये भी पढ़े: Maa Shayari In Hindi | 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Gussa Wali Shayari
इतना भी हमसे नाराज ना हुआ करो,
थोड़े बुरे जरुर है पर बेवफा नहीं!
अब अकेला ही रहने दो यार, तंग आगये है,
ये रोज रोज के गुस्से से!
गुस्सा उन बादलो की तरह है जो बरसने से पहले बहुत गर्मी करते है,
और आँसूं उस बारिस की तरह है, जो बरसने के बाद बहुत ठंडक देते है!
कभी ना समझे तुम्हारे ऐसे बर्ताव का मतलब,
गुस्सा कर हम पर करते रहते है जवाब तलब!
ना जाने क्यूँ नजर लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छुट गई मनाने की!
ये भी पढ़े: Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi
Gf Gussa Shayari
न तेरी शान कम होती, न रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने, वही हँस के कहा होता!
साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,
तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है,
तू जान इस दिल की, तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है!
बेहद गुस्सा करते हो आजकल नफ़रत
करने लगे हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी!
पता है हमेशा के लिए रूठने वाले तुम नहीं,
गुस्सा होकर तुमसे बिछड़ने वाले हम नहीं!
गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ भले मुझको दे दर्द उसको होता है!
ये भी पढ़े: Dosti Sad Shayari In Hindi | बेस्ट दोस्ती सैड शायरी हिंदी में
Gussa Love Shayari
मै कैसे मनाऊं उसे वो नादान है,
बहुत गुस्सा कर के मुझपे खुद भी परेशान रहता है!
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठ को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है!
राह ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा,
रूठना ना हो जँहा पर वहां मनाना कैसा,
प्यार करने वाला ही गुस्सा करता है,
तकरार ना हो जिससे कभी वो यार कैसा!
हर चहेरे पर उदासी है गम है, या फिर गुस्सा है शहर में,
ये कौन से खैरात बंट रही है इन दिनों!
गुस्सा तो तब होउंगा तुम पर, जब तुम साथ चलकर भी साथ ना दोगे,
अब तो तुम ही ना रहे मेरे, तो जान गया हूँ की गम भी खुद ही सहने होंगे!
ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Brother Shayari | भाई पर शायरी हिंदी में
Gussa Shayari Hindi
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है!
जब भी तुम्हे गुस्सा आए तो हम पर बरस जाया करो,
तेरी खामोशी हमें मार देती है!
गुस्से में जो हमें छोड़ जाए वह वापस आ सकता है,
लेकिन मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला
इंसान कभी भी वापस नहीं आता!
गुस्सा क्यूँ करते हो बात बात पर तुम
शक ज्यादा करते हो या प्यार!
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
Gussa Wala Shayari
कितना गुस्सा था मन में मेरे
उसके दो आंसूं देख कर ही सारा गुस्सा ख़त्म हो गया!
मेरे गुस्से पर गुस्सा करने वाले ही मिले मुझे,
मनाने वाला तो कोई है ही नहीं!
उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्यूंकि न तो उनका गुस्सा कम होता है और ना मेरा प्यार!
गुस्सा बहुत चालाक होता है,
अक्सर कमजोर पर ही निकलता है!
ये भी पढ़े: 81+ Bhagavad Gita Quotes In Hindi | भगवत गीता के अनमोल कोट्स
Love Gussa Shayari
तुम्हारे चहेरे पर गुस्सा देखकर न जाने क्यूँ,
तुम पर और भी प्यार आता है!
तेरे गुस्से पर मुझे आज बहुत प्यार आया,
कोई तो है जिसने मुझे इतने हक़ से धमकाया!
उसकी आँखों में पढ़ ली थी वो बाते मैंने,
जिन्हें छुपाने के लिए वो गुस्सा दिखाया करती थी!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Attitude Gussa Shayari
भटकने की आरजू किसको है,
जो तुम मिल जाओ तो ठहर जाऊं मै!
कभी कभी इंसान गुस्से में ही सही कुछ कुछ सच बयाँ कर ही देता है,
वो सच जो वो खुद से भी छिपाता फिरता है!
यदि आप सही है तो आपको गुस्सा होने की जरुरत नहीं,
और यदि आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का कोई हक़ नहीं!
बेशक तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर,
पर नाराजगी में कही ये मत भूल जाना
की हम बहुत प्यार करते है तुमसे!
जरुरी नहीं की प्यार हमेशा किसी की शक्ल से ही हो,
कभी कभी किसीके नेचर से भी प्यार हो जाता है!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
Shayari On Gussa
बाहें तरस जाती है जब उसे सीने से लगाने को,
मै कागज़ पर उतार कर अक्सर उसकी पलकें चूमा करता हूँ!
मैंने अपने आप को हमेशा बादशाह समझा,
पर तुझे खुदा से माँगा अक्सर फकीरों की तरह!
साथ चलता है दुआओं का काफिला,
किस्मत से ज़रा कह दो अभी तन्हा नहीं हूँ मै!
बहुत मुश्किल है समझना जिंदगी को,
जब से मिली है हर पल बदल रही है!
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,
जिस तराजू पर दूसरो को तौलते है उस पर कभी खुद बैठ के देखिये!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Bewajah Gussa Shayari
जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है क्यूंकि,
लोग अक्सर आसानी से मिली चीज़ की किंमत नहीं जानते!
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में लहरों से लड़ने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशो का काम है!
सबक तो बहुत सिखाया तूने ऐ जिंदगी,
शुक्रिया है की किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया!
कुछ लोग इतना अच्छा सबक सिखा जाते है,
की फिर जिंदगी में कुछ सिखने की चाहत नहीं रहती!
कुछ लोग बिलकुल मरहम की तरह होते है,
उनसे मिलते ही दिल को सुकून आ जाता है!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Shayari Gussa
मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना,
हकिम बहुत है बाजार मे अमीरों के इलाज खातिर!
आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दूँ ऐ मुकद्दर,
चोट तुझे भी आई होगी,
मेरे सपनों को ठोकर मारने के बाद!
एक हाथ में मरहम तो एक हाथ में खंजर,
कहीं बरसात इश्क की कही भूमि बंज़र!
जख्म कुरेदता है फिर मरहम लगाता है,
वक्त बेरहम है पर हकिम सबसे अच्छा है!
जिंदगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिंदगी जीना सिख लो!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Shayari Gussa Wali
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है,
समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती है!
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है और ज़िंदा भी उम्मीदों पर है!
किसी की मजबूरी का कभी मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है तो वही जिंदगी धोखा भी देती है!
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज कल ज़माने में,
वरना मेरी जिंदगी का हर पन्ना पूरी किताब है!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता ले,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Gussa Par Shayari
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समजौता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं की मर मर कर जिया जाए!
शब्दों को संभालना चाहिए, शब्दों में बड़ी जान होती है,
इसी से ही तो इंसान से इंसान की पहचान होती है!
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे होते है जो जीने नहीं देते,
और कुछ फर्ज ऐसे होते है जो मरने नहीं देते!
ये बात मेरी समझ से परे है की
मेरे दर्द का अंत होगा या मेरी जिंदगी का!
जिसे हद से ज्यादा दर्द मिले,
वो रोते नहीं खामोश हो जाते है!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Gussa Shayari Love
मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया जिस पे नाज था!
जब किस्मत और हालात खिलाफ हो,
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है!
किस्मत तो लिखी थी मेरी सोने की कलम से,
पर इसका क्या करे की स्याही में जहर था!
वो तक़दीर पर अब कैसे उम्मीद रखे,
जो नींद की भी हर रोज रिश्वत देता है!
उसकी यही अदा मुझको बेहद भाति है,
नाराज वो मुझसे हो जाती है, और गुस्सा सबको दिखाती है!
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi | कपल के लिए शायरी हिंदी में
Friend Gussa Shayari
ख़त्म हो नाराजगी हम पर, हो जाए प्यार की बारिश,
गुस्सा उतर जाए उनका, करते है हम खुदा से ये गुजारिश!
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है!
बेशक तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर,
पर नाराजगी में कही ये मत भूल जाना
की हम बहुत प्यार करते है तुमसे!
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है जब,
प्यार भी हम करे, इतंजार भी हम करे, जताए भी हम और रोये भी हम!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिन भर तुम्हे तंग करता रहूँ!
ये भी पढ़े: Attractive Whatsapp DP | Download The Best WhatsApp DP
Gussa Attitude Shayari
जो आंसूं मेरी आँखों में हो उसकी वजह तू बने,
इससे बड़ी सजा क्या होगी इश्क में एक आशिक के लिए!
कुछ लोग इतने कमाल होते है,
की बिन वजह गुस्से से लाल होते है!
अकेले है कोई गम नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं!
बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर पर,
पगले ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है!
अजीब सी आदत है अपनी,
नफ़रत हो या मोहब्बत बड़ी सिद्दत कसे करते है!
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture
अंत में:
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Gussa Shayari In Hindi पसंद आई होंगी. इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा। आपकी सराहना हमें और उत्साहित करती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Gussa Shayari In Hindi को जरूर साझा करें।