Attitude Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब? आशा करते है आब सब अछे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, क्या आप एटीट्यूड शायरी इन हिंदी की तलास कर रहे है? अगर हां तो आप सही जगह आए है. आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है लेटेस्ट और नयी Attitude Shayari In Hindi.
एटीट्यूड का क्या मतलब है?
एटीट्यूड से मतलब है व्यक्ति का तरीका और नजरिया। यह बताता है कि व्यक्ति चीज़ों को कैसे देखता है, कैसे सोचता है, और कैसे व्यवहार करता है। एटीट्यूड हमारे व्यवहार को दर्शाता है.
आशा करते है आपको हमारी यह Attitude Shayari जरुर पसंद आएगी. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Attitude Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. हमे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: 143 Ka Matlab Kya Hota Hai | 143 का मतलब क्या होता है?
Attitude Shayari
जब तक शांत हूँ शोर कर लो, जब मेरी बारी आएगी
तब आवाज भी नहीं निकाल पाओगे!
ना पेशी होगी, ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा!
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुन्दर हूँ, खुला आसमान नहीं!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!
हम अपने मिजाज से चलते है साहब,
हम पे हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना!
ये भी पढ़े: Taj Mahal Shayari & Status In Hindi | 101+ ताजमहल शायरी और स्टेटस
Attitude Shayari In Hindi
जलाओ वो शमा जिसे आंधी बुझा ना सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा ना सके!
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है!
गाँव के देशी बालक है मैडम,
ना किसी से डरे है ना किसी पे मरते है!
दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब है मेरी,
मै हाथ नहीं उठाता बस नजरो से गिरा देता हूँ!
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी जो
इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके!
ये भी पढ़े: आरंभ है प्रचंड | Aarambh Hai Prachand Lyrics In Hindi
Attitude Shayari For Girls
मै आदत नहीं शोक रखती हूँ,
जो अपनी औकात दिखाता है ना उसे ब्लोक रखती हूँ!
लड़का तमीज वाला होना चाहिए,
बतमिज़ तो मेरा दिल भी है!
तू मेरी चाहत बने तुझमे ऐसी कोई बात नहीं,
मै रोऊँ तेरे लिए इतनी तेरी औकात नहीं!
हम बुरे ही ठीक है, जब अच्छे थे
तब कौन सा मैडल मिल गया था!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से लम्बे है!
ये भी पढ़े: Bindass Attitude Status For Girls | 100+ बिंदास ऐटिटूड स्टेटस गर्ल्स के लिए
Boys Attitude Shayari
नहीं जानते तो जान जाओगे, बहुत बुरा हूँ मै,
वक्त आने पर पहचान जाओगे!
जब से हम लोगो के असली रंग पहचान ने लगे है,
अब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे है!
जिंदगी में एक सबक मिला, अकड़ में रहो,
तो लोग औकात में रहते है!
जिंदगी अपने अंदाज में जीनी चाहिए, दूसरो के कहने पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते है!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है!
ये भी पढ़े: Krishna Status In Hindi | 151+ राधे कृष्ण स्टेटस हिंदी में
Attitude Shayari 2 Line
जिंदगी में ऐसा Attitude बनाओ,
जो जैसा है उसे उसी की भाषा में समझाओ!
मै चीज़ ओरिजिनल हूँ जाली नोट नहीं,
तेरी बोडी से ज्यादा मेरी डीपी हॉट है!
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ, शायद इसलिए
मै लोगो को गलत लगता हूँ!
हम अपने अंदाज में मस्त है,
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए!
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!
ये भी पढ़े: Gussa Shayari In Hindi | 500+ गुस्सा शायरी हिंदी में
Instagram Attitude Shayari
हम वो है जो बातो से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते है!
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाका घूम कर देखे
सिर्फ नाम ही काफी है उनके जमाई का!
दिल में इज्जत सबके लिए है,
पर डर किसी के बाप का नहीं है!
जाने वालो को रास्ता दे,
अगर वास्ता दोंगे तो सर पे चढ़ेंगे!
जड़े बाकी है अब भी, अभी उजड़ा नहीं हूँ मै,
लम्हा ही सही पर अभी गुजरा नहीं हूँ!
ये भी पढ़े: Dhokebaaz Shayari In Hindi | 201+ धोखेबाज़ शायरी हिंदी में
Female Attitude Shayari
मुझे मेकअप की जरुरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है!
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्योंकि मेरी स्माइल ही कुछ ज्यादा किलर है!
बिगड़ गई तो आफत वरना
ऐसे तो बहुत अच्छी हूँ मै!
पसंद आ गए है कुछ लोगो को हम,
कुछ लोगो को ये बात पसंद नहीं आई!
तू हमारी हैसियत की बात मत कर पगले,
तेरी सारी उम्र भी कम पड़ जाएगी समझने में!
ये भी पढ़े: Kismat Shayari In Hindi | 200+ किस्मत शायरी हिंदी में
Attitude Girl Shayari
जो सुधर जाए वो हम नहीं,
और जो हमें सुधार दे इतना किसी में दम नहीं!
हर बात का साबुत माँगते हो,
प्यार करते हो तो फिर वकील क्यों बनते हो!
हमें किसने क्या कहा सब याद है,
कुछ टाइम रुक जा, बस अपने वक्त का इंतज़ार है!
तु मेरे साथ नहीं कोई बात नहीं,
ये शहजादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं!
खुद पर भरोसा है तो खुदा तेरे साथ है,
अपनो पर भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है!
ये भी पढ़े: Maa Shayari In Hindi | 201+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
New Instagram Attitude Shayari
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलो की,
जिनको अपनी उंचाई पर गुरुर है!
वक्त ने फसाया है लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातो से हार जाऊं मै वो इंसान नहीं हूँ!
जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते,
और जो शौक हम पालते है वो सबके बस की बात नहीं!
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब,
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है!
हम Attitude के वो खूंखार शेर है,
जिसके सामने सबकी औकात ढेर है!
ये भी पढ़े: Life Depression Sad Shayari, Status, Quotes In Hindi
Attitude Shayari Girls
लोग दूसरो को बुरा तो ऐसे कहते है,
जैसे खुद गंगाजल से धुले हो!
दूसरो से जलने वाले हम नहीं,
और हमसे जलने वाले कम नहीं!
राज तो हमारा हर जगह है, पसंद करने वालो के दिल में
और नापसंद करने वालो के दिमाग में!
हर कोई मेरा दोस्त नहीं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नहीं!
लाख ना पसंद कर कोई,
रत्ती भर भी ना बदलूंगी साफ़ कहती हूँ!
ये भी पढ़े: Dosti Sad Shayari In Hindi | बेस्ट दोस्ती सैड शायरी हिंदी में
Attitude Motivational Shayari
किसी को बस हम चाहिए,
किसी को हम से सब चाहिए!
ना छोड़ हाथो से अपनी तक़दीर को,
जो तू चाहे वही पाएगा तेरा नसीब!
अपने से पहले अपनो की सोचनी पड़ती है,
हम लड़के है हमें कहा दर्द होता है!
नादान से भी दोस्ती कीजिये क्योंकि
मुसीबत के वक्त समझदार काम नहीं आते!
खेल ताश का हो या जिंदगी का
पाना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो!
ये भी पढ़े: Ignore Shayari In Hindi | 504+ इग्नोर शायरी हिंदी में
Attitude Friend Shayari
लकीरे तो हमारी भी ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!
जो भी हूँ आपकी दोस्ती की बदौलत हूँ,
वरना दोस्तों बिन मै क्या दौलत हूँ!
गुजरते दिनों की यही कहानी है,
शाम नयी, और यारी पुरानी है!
एक नज़्म उन यारो के लिए जिनसे हमने यारी की,
जीवन का हर ज्ञान मिला और आगे जीने की तयारी की!
साया भी साथ छोड़ देता है,
मगर एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता है!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 205+ सफलता मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Attitude Dushman Shayari
कोई नाराज़ है तो रहने दो उसे,
पैरो मै गिरकर जीना हमें नहीं आता!
दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नहीं,
पर मेरे से करोगे तो बचने का कोई रास्ता नहीं है!
अब सोच रहे है सिख ही ले हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी!
जब दुश्मनों में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफ़ी मांगने लग जाते है!
ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो आज भी, जिन्हें हासिल नहीं हम!
ये भी पढ़े: 289+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी
Love Attitude Shayari
मिजाज ठंडा रखिये जनाब,
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसंद है!
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफ़र है बाबू हाथ थाम लो!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
यहाँ लोग मजबूर कर देते है बदलने के लिए!
हवस होती तो पूरी भी कर ली,
मोहब्बत थी इसलिए अधूरी रह गई!
इश्क करेंगे तो सादगी छोड़ेंगे नहीं,
खुद टूट जायेंगे पर दिल तोड़ेंगे नहीं!
ये भी पढ़े: 501+ Zindagi Ki Sachi Baatein | जिंदगी की सच्ची बातें
Killer Attitude Shayari In Hindi
बराबरी करना सीख मेरे भाई,
बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है!
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!
शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!
मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम बनाकर मरेंगे!
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए तो
इसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे!
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Attitude Heart Touching Shayari
कमिया है तो रहने दो साहब,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है!
उस इंसान के लिए कभी नहीं रोना, जो तुम्हारे आंसुओ को
खाने के बाद भी आपको समझ ना सके!
कौन देगा गवाही हमारे हक़ में,
हम जितने सच्चे है उतने ही तन्हा भी!
अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का,
सब को मंजिलो का है शौक मुझे रास्ते का है!
कुत्तो की बढ़ी तादात से शेर मरा नहीं करते,
और महाकाल के दीवाने किसी के बाप से डरा नहीं करते!
ये भी पढ़े: 202+ Propose Shayari In Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी
Attitude Boys Shayari
वाकिफ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफ़ान से!
दिल में मोहब्बत का होना जरुरी है,
याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है!
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देते है हजार!
हम Attitude वही दिखाते है,
जहां लोग अपनी औकात दिखाते है!
सुन बेटा तू होगा बतमिज़ अपने लिए
पर हम तेर भी बाप है!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Attitude Life Shayari
नज़र नज़र का फर्क है,
किसी को ज़हर लगती है किसी को शहद!
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं, वहां से उठकर जाना भी सीखो!
खुद की तुलना नहीं करता मै किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नही है इस दौर में!
दोस्ती करोगे तो बहुत ख़ास है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम!
माशुका नहीं हूँ जो बेवफाई करूंगा,
तेज तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूंगा!
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना है ज़माने से हम नहीं!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Attitude Nafrat Shayari
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफ़रत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है!
नफ़रत की आग जो तुमने इस दिल में लगाईं है,
तुमसे ही नहीं मोहब्बत से भी हमें शिकायत हुई है!
जब वो शख्स दिल से ही उतर गया,
तो फिर क्यों सोचे की किधर गया!
जो हमारी नफ़रत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्हें से बेशुमार प्यार कर बैठे!
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मै तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करूँ!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Gajab Attitude Shayari In Hindi
हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!
औरों की रहो पर तो कमजोर चला करते है,
आंधी है हम, अपना रास्ता खुद बना लिया करते है!
जलाओ वो शमा जिसे आंधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
जिंदगी अब फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है,
जहां बाजार पूरा अपना था, और तू अजनबी!
अपने खिलाफ बातें में अक्सर खामोशी से सुनता हूँ,
जवाब देने का हक मैंने वक्त को दे रखा है!
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Attitude Sad Shayari
जो लोग मुझे समझ न सके,
उन्हें हक है की मुझे बुरा ही समझे!
कौन, कब किसका और कितना अपना है,
यह सिर्फ वक्त ही बताता है!
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है मगर,
सजा सिर्फ वफ़ा करने वालो को मिलती है!
धोखा देना किसी को मेरे किरदार में नहीं,
मगर बदला लेने के बेहतर तरीके भी रखता हूँ!
बेबस कर देती है यादें तुम्हारी,
वरना इतना कमजोर कभी मुझे मै नहीं लगता!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Attitude Shayari Love
जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा!
ना सुकून हूँ ना किसी का करार हूँ,
बेपरवाह सा हूँ खुद के दिल से फरार हूँ!
काश तू भी बन जाए तेरी यादो की तरह,
न वक्त देखे न बहना बस चली आए!
जिंदगी से हम अपनी कुछ उधार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी जिंदगी देकर!
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!
हर कोई शायर नहीं जो कोई किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
आखिर में:
हम पूरी यकीन के साथ कह सकते हैं यह Attitude Shayari पढ़ने में आपको आनंद आया होगा। कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा.
आपकी सराहना हमें और ऊर्जा देती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट का इंतजार करेंगे। कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज Biographsworld को भी फॉलो करना न भूलें.
हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी। कृपया आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Attitude Shayari in Hindi को जरूर साझा करें.