143 Ka Matlab Kya Hota Hai 143 का मतलब क्या होता है

143 Ka Matlab Kya Hota Hai | 143 का मतलब क्या होता है?

Show Some Love

143 Ka Matlab Kya Hota Hai: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब बढ़िया और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, क्या आप 143 Ka Matlab जानना चाहते है? अगर हां तो यहाँ हम आपको बताएँगे की 143 Ka Matlab Kya Hota Hai?

दोस्तों, प्यार एक अदभुत अनुभूति है. जो प्यार करता है उसकी दुनिया ही बदल जाती है. प्यार के इज़हार करने के कई तरीके हो सकते है. जैसे की फूल देना, चिठ्ठी लिखना, मेसेज करना या फिर किसी दोस्त की मदद से अपने दिल की बात अपने माशूक/माशुका तक पहुचाना.

लेकिन क्या दोस्तों आपको पता है की प्यार का इज़हार करने के लिए भी प्रेमी/प्रेमिका सीक्रेट कोड का यूज़ करते है? जी हां दोस्तों, आपने बिलकुल सही सूना. किसी को पता भी ना चले और प्यार का इज़हार हो जाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है?

इसी के कारण प्यार का इज़हार करने के लिए 143 का प्रयोग किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है की 143 Ka Matlab Kya Hota Hai? अगर ना तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है की 143 Ka Matlab क्या होता है और कैसे इसका प्रयोग किया जाता है.

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की 143 से आई लव यू कैसे बनता है? और 143 Ka Matlab Kya Hota Hai? आशा करते है आपको यह जरुर पसंद आयेगा. अपने चाहने वालो और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. तो दोस्तों चलिए जानते है 143 Ka Matlab Kya Hota Hai?

143 Ka Matlab Kya Hota Hai (143 का मतलब क्या होता है?)

आप यह जानकार हैरान रह जायेंगे की 143 का मतलब “I LOVE YOU” होता है. जी, हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है. आपको बता दे की अलग अलग जगह पर इसका दूसरा अर्थ निकाला जा सकता है लेकिन जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को 143 कहता है तो इसका मतलब आई लव यु माना जाता है.

90के दशक में यह शब्द काफी चलन में था. तभी ना मोबाइल हुआ करते थे ना ही प्यार का इज़हार करने का कोई ज़रिया ऊपर से अगर किसी को पता चल जाए तो सामत आ जाती. इसी कारण प्यार करने वालो ने अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक नए कोड का आविष्कार किया.

तब से जब भी कोई 143 कहता है तो सामने वाला मुस्कुरा देता है. समझ ने वाला समझ जाता है और किसी को पता भी नहीं चलता. यहाँ पर प्यार के मामले में जब भी 143 का प्रयोग किया जता है तब उसका अर्थ “I LOVE YOU” यानी हिंदी में “मै आपसे प्यार करता हूँ/करती हूँ” माना जाता है.

143 Ka Matlab 

अब जब भी आप किसी सोशियल मीडिया साईट पर या कही पर भी 143 देखे तो समझ जाए की यहाँ प्यार की बात हो रही है और सीधा मतलब आई लव यु निकलता है. आपको यह तो पता चल गया की 143 Ka Matlab Kya Hota Hai.

लेकिन आपके मन में यह सवाल जरुर होगा की कैसे 143 से I Love You बनाता है. तो चलिए वो भी हम आपको बता देते है.

143 से आई लव यू कैसे बनता है? जानें

143 से आई लव यू कैसे बनता है? जानें

आपके मन में यह सवाल आना लाजमी है की आखिर 143 का मतलब I Love You कैसे होता है? इसका सीधा अर्थ बहुत ही आसान है. I Love You लेटर्स की संख्या के आधार पर बनता है. यदि आपको अभी भी समझ में नहीं आया तो चलिए आपको और सरल भाषा में समझाते है.

क्रम नाम लेटर संख्या
1 I कुल लेटर संख्या 1
2 LOVE कुल लेटर संख्या 4
3 YOU कुल लेटर संख्या 3

इसका मतलब: I + LOVE + YOU = 1 + 4 + 3 = 143

तो अब समझे? 143 से आई लव यू कैसे बनता है? बहुत ही अच्छी तरीके से I Love You के सब के सामने कहने का ज़रिया 143 को बनाया गया है. अब तो आप भी इसका खुल कर प्रयोग कर सकते है.

I Love You साथ ही अगर कोई आपको I Love You Too का रिप्लाय करता है या करती है तो इसके लिए 1433 कोड का प्रयोग किया जाता है. जहाँ I (कुल लेटर 1),  LOVE (कुल लेटर 4), YOU (कुल लेटर 3) और Too (कुल लेटर संख्या 3) का मतलब 1433 होता है.

143 Meaning In Hindi

143 का मतलब है I Love You. यानी मै आपसे प्यार करता हूँ या करती हूँ. दोस्तों, अब आप 143 के गाणितिक शब्दों का मतलब अच्छे से जान गए है तो हाथो हाथ यह भी जान लेते है की इसे कैसे और कौन प्रयोग कर सकता है.

दोस्तों, 143 का प्रयोग आम तौर पर इनडायरेक्ट वे (Indirect way) में “I Love You” बोलने के लिए किया जाता है. प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को प्रगट करने के लिए 143 का चयन कर सकते है.

साथ ही में विभिन्न लोग भी एक दुसरे को प्यार करने वाले लोग भी 143 का प्रयोग करते है या फिर कर सकते है. लेकिन आम तौर पर देखा गया है की यह शब्द प्रेमी प्रेमिका के जोड़े में बेहद प्रचलित है.

यहाँ हम आपको बताने जा रहे है की कहा आप 143 का यूज़ कर सकते है.

  • प्रेमी जोड़े एक दुसरे को प्यार जताने के लिए
  • सोशियल मीडिया पर प्यार को दर्शाने के लिए
  • मेसेज में या फिर किसी शोर्ट मेसेंजिग एप में
  • अपने पसंदीदा व्यक्ति के लिए
  • या फिर आप जिसे चाहते है उसके लिए

तो अब आप अच्छे से समझ चुके है की 143 Ka Matlab Kya Hota Hai और 143 Meaning In Hindi क्या होता है.

I Love You बोलने के विभिन तरीके

प्यार का इज़हार करने के कई तरीके हो सकते है. यहाँ हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से अगर आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है तो इसे आप यूज़ कर सकेंगे.

क्रम हिंदी में अंग्रेजी में
1 तुमसे प्यार है I love you
2 मैं तुम्हें पसंद करता/करती हूँ I like you
3 तुम मेरी जिन्दगी का हिस्सा हो You are a part of my life
4 तुम मेरी दुनिया हो You are my world
5 तुम मेरे दिल की रानी हो You are the queen of my heart
6 तुम मेरे सपनों की मलिका हो You are the ruler of my dreams
7 मैं तुम्हें सचमुच पसंद करता/करती हूँ I really like you
8 तुम मेरे लिए सबकुछ हो You are everything to me
9 तुम मेरे दिल का दरिया हो You are the river of my heart
10 तुमसे मेरी मोहब्बत अनवरत बढ़ती जाती है My love for you keeps growing endlessly

143 Ka Matlab सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

प्रश्न: 143 Ka Matlab Kya Hai?

जवाब: 143 का मतलब I Love You यानी की मै तुमसे प्यार करता हूँ/करती हूँ होता है. ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दी है जानकारी को पढ़ सकते है.

प्रश्न: 143 Full Form

जवाब: 143 का फुल फोम है I Love You.

प्रश्न: 143 से आई लव यू कैसे बनता है?

जवाब: 143 लेटर्स की मदद से I Love You बनता है. जैसे की “I” यानी 1 लेटर्स, “Love” यानी 4 लेटर्स और “You” यानी 3 लेटर्स. इस तरह 143 से आई लव यू बनाता है.

प्रश्न: I Love You बोलने के विभिन्न तरीके कौन से है?

जवाब: आई लव यू कहने के विभिन्न तरीके हो सकते है जिनमे से एक है 143. इसके अलावा भी काफी तरीको से प्यार का इज़हार कर सकते है. इस पोस्ट में हमने बताया है की आप विभिन्न तरीको से कैसे I Love You बोल सकते है. 

आखिर में:

हम पूरी यकीन के साथ कह सकते हैं यह 143 Ka Matlab Kya Hota Hai पढ़ने से आपके ज्ञान में वृध्धि हुई होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा.

आपकी सराहना हमें और ऊर्जा देती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट का इंतजार करेंगे। कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें.

हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी। कृपया आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ 143 Ka Matlab Kya Hota Hai को जरूर साझा करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *