National Film Awards 2023 नेशनल अवोर्ड्स विजेता को मिलते है इतने पैसे! जाने अभी

National Film Awards 2023 : नेशनल अवोर्ड्स विजेता को मिलते है इतने पैसे! जाने अभी

Show Some Love

National Film Awards 2023: नई दिल्ली की नॅशनल मीडिया सेंटर में 69वे राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई. भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

आज हम आपको बताने जा रहे है की National Film Awards में विजेताओं को खिताब के साथ साथ कितना प्राइज़ मनी और क्या क्या मिलता है वह सारी डिटेल्स आपके साथ साझा करने वाले है.

National Film Awards 2023 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में National Film Awards 2023 प्रदान किए गए. इसी साल अगस्त 2023 में नेशनल फिल्म अवोर्ड विजेताओं के नाम की घोषणा की गई थी. इनमे कई बोलीवूड और साऊथ फिल्म जगत के सितारे सामिल थे.

69th National Film Awards 2023 Winners की घोषणा नई दिल्ली के नॅशनल मीडिया सेंटर में की गई. नॅशनल फिल्म अवोर्ड्स को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सर्वोच्च सन्मान माना जाता है.

इस अवोर्ड सेरेमनी में विजेताओं को क्या क्या मिलता है और उनकी प्राइज़ मनी कितनी होती है, सारी बाते जाने इधर.

दो केटेगरी में दिए जाते है नॅशनल अवोर्ड

National Film Awards को दो केटेगरी में बांटा जाता है. जिसके हिसाब से उनकी प्राइज़ मनी और खिताब दिए जाते है. यह दो केटेगरी के नाम है..

  1. स्वर्ण कमल विजेता
  2. रजत कमल विजेता

आपको बता दे की स्वर्ण कमल विजेताओं को ज्यादा प्राइज़ मनी दिया जाता है, जब की रजत कमल विजेताओं को कम प्राइज़ मनी मिलता है. जाने किसको कितना प्राइज़ मनी मिलता है.

स्वर्ण कमल विजेता को कितनी प्राइज़ मनी मिलती है?

अवोर्ड प्राइज़ मनी
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 10 लाख रुपये
बेस्ट फीचर फिल्म 2.5 लाख रुपये
इंदिरा गांधी अवॉर्ड 1 लाख 25 हजार रुपये
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म 1.5 लाख रुपये

इस बार का दादा साहब फालके अवोर्ड वहीदा रहमान को दिया गया है जिस में प्राइज़ मनी के साथ साथ प्रशस्ति पत्र और शोल भी दिया जाता है.

रजत कमल विजेता को कितनी प्राइज़ मनी मिलती है?

अवोर्ड प्राइज़ मनी
सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म 1.5 लाख रुपये
नरगिस दत्त अवॉर्ड 1.5 लाख रुपये
बेस्ट असमिया फिल्म 1.5 लाख रुपये
बेस्ट फिल्म 1 लाख रुपये
बेस्ट एक्ट्रेस 50 हजार रुपय
बेस्ट एक्टर 50 हजार रुपये
गैर फीचर फिल्म 50 हजार से 75 हजार रुपये

कौन देता है नॅशनल फिल्म अवोर्ड?

नॅशनल फिल्म अवोर्ड विजेताओं को देश के राष्टपति सन्मानित करते है. इसबार देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया. नॅशनल फिल्म अवोर्ड का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की और से किया जाता है.

69th National Film Awards 2023 Winners List

कटेगरी एक्टर / एक्ट्रेस / फिल्म
बेस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन (पुष्पा- द राइज)
बेस्ट एक्ट्रेस 1. आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी),
2. कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट फीचर फिल्म १ .रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स
२. सरदार उधम सिंह
बेस्ट डायरेक्शन निखिल महाजन मराठी फिल्म गोदावरी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन डीएसपी (RRR और पुष्पा)
स्पेशल जूरी अवॉर्ड शेरशाह
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर सरदार उधम सिंह
नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट एडिटिंग गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सरदार उधम सिंह
बेस्ट कोरियोग्राफी RRR
बेस्ट मेल सिंगर काल भैरव
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी सरदार उधम सिंह

National Film Awards 2023 FAQ

प्रश्न: राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 किसने जीता?

राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 में कई कलाकारों और फिल्मो ने पुरस्कार जीते जिसमे अल्लू अर्जुन को पुष्पा- द राइज के लिए बेस्ट एक्टर का अवोर्ड मिला, साथ में आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवोर्ड दिया गया.

प्रश्न: फिल्म में सर्वोच्च पुरस्कार क्या है?

भारत में दादासाहब फालके अवोर्ड फिल में सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है.

प्रश्न: 2023 का दादा साहब फालके अवोर्ड किसे दिया गया?

2023 का दादा साहब फालके अवोर्ड वहीदा रहमान को दिया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *