Krishna Status In Hindi: दोस्तों, हमारी साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आए है Krishna Status In Hindi With Images. आशा करते है आपको जरुर पसंद आयेंगे.
भगवान श्रीकृष्ण हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक है. कृष्ण को भगवान विष्णु के आठवे अवतार माने जाते है. भगवान कृष्ण का जन्म “जन्माष्टमी” के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पढ़े: True Love Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्ण कोट्स
प्यार का पर्याय ही राधे किशन को माना जाता है. भगवान कृष्ण को कई नामो से जाना जाता है जैसे द्वारकाधीश, बाल गोपाल, किशन, कनैया आदि नामो से भी भगवान की उपासना की जाती है.
दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है Krishna Status In Hindi जिसके मदद से आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सके और अपने जीवन के असली उदेश्य की और आगे बढ़ सके.
हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे यह Krishna Status In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Krishna Status In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर जरुर करे.
Krishna Status In Hindi पढ़ने का आनंद ले. आपका दिन शुभ हो! राधे राधे! जय द्वारकाधीश!
ये भी पढ़े: 201+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images
Krishna Status In Hindi
राधा का ह्रदय श्री कृष्ण, राधा की सांसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही है श्री कृष्ण, इसलिए दुनिया कहती है, “राधे कृष्ण”!
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहां में नहीं हूँ
राधा में मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता!
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द ज़रा गहरा है!
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे, शहद है श्रीकृष्ण,
मिठास है श्रीराधे, पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे!
ये भी पढ़े: 81+ Bhagavad Gita Quotes In Hindi | भगवत गीता के अनमोल कोट्स
Radha Krishna Status In Hindi
राधा को था कृष्ण के आने का इंतज़ार,
राधा और कृष्ण जैसा किसी का नहीं है प्यार!
एक तरफ सावलें कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक दुसरे से मिल गए है चाँद चकोरी!
राधा के सच्चे प्रेम का यही इनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा तो एक कृष्ण ही काफी है!
दुनिया चाहे जितना जोर लगाले मेरी कश्ती डुबाने को,
एक कान्हा हर बार आएगा, मेरी नैया पार लगाने को!
ये भी पढ़े: Sanskrit Shlok With Hindi Meaning | संस्कृत श्लोक अर्थ सहित
Krishna Janmashtami Status In Hindi
तू हर साँस में याद आता है कान्हा, अब तू ही बता,
तेरी याद को रोक दूँ या अपनी साँस को!
यदि प्रेम को समझना है तो तन की नहीं मन की आँखे खोलो,
सच्चा प्रेम रूप से नहीं रूह से जुड़ा होता है!
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रित,
प्रेम का सही अर्थ समझाएगी राधा कृष्ण की प्रीत!
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता,
तो रुकमनी जी जगह राधा का स्थान होता!
जब जीवन में संघर्ष का समय आए तब,
पति में धैर्य और पत्नी में शौर्य होना चाहिए!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Shri Krishna Status In Hindi
यदि प्रेम पूरा हो तो सीताराम के जैसा हो और,
प्रेम यदि अधूरा हो तो राधेश्याम के जैसा हो!
ना विवाह है ना फेरे है बस,
एहसास से हम तेरे है!
नजर कृष्ण जैसी हो तो सारी दुनिया में प्रेम है,
और नजर मीरा जैसी हो तो सारी दुनिया में कृष्ण है!
प्यार में कितनी बाधा देखि,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखि!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझना था!
ये भी पढ़े: 501+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Krishna Attitude Status In Hindi
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला!
इश्क तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण की
दूरियाँ भी मंजूर थी और रुकमनी भी कबूल थी!
राधा ने इसी और की तरफ देखा ही नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई!
राधा कृष्ण ने एक दुसरे के लिए प्यार जताया नहीं,
बल्कि दूर रहने के बावजूद भी उस प्यार को निभाया!
राधा की प्रेम भरी आँखों में कृष्ण बसता है,
जबकि कृष्ण के दिल में राधा का नाम बसता है!
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images & Wishes | गुड मोर्निंग इमेज
Shree Krishna Status In Hindi
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भाई वो प्रेम दीवानी,
जब जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी!
बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़त्म!
तू मन छोटा ना किया कर,
जहाँ तेरे अपने मुहँ फेर लेंगे, वहां में तेरा साथ दूंगा!
राधे तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को शोहरत,
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्ता से पहले!
बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क में,
जब से हुआ है दूसरा दर्द ही नहीं होता!
ये भी पढ़े: Good Morning Anmol Vachan in Hindi | गुड मोर्निंग संदेश
Radha Krishna Prem Status In Hindi
प्रेम की केवल सुगंध होती है,
व्याख्या, विज्ञापन या स्पष्टीकरण नहीं!
जहां राधा वहा कृष्ण, जिस दिल में कृष्ण बस जाए,
वह विरह में भी दिल में कृष्ण को ही पाए!
जग की झूठी दौलत नहीं चाहिए, झूठी शोहरत नहीं चाहिए,
कृष्ण के दीवाने को सच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए!
जिंदगी की जंग हो या युध्ध का मैदान हो,
हर जगह जो काम आए वो गीता का ज्ञान है!
जब जब जमुना तट पर बंसी वाले की बंसी बजती है,
वह बंसी राधे राधे बुलाती है!
ये भी पढ़े: 201+ Best Good Morning Quotes in Hindi | गुड मोर्निंग कोट्स
Radha Krishna Whatsapp Status In Hindi
राधा के सच्चे प्रेम का यह इनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है!
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी,
तक़दीर में किसी और का नाम लिखा था,
और दिल में चाहत किसी और की भर दी!
रंग बदलती दुनिया देखि, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार!
कान्हा तुझे ख्वाबो मे पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लूँ प्यार हो ही जाता है!
राधा कृष्ण की अनमोल मोहब्बत हमेशा से है,
जो समय के साथ और अधिक गहराई प्राप्त करती है!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | 205+ सफलता मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Krishna Bhakti Status In Hindi
मन को निराश न कर, बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर,
हर पल साथ है वो मुरली वाला, इस बात का एहसास कर!
रोशन है मेरी दुनिया तेरी पनाहों में,
मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों में!
जिसने तेरी आँखों की शरारत नहीं देखि,
वो लाख कहे पर उन्होंने मोहब्बत नहीं देखि!
अपना दर्द कान्हा से बाँट लिया करो,
फिर दर्द जाने दवा जाने और कान्हा जाने!
कृष्ण जिसका नाम है, गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवान को हम सब का प्रणाम है!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | 700+ बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
God Krishna Status In Hindi
हर समस्या का हल है नाम लो कृष्ण का,
इस नाम में ही बहुत बल है!
समय कभी नहीं रुकता, आज यदि बुरा चल रहा है,
तो कल अवश्य अच्छा आएगा, आप केवल निस्वार्थ भाव से,
कर्म कीजिए और वही आपके हाथ में है!
बाबा तेरे अलावा कौन देगा सुकून मेरी रोती हुई आँखों को,
किसको देखूं की नींद आ जाए!
मुश्किल वक्त हमारे लिए आईने की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है!
जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा आप अकेले रहे!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Radha Krishna Sad Status In Hindi
पूछा ऊपर वाले से मैंने पूछा की मेरा प्रेम अधूरा क्यों लिखा,
वो भी कहकर रो पड़ा, मुझे भी राधा कहाँ मिली!
किसी की याद अगर बार बार सताए तो
समझ लेना की उसके ह्रदय में भी तुम ही हो!
मुझे मालुम है की वो मेरा हो ही नहीं सकता,
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे!
मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है!
ये भी पढ़े: 145+ Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
Jai Shree Krishna Status In Hindi
बड़ा मीठा नशा है कान्हा तेरी याद का,
वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए!
कान्हा तेरी मुरली कानो में घुल जाती है,
ये टेढ़ी सी चाल तुम्हारी खूब लुभाती है!
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे कान्हा की मस्ती में!
कार्य आज तुम्हे दर्द दे रहा है,
कल वही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बनेगा!
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के हाथ में न हो,
किन्तु किसी को दुःख पंहुचे यह तो आप के हाथ में ही है!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स
FAQs:
Q-1 भगवान कृष्ण का संदेश क्या है?
Ans: भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहाँ है की “जो होना है वह होकर रहेगा, कोई भी उसे नहीं रोक सकता” इसलिए भविष्य की चिंता ना करे और वर्तमान में जिए. भगावान कृष्ण कहते है की “आप को फल की इच्छा किये बिना अपने कर्मो पर ध्यान देना है” अगर यह दो बाते हम अपने जीवन में उतार लेंगे तो अवश्य ही सफता को छू पायेंगे.
Q-2 भगवान श्री कृष्ण का कौन सा अंग नहीं चला था?
Ans: भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युध्ध के 36 साल बाद देह त्याग किया. जब पांडवो ने श्रीकृष्ण का अंतिम संस्कार किया तब भगवान का सारा शरीर तो अग्नि में समा गया लेकिन उनका ह्रदय धड़क ही रहा था. भगवान के “ब्रहम ह्रदय” को अग्नि जला नहीं पायी.
Q-3 कृष्ण जी का कौन सा रंग पसंद है?
Ans: भगवान कृष्ण को पिलेरंग का वस्त्र यानी पीताम्बर रंग सबसे प्रिय है. कहा जता हैकि वैजयंती माला भी कृष्ण को बेहद पसंद है क्योंकि यह माला राधा कृष्ण के अत्तोत प्यार की निशानी माना जता है.
Q-4 भगवान कृष्ण की बांसुरी का नाम क्या है?
Ans: भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी का नाम “महानंद या सम्मोहिनी” था. मना जता है की भगवान शिव ने ऋषि दधिची की हड्डियों से बांसुरी का निर्माण किया था
Q-5 कृष्ण को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?
Ans: कहा जता है की भगवान श्रीकृष्ण को मुरझाये या सड़े गले फूल नहीं चढाने चाहिए. साथ ही भगवान श्रीकृष्ण को अगत्य्स के फूल भी नहीं अर्पण करने चाहिए. ऐसा करने से आपको पूजा का फल नहीं मिलता.
आखिर में:
हम पूरी यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपको हमारी Taj Mahal Shayari In Hindi जरूर पसंद आई होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि आपको हमारा काम कैसा लगा।
आपकी सराहना हमें और ऊर्जा देती है कि हम और भी बेहतर काम कर सकें। हम आपके कमेन्ट का इंतजार करेंगे। कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें।
हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी। कृपया आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Krishna Status In Hindi को जरूर साझा करें।