Yaad Shayari: हमारी साईट पर आपका स्वागत है. अगर आप Yaad Shayari की तलास कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है. आज हम आप के साथ शेर करने जा रहे है Yaad Shayari With Images!
यादें हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा है. अच्छी और बुरी दोनों यादे हमें हमेशा याद रहती है. कुछ रिश्ते समय से पहले ख़त्म हो जाते है, और सिर्फ याद जाती है यादे. उसी यादो को दिल में संजोये जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है.
ये भी पढ़े: 251+ Attitude Status For Boys | बोइस एटीट्यूड स्टेट्स
Yaad Shayari की मदद से आप अपनी पुरानी यादे ताजा कर सकेंगे. यादो का सागर जब उमड़ता है तो हम भावनाओं में बह जाते है. आशा करते है की आपको हमारी यह Yaad Shayari जरुर पसंद आएगी.
अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे जो आपको बहुत याद आता है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Yaad Shayari पढ़ने का लुफ्त उठाए. धन्यवाद! राधे राधे!
ये भी पढ़े: 100+ Broken Heart Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी
Yaad Shayari
कुछ खुबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादे,
सुकून ये भी है की ये कभी मुरझाती नहीं!
मालुम भी है की ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है की वो याद करेगा!
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या, यादो को मिटाया नहीं हमने!
बहुत रोएगी जिस दिन मै तुझे याद करूंगा,
बोलेगी एक पागल था जो सिर्फ मेरे लिए पागल था!
कैसे बदल लूँ ये आदत मै अपनी,
की मुझे याद करने की आदत हो गई ही!
ये भी पढ़े: 251+ Good Thoughts In Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
Miss You Yaad Shayari
ना दिन मै चैन मिलता है, रात भी बहुत तडपाती है,
अब कैसे बताऊँ, तेरी याद ही मुझे इतनी आती है!
कही ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई!
तुम याद आओगे मुझे यकीन था,
इतना याद आओगे अंदाजा नहीं था!
कुछ मीठी सी महक है आज फिजाओं में,
आज फिर शायद मेरी यादो का दराज खुला रह गया!
काश तुम्हे ख़्वाब ही आ जाए की
हम तुम्हे कितना याद करते है!
ये भी पढ़े: 101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्त के लिए शायरी
Yaad Shayari In Hindi
टूट जायेगी तेरी जिद की आदत उस वक्त जब मिलेगी
खबर तुझको की याद करने वाला, अब याद बन गया है!
जीने की कुछ तो वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही यादे तो होनी चाहिए!
मुलाकाते न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोडा याद ही कर लो!
फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बाते,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है!
खुदा करे की दिल की आवाज में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे है हम उसे खबर हो जाए!
ये भी पढ़े: 77+ Alone Sad Shayari In Hindi | अकेलेपन सैड शायरी हिंदी में
Yaad Shayari 2 Lines
काश उनको कभी फुर्सत में यह ख्याल आ जाए,
की कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझ के!
बैठे थे अपनी मस्ती में की अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया!
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है,
की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है!
तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सकूँ,
मेरे गमो का इलाज भी कितना सस्ता है!
मै चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी तू बार बार याद आ जाती है!
ये भी पढ़े: 151+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
Teri Yaad Shayari
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते है कहीं तूने पुकारा तो नहीं!
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की!
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मै उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखु!
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर तुम्हारी बहुत याद आती है!
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है की
रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है!
ये भी पढ़े: Best 100+ Waqt Shayari In Hindi | वक्त पर शायरी
Kisi Ki Yaad Me Shayari
भूलना ही पड़ता है उन्हें,
यादों के सहारे कहाँ जिंदगी कटती है!
काश मै ऐसी बात लिखूं तेरी याद में,
तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फाज़ में!
पूरी रात जागना मंजूर है आपकी यादों में,
आखिर जन्नत-ऐ-सुकून जो आपकी यादो
में है वह हमारी नींदों में कहाँ!
मेरी कहानी एक पन्ने से शुरू होकर तुम तक ख़त्म हुई,
पता ही नहीं चला यादे कब यादगार बन गई!
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे बिच,
एक दुसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं करते!
ये भी पढ़े: 89+ Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ़ स्टेटस
Shayari Yaad
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस इतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो!
दुर है तुमसे कोई गम नहीं, दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाक़ात नहीं हुई तो क्या हुआ तुमसे, तेरी याद कोई मुलाक़ात से कम नहीं!
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है!
उसकी याद आई है सांसों ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की!
ये भी पढ़े: 200+ Girlfriend Ke Liye Shayari | गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी
Yaad Wali Shayari
कुछ खुबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादे,
सुकून ये भी है की ये कभी मुरझाती नहीं है!
इस प्यार का भी अजीब सा फ़साना है,
अगर हो जाए तो बातें लम्बी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लम्बी!
रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई!
मेरे दिल का बोझ कम नहीं होता,
तेरी यादो का जुल्म ख़त्म नहीं होता!
दिल का दर्द पीना ही अब मुझे पसंद है,
तेरी यादों में जीना ही अब मुझे पसंद है!
ये भी पढ़े: 100+ Heart Touching Emotional Sad Shayari | सेड शायरी हिंदी में
Romantic Miss You Yaad Shayari
मुलाक़ात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सुख जाते है!
तेरे दिल से मेरे दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
दूरियाँ मिलो की है फिर भी धडकनें करीब है!
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई!
दिन को मै खुद नहीं सोता,
रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती!
किसी को दिखाता या बताता बही,
तो इसका मतलब ये नहीं की मै तुम्हे मिस नहीं करता!
ये भी पढ़े: 100+ Beautiful Good Morning Flowers Images, HD Picture
Love Yaad Shayari
नींद नहीं आती कुछ यादें ऐसी है,
कुछ यादों ने हमें हमसे छीन रखा है!
जिसे याद करते ही होठों पे मीठी मुस्कान आ जाए,
एक ऐसा खुबसूरत ख्याल हो तुम!
कैसे बदल लूँ ये आदत मै अपनी,
की मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है!
कभी याद आए तो पूछना अपनी सुनी सुनी शाम से,
किसे इश्क था तेरी बात से, किसे प्यार था तेरे नाम से!
ज़िंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया!
ये भी पढ़े: 200+ Instagram Post Shayari | इन्स्टाग्राम पोस्ट शायरी
Romantic Yaad Shayari
ये तड़प, ये बैचैनी, ये उलझन, ये उल्फत,
कितना सब है मेरे पास एक तेरे सिवा!
अगर आंसूं बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते!
हम तेरी याद तक भुलाते चले गये,
तेरी राहों के कांटो तक उठाते चले गये!
उठाकर देखि मैंने आज यादों की पुरानी किताब,
पिछले साल इन्ही दिनों की बात ही कुछ और थी!
मंजिल तो कही और थी उनकी,
हमारा शहर तो यूँ ही सफ़र में आ गया!
ये भी पढ़े: Best Attitude Shayari For Girls | गर्ल के लिए Attitude शायरी
Maa Ki Yaad Shayari
न वक्त गुजरता है, न नींद आती है,
मुझे तो बस माँ तेरी याद आती है!
कभी माँ की गोद में सर रखकर नींद आती थी,
आज माँ को याद करते करते नींद आती है!
माँ के सिवा सर पर हाथ फेरने वाला कोई नहीं होता,
जिसकी माँ नहीं होती उसे संभाल ने वाला कोई नहीं होता!
जिसकी माँ होती है उसकी जिंदगी आसान होती है जिसकी
माँ नहीं होती उसकी जिंदगी वीरान होती है!
लबों पर उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!
ये भी पढ़े: Baat Nahi Karne Ki Shayari | New बात नहीं करने की शायरी
Tumhari Yaad Shayari
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी,
अब तो आंसूं बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता!
आज हम है कल हमारी यादें होगीं
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के यह पन्ने
तब शायद आपकी आँख में भी बरसाते होंगी!
महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनों से,
याद रखना अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं!
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वह नहीं जो रिश्तो से प्यार करते है,
आप का पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते है!
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मै भूल चुका हूँ उड़ान मुझे आजाद न कर!
ये भी पढ़े: Ishq Shayari In Hindi | लेटेस्ट इश्क़ शायरी हिंदी में
Yaad Aa Rahi Hai Shayari
कभी दिल ने भुलाया ही नहीं,
फिर कैसे कहूँ तेरी याद आ रही है?
कितनी हसीं हो जाती है उस वक्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो!
तुम मेरे पास थे और हमेशा रहोगे,
खुदा का शुक्र है की यादों की कोई उम्र नहीं होती!
प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है,
वरना आज के जमाने में एक के बाद दूसरा तैयार है!
अपनी इन नशीली आँखों को ज़रा झुका दीजिए मोहतरमा,
मेरे मजहब में नशा हराम है!
ये भी पढ़े: 201+ Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में
Yaad Aati Hai Shayari
गीली लकड़ी सा इश्क तुमने सुलगाया है,
ना पूरा जल पाया कभी, ना बुझ पाया है!
मुझे गुमान था की चाहा बहुत ज़माने ने मुझे,
मै अजीज तो सबका था मगर जरुरत की तरह!
अजीब सिलसिला था वो दोस्ती का साहिब,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया!
गम तो जनाब फुरसत का शौक है,
ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है!
काश ये ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लग जाए इजाजत के बगैर!
ये भी पढ़े: 201+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2023]
Yaad Ki Shayari
इश्क वो है जब मै शाम होने पर मिलने का वादा करूँ,
और वो दिन भर सूरज के होने का अफसोस करे!
कभी बेपनाह बरस पड़ी कभी गम सी है,
यह बारिश भी कुछ-कुछ तुमसी है!
लिखना है मुझे कुछ गहरा सा,
जिसे कोई भी पढ़े, समझ बस तुम सको!
एक वक्त पर जाकर ये महसूस होता है,
बेहतर होता अगर हम कुछ लोगो से मिले ही न होते!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Dost Ki Yaad Shayari
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती है!
सच्चे दोस्त कभी गरने नहीं देते,
न किसी की नजरो में, न किसी के कदमो में!
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके, किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना चले है दिल में यादे बसा के!
ऐ खुदा, कोई तो मिले एतबार के काबिल,
अब तो दोस्त भी धोखा देते है प्यार के खातिर!
दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया,
जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया!
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
Yaad Aane Wali Shayari
तुझे तकलीफ होगी ऐसा कुछ नहीं करेंगे,
जब भी तेरी याद सताएगी शायरी में उसका जिक्र करेंगे!
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है, कौन पूछता है पिंजरे में बंध पंछियो को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है!
कभी पढ़कर ख़ुशी होती होगी कभी आँखे भर जाती होगी,
मेरी शायरी में जब किसी को कहानी अपनी नजर आती होगी!
इश्क सच्चा हो तो फासलों से कुछ फर्क नहीं पड़ता,
इश्क निभाने के लिए तो यादें भी काफी होती है!
गुजर जाते है खुबसूरत लम्हे यूँ ही मुसाफिर की तरह,
यादे वही खड़ी रह जाती है रुके रास्तो की तरह!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Yaad Par Shayari
काश उनको कभी फुर्सत में यह ख्याल आ जाए,
की कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझ के!
मेरी हर साँस में तेरी याद बसी है,
कैसे कह दूँ की यह जिंदगी बुरी है!
यकीन करो मेरा, लाख कोशिश कर चुका हूँ मै,
ना सीने की धड़कन रूकती है, ना तुम्हारी याद!
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे नहीं,
वह यादे ही क्या जिसमे तुम नहीं!
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है, दर्द के तूफानी को
सहने लगे है, बदल गयी है इस कदर मेरी जिंदगी,
अश्क बनकर पलको से बहने लगे है!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
अंत में:
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Yaad Shayari In Hindi पसंद आए होंगे। कृपया हमें अपनी राय देकर बताएं कि आपकी कैसी लगी। आपकी एक सराहना से हमें और उत्साह मिलता है कि हम और भी अच्छे काम कर सकें। हम आपकी कमेंट की प्रतीक्षा करेंगे।
कृपया हमारे Facebook और Instagram पेज को भी फॉलो करना न भूलें। हमारी वेबसाइट पर आपको Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और बहुत सारी नई चीजें मिलेंगी।
आपके दोस्तों और प्रियजनों के साथ Yaad Shayari को जरूर साझा करें।