Love Failure Quotes: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. Today we are sharing with you the new latest and largest collection of Heart Touching Love Failure Quotes.
क्या आप प्यार में असफल हुए है? आपको आपका प्यार नहीं मिला? क्या आप जिसे चाहते थे वो किसी और को चाहती/चाहता था? अगर हा तो यह Heart Touching Love Failure Quotes आपके लिए है.
कहते है की प्यार नसीब वालो को मिलता है. कसी को सच्चे दिल से चाहने के बाद भी वो इन्सान नहीं मिलता तब दिल टूट जाता है और बहुत तकलीफ होती है. सारी चीज़े पास होने के बावजूद हमें वो इंसान न होने की बात खलती रहती है.
ये भी पढ़े: Best Motivation Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
जो पास नहीं होता वो ही सबसे ज्यादा याद आता है और इसी याद को शब्दों में संजोये हम आपके लिए लेकर आये है Heart Touching Love Failure Quotes का खजाना. आशा करते है आपको हमारे यह Love Failure Quotes पसंद आयेंगे.
यह Love Failure Quotes अपने दोस्तों, चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो और आपको आपका प्यार जल्दी मिले!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi For Students | मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए
Love Failure Quotes
मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ यादे और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है अपने दिल में!
टूटी ही चीज़े अक्सर अंत में कुछ बेहतरीन बन कर उभरती है,
तो कभी अगर टूट जाए तो समझ लेना के खुद को तराशने का वक्त आ गया है!
मोह ख़तम होते ही खोने का डर चला जाता है,
चाहे वो दौलत हो, जिंदगी हो या फिर प्यार!
जिंदा हो तब तक रिश्तो को वक्त दो,
ताजमहल को दुनिया ने देखा है मुमताज ने नहीं!
जो नहीं मिला उसी की चाहत रहती है,
मिल जाए फिर कद्र कहाँ रहती है!
ये भी पढ़े: Best 251+ Love Shayari In English 2023
Heart Touching Love Failure Quotes
मै इतनी छोटी कहानी भी न थी,
बस तुम्हे जल्दी थी किताब बदलने की!
एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,
शायद उसे मेरे चले जाने का इंतज़ार था!
उसने आंसूं भी मेरे देखे थे,
उसने फिर भी कहाँ की मुझे जाना है!
तमाम नींदे गिरवी है उसके पास,
ज़रा सी मोहब्बत कर ली जिससे!
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा,
हैरान तो आँखें है, तडपती है तेरे दीदार को!
ये भी पढ़े: Sad Girl DP, Images For WhatsApp, FB & Instagram
Love Failure Quotes For Girls
हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले है!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
कागज़ पर तो अदालते चलती है,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए है!
चुरा लो हसीं लम्हों के उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती है!
तेरा हाथ पकड़ते ही चहरे पर मुस्कराहट आ जाती है,
हो जितनी भी तकलीफ दूर हो जाती है!
ये भी पढ़े: 200+ Best Cute Girl Pic For DP | क्यूट गर्ल्स फोटोस
Sad Love Failure Quotes
तुम मोहब्बत की बात करते हो?
आजकल के लोग रिप्लाय भी शक्ल देखकर करते है!
समझदार इतना की अच्छे बुरे की सब खबर है,
और नादान इतना, समझता फिर भी नहीं!
तुमने कहा था, हर शाम हमारा हाल पूछा करोगे,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती!
उसे देखने के बाद हमारा हाल कुछ ऐसा हो जाता है,
जख्म सूखने के बाद भी ताजा हो जाता है!
रोज लड़ता हूँ खुद से तुझे भूलने के खातिर,
और फिर खुद से ही हार जाता हूँ!
ये भी पढ़े: 200+ Killer Attitude Quotes For Girls | एटीट्यूड कोट्स गर्ल्स के लिए
Love Failure Motivation Quotes
कसूरवार किसी को क्या समझे, गलती तो अपनी थी,
जिंदगी बेकदरो को सौप दी, और प्यार लापरवाह से कर लिया!
जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिए जा रही है जिंदगी!
हम भी बहोत हिम्मत वाले थे,
पर तेरी कमी ने मुझे रुला ही दिया!
मुश्किल था अलविदा कहना,
मगर बहुत जरुरी था मेरा उनसे जुदा होना!
अकेले ही गुजरती है जिंदगी,
लोग तो केवल तसल्ली देते है, साथ नहीं!
ये भी पढ़े: 100+ Best Sad Status In Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
Love Failure Quotes For Boy
वो मेरा नहीं है फिर भी मेरा लगता है,
ये कैसी उम्मीद है जिसने मुझे घेरा है!
काश कोई मिले इस तरह की जुदा न हो,
वो समझे मेरे मिजाज को और कभी खफा न हो!
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड़ दिए!
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है!
कल में उसकी गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा था!
ये भी पढ़े: 320+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में
Best Love Failure Quotes
मै हमेशा डरता था उसे खोने से,
उसने ये डर ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर!
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहूँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है!
देखि है दरार आज मैंने आईने में,
पता नहीं शीशा टूटा था, या मै?
उसे तो हर बात याद रहती थी,
ना जाने मुझे कैसे भुलाया होगा!
अकेले रहने में और अकेले हो जाने में,
बहुत फर्क होता है!
ये भी पढ़े: Best 101+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में
WhatsApp DP Love Failure Quotes
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मै कैसे पूछूं तक़दीर से मेरा कसूर क्या है?
सोचा था हर दर्द बताएगे तुमसे मिलकर,
तुमने तो इतना भी नहीं पूछ की तुम खामोश क्यों हो?
हम हंसते तो है लेकिन सिर्फ दूसरो को हँसाने के लिए,
वरना जख्म तो इतने है की ठीक से रोया भी नहीं जाता!
आज रोने दो हमें दिल खोल के,
वो जो लोग हमने खोए थे वो अनमोल थे!
हज़ारो महफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
One Sided Love Failure Quotes
जिंदगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना,
बिताए पलो के खातिर ही सही कुछ पल मुझ पे बर्बाद कर लेना!
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते है, अकसर सिने से लगाने वाले!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करे,
एकतरफा इश्क है, झेलना ही पड़ेगा!
जिनके दिल साफ होते है ना,
वो अक्सर ठुकरा दिए जाते है!
मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे ऐबेखबर,
बारिश की बुँदे भी तुझे छू ले तो, हम बादलो से जलने लगते है!
ये भी पढ़े: Whatsapp DP Images, Photo, Picture of 2023
Small Love Failure Quotes
प्यार करने का सलीका मैंने सिखा तुझसे,
एक तरफा प्यार करके!
दिल भारी भारी हो रहा है,
कही उसकी यादो ने मेरे दिल में घर तो नहीं बसा लिया!
ख्वाइश भले ही छोटी हो मगर उसे पूरा,
करने के लिए दिल का होना बहुत जरुरी है!
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में है,
हमारी चाहत हमें चाहे ये जरुरी तो नहीं!
आंसूं बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi । बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Boy Love Failure Quotes
तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल,
फिर भी रोज तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है!
मर्जी उसकी दिल उसका वो जिसे दे,
ये इश्क मेरा एक तरफ़ा ही काफी है!
मोहब्बत का शौक यहाँ किसे था,
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई!
ये एक तरफा प्यार भी अजीब है,
जो रोने से पहले सोने नहीं देता!
मुझे ये यकीन है तुम्हारी ये दुआ कभी कबुल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगा!
ये भी पढ़े: 200+ Pyar Bhari Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी हिंदी में
Love Failure Attitude Quotes
हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी,
अब और भला कैसे तुम से महोब्बत करते!
अजीब सी है कुछ मोहब्बत हमारी,
हम उन्हें चाहते है जो हमें देखना भी नहीं चाहते!
जिन के एहसासों के सहारे हम जिए जा रहे है,
कमाल है उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं!
मेरी जिंदगी को खुबसूरत बनती है,
ये सर्द राते तेरी तस्वीर और उन तस्वीरों से हुई बाते!
उसका रूप देखकर फ़िदा मत हो जाना,
वो वक्त के साथ तुम्हे भी तबाह कर देगी!
ये भी पढ़े: 151+ Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
Love Failure Quotes In Hindi
किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियाँ कम पड़ती है,
और खोने के लिए एक गलतफहमी ही काफी होती है!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफ़ा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!
तुम मेरी कोई नहीं हो,
फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता है!
एक तरफ़ा ही सही प्यार प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है!
जान तो उस वक्त निकलती है,
जब अपना प्यार किसी और का जिक्र अपनी बातो में करता रहे!
ये भी पढ़े: Best Motivational Suvichar In Hindi Status & Images
Motivational Quotes For Love Failure
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगाने वाला किसी और का नसीब था!
बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम कसी चीज़ को उम्मीद भी क्या करे!
समय बहाकर ले जाता है, नाम और निशान,
कोई हम में रह जाता है, और कोई अहम में!
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बन्दा तू ठीक है, मै ही खराब चल रहा हूँ!
बस इतना चाहिए तुझसे ऐ जिंदगी,
के जमीं पे बैठू तो लोग उसे बडप्पन कहे औकात नहीं!
ये भी पढ़े: 211+ Zindagi Sad Shayari | जिंदगी सैड शायरी हिंदी में
Girls Love Failure Quotes
जान लेने पे तुले है दोनों,
मेरा इश्क हार नहीं मानता, दिल बात नहीं मानता!
मुझे पता है तू मुझे मिलने वाली नहीं है,
फिर भी तुझ से मुझे बेपनाह प्यार है!
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं!
कैसे कह दूँ की ये रिश्ता अधूरा रह गया,
मैंने मेरी तरह से तो कोई कसर छोड़ी ही नहीं!
मोहब्बत साथ हो ये जरुरी नहीं,
पर मोहब्बत जिंदगी भर हो ये बहुत जरुर है!
ये भी पढ़े: 111+ Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
Love Failure Memories Quotes
हाल तो पूछ लूँ तेरा, पर डरता हूँ आवाज से तेरी,
जब जब सुनी है कम्बखत मोहब्बत ही हुई है!
लगता है की मेरे दिल में भी फेस अनलोक है,
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है!
मिलने, बिछड़ने की उल्फत से परे होता है,
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा खासा होता है!
मै उसका हूँ ये “समझने” मै मैंने कितना वक्त गवा दिया,
और वो मेरी “कभी थी ही नहीं” उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया!
दिल ऐ नादान तू भी अजीब पागल है,
तुजे सिर्फ वो चाहिए जो तेरा हो नहीं सकता!
ये भी पढ़े: 151++ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023
First Love Failure Quotes
आरजू है तुमसे दूर रहने की, करीब आना नहीं चाहते,
तमन्ना नहीं तुम्हे पाने की, मगर खोना नहीं चाहते!
कई बार उसको अपना बनाना चाहा मैंने,
उसकी ना को भी हाँ मै बदलना चाहा मैंने,
हाँ नाकामयाब हुआ में हर बार इस बात का गम नहीं,
एकतरफा प्यार था मेरा पर किसी से कम नहीं!
उसे देखकर कुछ बोल नहीं पाते,
उसे देखे बिना चैन से रह नहीं पाते,
पता नहीं कैसा गिरे इस इश्क के समुंदर में
चाह कर भी तैर नहीं पाते!
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ऐ मोहब्बत ना हो, वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे न हो,
वो यादें क्या जिसमे तुम ना हो, और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम ना हो!
डर लगता है की तुझे कही खो न दूँ,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं!
ये भी पढ़े: Best 101+ Attractive Whatsapp DP Images of 2023
Love Failure Depression Quotes
तुम्हे देखकर कुछ बोल नहीं पाता हूँ,
तुझे देखे बिना मै चैन से रह नहीं पाता हूँ!
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है!
अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है,
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है!
झूठ कहते है लोग दुआएं कबुल होती है,
हमने तो हर दुआ मै तुम्हे ही माँगा था!
ये भी पढ़े: 201+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images
True Love Failure Quotes
पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,
बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है!
सुकून ऐ दिल के लिए कभी, हाल तो पूछ ही लिया करो,
मालुम तो हमें भी है, की हम आपके कुछ नहीं लगते!
मै शायद दुनिया मै ये सुनने आया हूँ,
“यार तुम बहुत अच्छे हो”, तुम्हे कोई भी मिल सकता है!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना बनाने के लिए!
बेवक्त, बेवजह, बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी तेरी!
ये भी पढ़े: 428+Best Hindi Shayari 2023 | हिंदी शायरी, कोट्स
One Side Love Failure Quotes
बड़े सुकून से वो रहते है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके ऊपर बोझ थे हम!
बिमारी इश्क की थी,
इलाज वो जख्मो का करते रहे!
जो खुद नींद को चुराते है, वो ही हमसे आ के कहते है सोते क्यों नहीं?
अरे जब इतनी फ़िक्र हमारी है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं?
चाय सा इश्क है तुमसे,
अगर सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता है!
लफ्जों से कहा लिखी जाती है ये बेचैनियाँ मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराइयों से पुकारा है!
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls Images, Photos & Picture
Love Failure Sad Quotes
न जाने कितने ख़्वाब तोड़ दिए मैंने अपने,
तुझे हकीकत बनाने के लिए!
सुन! बस एक ही ख्वाहिश है की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मै रहू या ना रहूँ मेरी वफ़ा हमेशा याद रहेगी!
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों मै है,
हमारी चाहत हमें चाहे ये जरुरी तो नहीं!
हर दुआ में तुम्हे माँगा फिर भी दुआ कबुल ना हुई,
हमारी तो चाहत बस एक तुम थी फिर भी चाहत कबुल ना हुई!
ये भी पढ़े: 100+ Good Night Images In Hindi | शुभरात्रि इमेज हिंदी में
अंत में:
आशा करते है आपको हमारी यह Love Failure Quotes पसंद आए होंगे, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा.
हमें Facebook और Instagram पेज पर फोलो करना ना भूले. हमारी साईट पर आपको ढेर सारी Love Shayri, Motivational Quotes, WhatsApp DP, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Life Quotes, Status, Birthday Wishes और काफी नयी चीज़े मिलेंगी.
Heart Touching Love Failure Quotes को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेर करे.


























