Suvichar In Hindi: Hello and welcome to Hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest and largest collection of Motivational Suvichar In Hindi.
सुविचार क्या है और क्यों जरुरी है?
सुविचार को हम “अच्छे विचार” या फिर पोजेटिव विचार” के रूप में जानते है. विचारों का हमारे जीवन पर बहोत गहरा प्रभाव रहता है. हम जैसा सोचते है वैसा ही बन जाते है. इसीलिए अगर आप अच्छा सोचते है, पोजेटिव रहते है तो आपके साथ सब अच्छा होगा.
अच्छे विचार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है. इसीलिए हमें हमेशा अच्छे विचारो का चयन करना चाहिए. स्वस्थ मानव मस्तिष्क में हर रोज 62000 से ज्यादा विचार आ सकते है.
हो सकता है इस विचारो पर हम काबू ना कर पाए लेकिन आप अपने विचारो को बदल जरुर सकते है. अगर अछि सोच रखंगे तो अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Suvichar In Hindi का खजाना.
ये भी पढ़े: Best 211+ Zindagi Sad Shayari Latest Collection
हर रोज यह Suvichar In Hindi को पढ़े और इसी विचार के साथ दिन बिताए. हमें पूरा यकीन है की आप की जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी. एक बार ट्राई करके जरुर देखे. और हां अपने दोस्तों और फेमेली के साथ भी यह Suvichar In Hindi जरुर शेर करे.
हमें कमेन्ट कर बाते आपको हमारी यह Suvichar In Hindi कैसी लगी. आशा करते है आपको जरुर पसंद आएगे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ भेजे.
Suvichar In Hindi से जुड़ने के लिए आपका बहोत बहोत शुक्रिया.
ये भी पढ़े: Unlocking Wisdom: Powerful Thought Of The Day In Hindi to Inspire Your Soul
Suvichar In Hindi
जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा.
उन पर ध्यान मत दीजिए जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है.
अपनी ऊर्जा को चिंता करने में ख़त्म करने से बेहतर है,
इसका उओयोग समाधान ढूँढने में किया जाए.
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
गुस्से में कभी गलत मत बोलना,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुए बातें वापस नहीं आती.
ये भी पढ़े: Express Yourself: Unique and Attractive WhatsApp DP Inspirations
Motivational Suvichar In Hindi
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू ज़रा हिम्मत तो कर,
खवाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर.
अगर आप उस इन्सान की तलाश कर रहे है,
जो आपको जिंदगी बदलेगा, तो आईने में देख ले.
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनाकर वाही चमकता है.
जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते हो,
हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते हो.
सिर्फ सूरज के निकालने से सवेरा नहीं होता,
विचारो को बदलने से भी एक नया दिन होता है.
ये भी पढ़े: 101+ Stunning Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images: Embrace the Divine Love!
Suvichar In Hindi For Students
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते है.
कई जित बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकि है,
यह से चले है नै मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था,
अभी तो पूरी किताब बाकी है.
तुन चलने का हौसला तो करो दिशाए बहुत है,
कांटो की फ़िक्र मत करो तुम्हारे साथ दुआए बहुत है.
चलते रहो अपनी मंजिल के पथ पर
चलते चलते या तो मंजिल मिल जाएगी
या चलना सिख जाओगे.
सफलता हासिल करनी है तो
किस्मत से ज्यादा महेनत पर भरोसा रख.
ये भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy
Aaj Ka Suvichar In Hindi
कल को कल के लिए रहने दो,
आज जो वक्त है उसमे खुद को रहने दो.
किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए की
वो अपनी जिंदगी में कितना खुश है,
बल्कि ये सोचना चाहिए कि
उसकी वजह से कितने लोग खुश है.
भगवान का हिसाब कभी गलत नहीं होता,
गलत आपने किया था किसी का
गलत इसलिए आपका हो रहा है.
असंभव और संभव के बिच में अंतर
व्यक्ति के दृढ निश्चय पर निर्भय करता है.
महेनत से महोब्बत करो,
क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा.
ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!
Suvichar In Hindi Status
जो किसमत में लिखा है वह सहना ही पड़ता है,
आप अपने दुःख बेच नहीं सकते और खुशियाँ खरीद नहीं सकते.
हर दिन आपके पास एक मौका है
अपनी जिंदगी में नया चमत्कार करने का.
सबसे मुश्किल राश्ता वह होता है जब आपको
अकेले चलना पड़ता है,
लेकिन वाही रास्ता आपको मजबूत भी बनाता है.
किसी भी चीज़ की सुंदरता और शुध्धता
देखने वाले की आँख पर निर्भर करता है.
आप कुछ भी करे कोई मायने नहीं रखता,
लेकिन आप उसे किस मन से कर रहे है,
यह बहुत मायने रखता है.
ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart
Suvichar In Hindi Images
अगर आप मेहनत करते हो तो ऐसा कुछ नहीं
जिसे आप हासिल नहीं कर सकते.
हमेशा अपने आप में भरोसा रखे
और कभी भी महेनत करना और आगे बढ़ना बांध न करे.
कुछ नया सिखाने की सबसे अच्छी बात यह है की
इसे कोई आपसे छीन नहीं सकता.
सफलता के सपने मत देखो,
सफलता के लिए महेनत करो.
आप सफल तब कहलाते हो जब आप के पास जोश हो
साहस हो और आत्मविश्वास हो,
वो बनने के लिए जो आप बनना चाहते हो.
जो खुद को समाज लेता हिया वो समझदार हो जाता है,
ज़माने को समझने की आड़ में सब बेकार हो जाता है.
आप जिस नज़र से इस दुनिया को देखेंगे
आपको दुनिया वैसी ही दिखाई देंगी.
जिंदगी आपकी तभी रोशन होगी,
जब आप उसमे खुद ही जलोगे.
ये भी पढ़े: Top 101+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Best Suvichar In Hindi
सोच का फर्क होता है वरना समस्याएँ आपको
कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है.
किस्मत आप साथ लेकर आते हो और
कर्म आप साथ लेकर जाते हो
यही जिंदगी है.
दुनिया में सबसे आमिर शख्श वो है
जो अपनी एक मुस्कान भर से ही
दूसरो का दिल जित लेता हो.
कदर और वक्त भी कमाल के होते है,
जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता,
और जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता.
कमजोर शारीर के साथ तो आप चल सकते है,
लेकिन कमजोर हौसले के साथ नहीं.
लोग दिये को सिर्फ अँधेरे में ही याद करते है,
इसलिए अगर आपको भी कोई सिर्फ जरुरत पड़ने पर
याद करे तो नाराज़ ना हो.
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो महेनत पर विश्वास करे,
किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती है.
ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better
Suvichar Quotes In Hindi
गलत लोग सबके जिंदगी में आते है,
लेकिन ये लोग हमेशा सही सबक देके जाते है.
आसानी से नहीं मिलाती कामयाबी ऐ दोस्त,
लोगो के दिलो में नफ़रत की चिंगारी लगनी पड़ती है.
कुछ नहीं मिलाता दुनिया में महेनत के बगैर,
आपको अपना साया भी धुप आने के बाद ही मिलता है.
उस काम को कभी ना छोड़े जिसके
बारे में आप हर दिन सोचते है.
अगर आप हार नही मानते तो आपको
कोई नहीं हरा सकता.
दुनिया उन्ही पर भरोसा कराती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है.
दुनिया में हर इंसान अलग है
इसीलिए जो जैसा है,
उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखे.
जिस तरह सोच समझकर बोलना एक कला है,
तो मौन रहना भी किसी साधना से कम नहीं.
मना की नुरा वक्त बताकर नहीं आता,
लेकिन जब भी आता है
कुछ ना कुछ सिखा कर जरुर जाता है.
ये भी पढ़े: 100+ Powerful Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi
Suvichar Status In Hindi
भरोसा रखे, जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते है,
तब हमारे लिए भी कही कुछ अच्छा हो रहा होता है.
जिस व्यक्ति को आपके रिश्तो की कदर नहीं है,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है अकेले खडा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान है.
मैंने कभी भी किसी अपने को खुद से दूर नहीं किया,
बस जिसका दिल भरता गया
वो खुद हमसे दूर होता गया.
गलत लोगो की जित उसी वक्त तय हो जाती है,
जब सही लोग चुप हो जाते है.
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है.
जिंदगी में हुए मुश्किलें भूल जाओ,
पर उनसे मिली शिक्षा कभी मत भूलना.
ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile
Anmol Vachan Suvichar In Hindi
सब्र कोई कमजोरी नहीं होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती.
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकिं,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता.
जीवन में कभी भी हार ना मानो,
क्या पता अगली ही कोशिश आपको कामियाबी की और ले जाए.
नियत से इश्वर खुश होते है और दिखावे से इंसान,
यह आप पर निर्भर है की आप किसे प्रस्सन करना चाहते है.
बाते नहीं काम बड़े करो क्योंकि,
लोगो को सुनाई कम और दिखाई ज्यादा देता है.
जीवन की इस यात्रा में आपको
दूसरो से ज्यादा अपने आप की जरुरत है.
माना कठिनाई आने से आदमी अकेला हो जाता है,
लेकिन कठिनाई आने पर ही अकेले व्यक्ति
मजबूत होना सिख जाता है.
जीवन एक अवसर है, श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का, और श्रेष्ठ पाने का.
सोच को हमेशा अच्छा रखो, क्योंकि
नज़र का इलाज संभव है लेकिन नज़रिए का नहीं.
गुरुर में इंसान को इंसान नहीं दीखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दिखता.
ये भी पढ़े: 72+ Best Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line To Make Her Heart Beat Faster
Suvichar In Hindi Motivational
सीढियों की जरुरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है.
सिर्फ वक्त के भरोसे मत बैठे रहना,
किसमत वालो के हाथ खाली रह सकते है,
मेहनत करने वालो के नहीं.
यदि आपको अपने आप पर विश्वाश है,
तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको
सफल होने से नहीं रोक सकती.
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है.
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो,
समय समय पर परीक्षा लेती है.
जो कच्चे मकानों में जन्म लेते है,
अक्सर वाही ऊँची मीनारों को जन्म देते है.
जो लोग आपसे जलाते है उनसे नफ़रत कभी न करे,
क्योंकि वाही तो वो लोग है जो यह समझते है
की आप उनसे बेहतर है.
जिस समय हम किसी का अपमान करते है उसी समय
हम अपना सम्मान भी खो देते है.
जिंदगी ऐसी जिओ की अगर कोई आपकी बुराई भी करे
तो दूसरा उस पर विश्वास न करे.
एक बार जरुर याद रखे की आज का दर्द ही
कल की जित है.
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातो से जंग जीती सूर्य बनकर वही निकलता है.
ये भी पढ़े: 742+ Best Breakup Shayari | Breakup Shayari In Hindi
New Suvichar In Hindi
आग सोने को परखती है और,
मुश्किल समय इन्सान को.
चिंता इतनकी करो की काम हो जाए,
इतनी नहीं की जिंदगी तमाम हो जाए.
हर नए दिन के साथ नए रास्ते पर
चलने की उम्मीद भी आती है.
सर उठाकर फ़िक्र से चलने की हसरत हो अगर,
तो सीखिए गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए.
किसमत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है वो किस्मत में नहीं होती.
जिस घाव से खून नहीं निकलता
समझ लेना वह जख्म किसी अपने ने ही दिया है.
किसीकी तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसीकी भी की जा सकती है.
बात छोटी है पर विचारणीय है,
जिस धागे की गाँठ खुल सकती है,
उस पर कैची मत चलाओ.
रोज बांटे और रोज बढेंगी,
एक मुस्कुराहट और एक दुआ.
ये भी पढ़े: Galat Fehmi Shayari | Galat Fehmi Quotes
Sad Suvichar In Hindi
हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्कान,
वराना जहाँ बैठते थे रोनक ला दिया करते थे.
तकलीफ और महोब्बत दोनों इन्सान को आंसू देते है,
लेकिन फर्क इतना है की
तकलीफ कभी न कभी ख़त्म हो जाती है,
और महोब्बत कभी ख़त्म नहीं होती.
आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होंगे,
इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.
जिंदगी में ऐसे इंसान का होना बहुत जरुरी है,
जिसको दिल का हाल बताने के लिए
लफ्जों की जरुरत ना पड़े.
इन्सान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था
उसके लिए हम कुछ भी नहीं थे.
हर वक्त मिलाती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मै कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है!
ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari
Love Suvichar In Hindi
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो
समझो जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है.
कोई भी इंसान उसी वक्ती की बात चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है.
किसी का साथ अगर तुम जिंदगी भर चाहते हो,
तो उसे ये मत बताओ की उसे कितना चाहते हो.
जीवन में ज्यादा रिश्ते बनना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते होउनमे जीवन होना जरुरी है.
दिल से सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते है,
लेकिन ऐसे लोगो का साथ भगवान जरुर देता है.
ये भी पढ़े: 782+ Latest Girls DP, Images, Photos Collection [New 2023]
Small Suvichar In Hindi
कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की हिम्मत रखते है.
दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और,
बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वाही लौटकर आएगा
फिर चाहे वह इज्जत हो या धोखा.
मन को सार करते रहिए,
जिंदगी कचरा नहीं बनेगी.
बरसात में भीगने से लिबास बदल जाते है,
और पसीने में भीगने से इतिहास रचे जाते है.
समय बहाकर ले जाता है नाम और निशा,
कोई “हम” में रह जाता है तो कोई “अहम्” में.
ये भी पढ़े: Best Boyfriend Deep Love Love Shayari for Every Moment
Good Suvichar In Hindi
कमजोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वो जित जाते है.
गलती जीवन का एक पन्ना है,
लेकिन रिश्ता एक पूरी किताब है,
जरुरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना.
थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं,
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है
जिंदगी नहीं!
बिना करे भी तो पछताना है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ.
कोई कितना भी कड़वा बोले अपने आप को शांत रखे,
क्योंकि धुओ कितनी भी तेज क्यों ना हो,
समुद्र को कभी नहीं सुखा सकती.
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi: An Easy Way to Express Painful Wounds
अंत में:
आशा करते है आपको हमारे यह Suvichar In Hindi पसंद आए होगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए, आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Suvichar In Hindi अपने दोस्तों और फेमिली के साथ जरुर शेर करे.
Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.
हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!