Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari Quotes | कोई किसी का नहीं होता हिंदी शायरी

Show Some Love

Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari: Hello and welcome to hindishayarisites.com. today we are sharing with you the latest collection of Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari with images.

Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari is a special kind of poetry that celebrates the uniqueness of love.

Through creative expressions, this Shayari captures the magic and beauty of love in a simple and beautiful way, inviting readers to explore different perspectives on love.”

यह भी पढ़े: 428+ Latest Shayri In Hindi That Will Make You Happy

If you have any questions or suggestions please contact us here.

Do share Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari with your friends and family. Share with your social media pages.

प्यार, मानवता के लिए जाना जाने वाला सबसे गहरा भाव है. सदियों से कवियों और लेखकों की प्रेरणा रहा है। क्लासिक्स से लेकर समकालीन साहित्य तक, कविता सहित कलात्मक अभिव्यक्तियों के विभिन्न रूपों में प्रेम को अमर कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: 369+ Girls DP for Every Occasion: Picking the Perfect Profile Picture for Your Mood

प्यार के सार को पकड़ने वाली अनगिनत शायरियों में, “Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari” एक अनूठी और मनोरम अभिव्यक्ति के रूप में सामने आती है जो प्यार की विशिष्टता को समेटे हुए है।

Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari  मानवीय भावनाओं की जटिलता और गहराई के साथ प्रतिध्वनित होता है। यह इस विचार को दर्शाता है कि प्रेम को सीमित या नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, और प्रत्येक व्यक्ति का प्रेम का अनुभव विशिष्ट और अद्वितीय है।

इस लेख में, हम आपके लिए लेकर आए है Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari. जिसकी मदद से आप अपनी भावनाओ को अपने शब्दों में बयान कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

Koi Kisi Ka Nahi Hota ShayariDownload Image

तू मिले या ना मिले,
ये मेरे मुक़द्दर की बात हैं,
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे अपना सोचकर.

तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ.

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए.

जब आपका वक्त बुरा चल रहा होता है,
तभी असल में पता चलता है की,
कौन आपका अपना है और कौन पराया है.

ये भी पढ़े: 201+ Cool Stylish WhatsApp DP For Girls That You Must See!

Is Duniya Mein Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari

Is Duniya Mein Koi Kisi Ka Nahi Hota ShayariDownload Image

दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये,
लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता.

अपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं,
वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं.

जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,
हम मरते मरते ये दिल आपके नाम कर गये.

दिक्कत यह भी है इस कातिल दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यों है.

दूसरो के लिए कभी अपनी जिंदगी बर्बाद मत करना,
क्योंकि इस दुनिया में कोई किसीका अपना नहीं होता है.

ये भी पढ़े: 445+ Couple Shayari in Hindi On Love That Will Touch Your Heart

Koi Kisi Ka Nahi Hota Hai Shayari

Koi Kisi Ka Nahi Hota Hai ShayariDownload Image

ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश.

वो कल भी वैसे ही थे आज भी वैसे ही है,
उन्हें मोहब्बत नहीं चाहिए हमारी उनकी जरूरत आज भी पैसे ही है.

सभी का तो बस खुदा होता है,
इंसान भला कहाँ किसी का होता है.

ये सपना ना सपना रहता,
अगर तू भी हमे अपना कहता.

हमेशा हमारे अपने ही हमारा दिल दुखाते है,
हमारे अपने ही हमें सबसे ज्यादा रुलाते है.

ये भी पढ़े: Geeta Updesh Quotes: Thoughts That Inspire You to Become a Better Person

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes

Koi Kisi Ka Nahi Hota QuotesDownload Image

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोका वही देता है, जिस पर भरोसा होता है.

ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं,
वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है.

मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता,
गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन,
फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा, कुछ नहीं होता.

जो बुरे वक़्त में आपका साथ दे,
बस वो ही आपका अपना होता है,
बाकी तो सब झूठा सपना होता है.

ना शक्ल देखती है ना सूरत देखती है,
कम के समय ये दुनिया अपनी जरुरत देखती है.

ये भी पढ़े: Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में | Best Sad Shayari in Hindi

Koi Kisi Ka Nahi Hota

Koi Kisi Ka Nahi HotaDownload Image

ईमानदारी की उम्मीद किससे करें,
यहां चमड़ों से बने लोग,
पन्नों में बिक जाते हैं.

जो आपको भूल के आराम से सोते है,
आप क्यूं उन के लिए रोते है.

जिसने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता,
ये दुनिया ऐसी ही है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता.

जिंदगी के हर दौर में हमसे ढेरों लोग जुड़ते हैं,
लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं,
जो ईमानदारी से रिश्ते को उम्र भर निभाते हैं.

अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं,
तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये,
किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए.

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा वही देता है, जिस पर भरोसा होता है.

ये भी पढ़े: 151+ Reality Life Quotes In Hindi That Will Make Your Life Much Better

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in Hindi

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in HindiDownload Image

दूसरों के लिए अपनी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का अपना नहीं होता.

दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है,
दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा.

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है.

जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता सब झूठा वादा करते है,
बचके रहना इनसे ये लोग प्यार कम धोखा ज्यादा करते हैं.

मन भर जाए तो दिल से उतार देते है,
कोई किसी का नहीं होता लोग अपनों तक को मार देते है.

वक्त आपको बता देता है की,
लोग क्या थे और आप क्या समज रहे थे!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी | PainFul Shayari in Hindi

Koi Kisi ka Nhi Hota Quotes

Koi Kisi ka Nhi Hota QuotesDownload Image

जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो,
उससे दूर हो जाना चाहिए,
क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकङो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बाते ये गमले मे उगे हुए लोग.

लोग खोजने है तो परवाह करने वालों को खोजिए,
यूज करने वाले तो आपको खुद ही खोज लेंगे.

हम अक्सर साथ-साथ टहलते है,
तुम मेरे जेहन में और मैं छत पर.

ना शकल देखती है ना सूरत देखती है,
काम के समय ये दुनिया बस अपनी जरूरत देखती है.

जो सोचता है की हर कोई किसी का होता है,
उसके साथ बस धोखा होता है.

जब भरी होती है जेब आपकी,
लोग आपके साथ खड़े तभी होते है,
वरना कोई किसी का नहीं होता,
लोग सब मतलबी होते है.

ये भी पढ़े: 200+ Good Morning Images That Will Definitely Make You Smile

Koi Kisi Ka Nhi Hota Status

Koi Kisi Ka Nhi Hota StatusDownload Image

लाख गिरते रहे मगर कोई सहारा ना हुआ,
हम सबके हो गए मगर कोई हमारा ना हुआ.

जिसका दिल कभी भी टूटा हो वह जानता है जमाने की हकीकत,
कुछ लोग अपने नहीं होते, चाहे उन्हें अपना सब कुछ हीं सौप दो.

एक बात तो पक्की है, जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही, बहुत खराब होती है.

सारे अपनों को अपने पास रखा करो,
सप्ताह में दो दिन दूसरों से उपवास रखा करो.

मतलबी दुनिया मे लोग दुःख से कहते है की,
कोई किसी का नही,
मगर कोई यह नही सोचता की हम किसके हुए.

ये भी पढ़े: Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi

Koi Apna Nahi Hota Quotes

Koi Apna Nahi Hota QuotesDownload Image

तबाह होकर भी, तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है जनाब. इसकी दवा कहीं बिकती नहीं.

अगर वो तुझे अपना समझता तो तु यूं नहीं रोता नही,
यूं रोने से कोई किसी का होता नहीं.

शुक्रगुज़ार मैं तेरा भी होता,
अगर जैसे मैं तेरा हुआ वैसे मैं तेरा भी होता.

बस अपना काम निकलना चाहिए,
फिर भला मैं कौन और तू कौन.

जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो,
उससे दूर हो जाना चाहिए,
क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

ये भी पढ़े: Heart Touching Birthday Wishes For Sister

Koi Kisi Ka Nahi Hota Status

Koi Kisi Ka Nahi Hota StatusDownload Image

मानो या न मानो जिंदगी के कठिन समय में कोई किसी का नहीं होता है,
और इस कड़वे अनुभव से सभी को कभी न कभी गुजरना पड़ता है.

दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है,
दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा.

आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता,
केवल जरूरत पड़ने पर ही लोग याद करते है.

दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यो देगा,
मुफ्त का यहा कफ़न नही मिलता, तो बिन पीड़ा के प्यार कौन देगा.

अपने वो नही जो हर तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते है जो हर तकलीफ में साथ हो.

ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes In Hindi

Life Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Status

Life Me Koi Kisi Ka Nahi Hota StatusDownload Image

मौत से पहले भी एक और मौत होती है,
देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर.

अब ना ही कोई कल है मेरा अब ना ही मेरा कोई आज है,
अब कोई शक्स नहीं मेरा अब तन्हाई ही मेरा इलाज है.

मैं जाता भी हूँ तो तेरा क्या जाएगा,
मेरे लिए तो तू ही था तेरे लिए तो कोई और भी आ जाएगा.

जीवन में अकेले चलने का हुनर भी सीखना चाहिए,
कोई साथ ना दे,
तो भी मुश्किलों के बीच हमें टिकना चाहिए.

जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो,
उससे दूर हो जाना चाहिए,
क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

ये भी पढ़े: True Love Husband Wife Shayari | Husband Wife Shayari

Life Me Koi Apna Nahi Hota

Life Me Koi Apna Nahi HotaDownload Image

यह कड़वी सच्चाई है कि,
मतलब की दुनिया में बिना किसी मतलब के
शायद हीं कोई किसी की परवाह करता है.

कोई समझे तो एक बात कहू साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगो से.

सबके दिलो मे धङकना ज़रूरी नही होता साहब,
कुछ लोगो की आखोँ मे खटकने का भी एक अलग मज़ा है.

प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे.

कभी-कभी ये भी होता है,
कुछ अपने होते हैं जिनकी वजह से दिल रोता है.

ये भी पढ़े: Rula Dene Wali Shayari | Rulane Wali Shayari

Koi Nahi Hai Apna Shayari

Koi Nahi Hai Apna ShayariDownload Image

और जब भर जाता है मन यहाँ अपने तक छोड़ देते है,
कोई किसी का नहीं होता लोग दिल तोड़ देते है.

दोस्त बनाकर ये जाना हमने,
सब मतलब के यार होते हैं.

दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं.

आँसू आँखों में होंगे तो कोई पास भी नहीं आएगा तेरे,
जरा सा मुस्कुराओगे, तो हर कोई तुझसे दावत मांगेगा.

ये भी पढ़े: Romantic Shayari in Hindi | Best Romantic Shayari | रोमेंटिक शायरी हिंदी में

अंत में:

हमें आशा है की आपको हमारी यह Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari पसंद आए होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए.

Hindishyarisites.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद. हमारी साईट पर ढेर सारी Love Shayri, Bewafa Shayari, Friends Shayri, Morning Shayari, Good Night Shayari, Breakup Shayari, Motivational Quotes, इत्यादि का भण्डार है.

हमारी साईट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे.फिर से आपका धन्यवाद्!

1 thought on “Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari Quotes | कोई किसी का नहीं होता हिंदी शायरी”

  1. Pingback: New Heart Touching Koi Apna Nahi Hota Shayari in Hindi 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *