हिन्दू धर्म में 13 नंबर को क्यों मानते है शुभ? वजह जान आप हैरान रह जायेंगे!

Credit: ittsmenikk

Image: Internt

हिन्दू धर्म में किसी भी महीने की १३ तारीख को महत्वपूर्ण माना जाता है.

Image: Internt

हिन्दू धर्म में १३ अंक को शुभ माना गया है. जिसके पीछे एक ख़ास वजह है.

Image: Internt

१३ नंबर का कनेक्शन भगवान शिव के साथ है. 

Image: Internt

हिन्दू केलेंडर के अनुसार १३वा दिन त्रयोदशी का होता है. जो देवो के देव महादेव को अर्पित है.

Image: Internt

प्रदोष व्रत भगवान शिव के लिए रखा जाता है जो हर महीने के १३वे दिन पर आता है.

Image: Internt

साथ ही में महाशिवरात्रि भी माघ महीने के १३वे दिन की रात्री में मनाई जाती है.

Image: Internt

हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद तेरहवी करने का रिवाज है.

Image: Internt

साथ ही में ज्योतिष अंक में १३ को ४ अंक का (१+३) माना गया है जो एक शुभ अंक माना जाता है.

Image: Internt

क्या आप जानते है ५ स्टार और ७ स्टार होटल के बिच क्या है फर्क?

NEXT

Find Out More