क्या आप जानते है
५ स्टार और ७ स्टार होटल के बिच क्या है फर्क?

Credit: ittsmenikk

आप सभी ने ५ स्टार और ७ स्टार होटल के बारे में जरुर सूना होगा. लेकिन क्या आप जानते है कैसे तय होती है किसी भी होटल की रेंकिंग?

आपको बता दे की पर्यटन मंत्रालय की एक कमिटी इन सभी होटलों की रेंकिंग तय करती है.

१ स्टार और २ स्टार जैसी होटल में ग्राहक को मूलभूत सुविधाए दी जाती है. इन होटल का किराया बेहद कम होता है.

जब की ३ स्टार और ४ स्टार होटल में आपको ऐसी कमरे, गर्म पानी, बड़े और स्वच्छ बाथरूम और इन्टरनेट की भी सुविधा दी जाती है.

३ स्टार और ४ स्टार होटल का किराया औसत होता है. जिसे सब अफोर्ड कर सकते है.

जब की ५ स्टार होटल का किराया काफी महँगा होता है साथ ही इसमे आपको अच्छी सुविधाए दी जाती है.

इन होटल में बड़े कमरे के साथ जिम, बार, स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाए दी जाती है.

आपको बता दे की ७ स्टार होटल की संख्या पूरी दुनिया में काफी कम है.

Image: Internet

भारत की बात करे तो आगरा का फलकनुमा होटल ७ स्टार होटल की श्रेणी में आता है.

७ स्टार होटल का किराया काफी ज्यादा होता है और यहाँ मिलने वाली सुविधाए बेहद ख़ास होती है.

ये हैं ओटीटी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज: जानें कब हो रही रिलीज

NEXT

Find Out More