गाड़ियों की नंबर प्लेट पर यूँ ही नहीं लिखा होता है IND, अभी जाने इसका मतलब!

Credit: ittsmenikk

Image: Internt

IND का मतलब INDIA होता है, और यह सभी हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट पर लिखा होता है.

Image: Internt

ये सभी RTO के द्वारा रजिस्टर्ड नम्बर प्लेट्स होती है जिसे लगाना अनिवार्य है.

Image: Internt

मोटर विहिकल एक्ट १९८९ में संशोधन करके २००५ में इसे पेश किया गया था.

Image: Internt

इस हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट्स पर एक होलोग्राम लगाया जता है जिसे आप निकाल नहीं सकते.

Image: Internt

इस नम्बर प्लेट्स की यह खासियत है की इसकी नकली नंबर प्लेट्स नहीं बनाई जा सकती.

Image: Internt

सुरक्षा कारणों के चलते अब सभी प्रकार के वाहनों में यह नबर प्लेट्स लगाना अनिवार्य कर दिया है.

Image: Internt

यह हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट्स को सभी प्रकार के वाहनों में लगाईं जाती है.

Image: Internt

जिसके कारण वाहन चोरी होने या गुम होने पर तुरंत पता लगाया जा सकता है.

Image: Internt

हिन्दू धर्म में 13 नंबर को क्यों मानते है शुभ? वजह जान आप हैरान रह जायेंगे!

NEXT

Find Out More