केन्द्रिय कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, केबिनेट ने महंगाई भत्ता किया मंजूर!
Credit: ittsmenikk
केद्रीय कर्मचारियों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. उनके महंगाई भत्ते को केबिनेट की मंजूरी मिल गई है.
दिवाली के त्योहारों में यह कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तौहफा है.
महंगाई भत्ते में ४% की बढ़ोतरी को केबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है.
अब केन्द्रीय कर्मचारियों को ४६ फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.
इसे १ जुलाई २०२३ से लागू किया जाएगा.
इसका फायदा 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा.
4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
7वें वेतन आयोग के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की नई दरों का फायदा मिला है.
क्या आप जानते है ५ स्टार और ७ स्टार होटल के बिच क्या है फर्क?
NEXT
Find Out More