इन 4 सोच वाले पुरुषों से महिलाओं को रहना चाहिए बचकर, मीठी मीठी बाते करके तन को लेते है लूट!

आज के समय में सच्चा प्यार मिलना बेहद मुश्किल है. कब आप धोखे का शिकार हो जाए पता नहीं चलता.

मीठी मीठी बातें बोलकर लडके प्यार में फंसा लेते है और प्यार में आप सब कुछ गवां देती है.

अगर आप धोखे से बचना चाहती है तो इन चार सोच वाले लड़को से दुरी बना के रखे जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.

पेरंट्स से रिश्तो के बारे में छुपाना 

लम्बे वक्त से आपका रिश्ता है और फिर भी अगर लड़का अपने पेरंट्स से आपके रिश्ते के बारे में बात नहीं कर रहा तो समज लीजिए की दाल में कुछ काला है.

ऐसे लड़को को जानकर पहेले से ही दुरी बना लेने में आपकी भलाई है. क्योकि अंत में वो अरेंज मेरेज ही करेगा और आप की भावनाओ को ठेस पहोचेगी.

समाज क्या कहेगा?

अगर आपका पार्टनर भी यह सोचता है की आपके रिश्तो को लेकर समाज क्या सोचेगा और क्या कहेगा तो ज़रा संभल जाए...

क्योकि इसका सीधा इशारा है की वो आप से कतई लव मेरेज नहीं करने वाला. इसलिए आपको वो रिश्ता जल्द ही ख़तम कर लेना चाहिए. 

घर वाले नहीं मानेगे 

अगर लड़का आपके रिलेशन को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं है तो आप को कह सकता है की शादी के लिए घर वाले नहीं मानेगे.

यह एक साइन है जिसे समज कर आपको अपने रिश्तो में ब्रेक लगानी चाहिए.

घरेलु पत्नी की कामना 

लड़को को यह लगता है की अगर लव मेरेज करेगे तो उन्हें भी घर के कामों में हाथ बटाना होगा, और अरेंज मेरेज वाली पत्नी घर को अच्छे से संभाल सकती है.

यह मानसिकता वाले लड़को से भी आपको बचकर रहना चाहिए.

इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!

NEXT

Find Out More