आखिर क्यों उम्र के साथ महिलाओं में संबंध बनाने की कम हो जाती है रुचि?

उम्र के साथ ओरतों में शारीरिक बदलाव आने शुरू हो जाते है. जिसके चलते शारीरिक संबंध में रूचि भी कम होने लगती है.

रूचि कम होने के कई कारण हो सकते है. जिसमे प्रमुख कारण रजोनिवृति का माना जता है.

कई रिसर्च में पाया गया है की महिलाओ में उम्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने में रूचि कम हो ने लगती है.

मोनोपोज़ अवस्था में महिलाओं के मानसिक स्तर पर भी असर पड़ता है. जिसके कारण तनाव महसूस हो सकता है.

इसके अलावा रजोनिवृति समस्या जैसे अंदरूनी हिस्से में सूखापन और संबंध बनाने के दौरान दर्द आदि महत्वपूर्ण कारण माने जाते है.

रजोनिवृति के दौरान और इसके बाद महिलाओं में शारीरिक संबंध में रूचि कम देखने को मिलती है.

यह प्रक्रिया आम बात है और सभी महिला को इससे गुजरना पड़ता है.

इसी कारण समय चलते महिलाओं में शारीरिक गतिविधिया कम पाई जाती है. 

आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!

NEXT

Find Out More