क्यों बंध नहीं किया जाता ट्रेन का इंजन? जाने कारण.

Credit: ittsmenikk

ट्रेन को भले कितनी ही देर प्लेटफोर्म पर रुकना पड़े लेकिन ट्रेन का इंजन कभी बंध नहीं होता. क्या आपको पता है इसके पीछे का कारन?

आपने देखा होगा की ट्रेन किसी रेलवे स्टेशन पर कड़ी रहती है तब भी रेल का इंजन चलता रहता है.

आपने ऐसा कम देखा होगा की रेल का इंजन बंध हो और आपके सामने स्टार्ट किया हो, आज हम आपको इस के पीछे का कारन बताने जा रहे है.

वैसे तो ट्रेन को चालू रखने की दिक्कत डीज़ल इंजिन में ज्यादा देखने मिलती है. 

ब्रेक सिस्टम है मुख्य कारण 

ट्रेन का ब्रेक प्रेशर सिस्टम पर काम करता है. ऐसे में प्रेशर बनाए रखना बहोत जरुरी हो जाता है.

अगर ट्रेन में प्रेशर सही से नहीं बनता तो ब्रेक सिस्टम फ़ैल हो जाने का खतरा रहता है.

इसलिए प्रेशर सिस्टम को सही बनाए रखने के लिए इंजन का चालु रहना बहोत जरुरी बन जाता है. 

अगर इंजन को बंध कर दे तो यह प्रेशर बनने में काफी समय लगता है, जिसके कारन इंजन को ऑन ही रखा जाता है.

दूसरी वजह यह है की डीज़ल इंजिन को स्टार्ट होने में काफी समय लगता है. इंजन को स्टार्ट होने में २० मिनिट तक का समय लग सकता है.

इंजन को स्टार्ट करने में लगता है वक्त 

इसलिए इंजिन को चालु रखना ही सही माना जाता है. इसके साथ इंजिन में जो बेटरी लगी रहती है वह भी इंजिन चालू होने के बाद ही चार्ज होती है.

इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!

NEXT

Find Out More