जानिए ज्यादातर कपल्स में क्यों होता है ब्रेकअप, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां जाने अभी!
प्यार में अक्सर छोटी मोटी नोकझोंक चलती रहती है. लेकिन कई बार ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है की ब्रेकअप तक नौबत आ जाती है.
कई कपल अनजाने में कुछ गलतियाँ कर बैठते है जिनके कारण काफी कपल में ब्रेकअप हो जाता है.
आज हम आपको ब्रेकअप होने की ऐसी मुख्य वजहों के बारे में बताने जा रहे है..
समय की कमी
आजकल हर कोई चाहता है की उसका पार्टनर उसे समय दे , कोल पर बातें करे, मेसेज करे, मिलने जाए....
अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे तो ये आपके ब्रेकअप होने की वजह हो सकता है.
समय पर जवाब ना देना
अगर आप अपने बिजी सिड्यूल के कारण अपने पार्टनर के कोल या मेसेज का रिप्लाय नहीं कर सकते तो...
यह आप को ब्रेकअप होने की वजह बन सकता है. हो सके तो आप को टाइम निकाल कर अपने पार्टनर से बातचीत कर लेनी चाहिए.
पुरानी बातों को दोहराना
अगर आप अपने पार्टनर के पास्ट की बातों को बार बार दोहरा रहे हो तो रुक जाए....
ऐसा करने से पार्टनर अपने पास्ट को लेकर शर्मिदा महेसुस करता है और आप से दुरी बनाना पसंद करता है.
लड़ाई झगड़े करना
छोटो छोटी बातो पर अगर लड़ाई झगड़े हो रहे है तो ये आप के लिए बहोत बुरी खबर हो सकती है..
बार बार झगड़े होने से पार्टनर के मानसिक स्वास्थ्य पर जरुर असर पड़ता है और वो आपसे नाराज़ होने से दुरी बना सकता है.
जानिए ज्यादातर कपल्स में क्यों होता है ब्रेकअप, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां जाने अभी!
PART-02
Find Out More