ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों होता है X का निशान? जाने अभी!
Credit: ittsmenikk
क्या आपको पता है?
भारतीय रेल का उपयोग हम सभी ने किया है. करोडो लोगो को अपने गंतव्य स्थान पर पहोचने वाली रेल अपने पीछे काफी राज़ समेटे हुए है.
ट्रेन में काफी सारे नंबर और निशानियाँ चिन्हित की जाती है, कुछ रेल कर्मचारियों के लिए होती है तो कुछ आम जनता के लिए.
लेकिन नोलेज की कमी की वजह से हम उन निशानियों पर ध्यान नहीं देते.
आज हम आपको बताने जा रहे है की ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों होता है X का निशान? चलिए जानते है.
ट्रेन के आखरी डिब्बे पर X का साइन ट्रेन समाप्त होने को दर्शाता है.
ट्रेन का आखरी डिब्बा तो हर कोई बता सकता है लेकिन क्या आपको पता है की X का प्रयोग क्यों किया जाता है?
जब ट्रेन किसी स्टेशन से गुजरती है तो रेल अधिकारी यह साइन को देखकर सुनिश्चित हो जाता है की ट्रेन सही सलामत है...
इससे यह पता चलता है की ट्रेन का कोई डिब्बा पीछे नहीं छूटा है और ट्रेन पूरी तरह गुजर गई है.
अगर पीछे X साइन नहीं होता तो माना जाता है की ट्रेन किसी हादसे से गुजरी है. और कुछ कोच पीछे छुट गए है.
आपातकाल की स्थिति में यह साइन बहोत उपयोगी होता है. इस X के साथ LV भी लिखा होता है.
LV का मतलब होता है लास्ट विहिकल. रात के अँधेरे में और कोहरे के समय X का निशान ठीक से नहीं..
दिखता उस समय यह ब्लिंकिंग करती रेड लाईट की मदद से पता चलता है की रेल सही सलामत है.
ट्रेन पर क्यों लिखा होता है यूनिक कोड, क्या होता है इसका मतलब?
NEXT
Find Out More