प्यार का प्रतिक लाल रंग ही क्यों? जाने ख़ास बाते!

आपने देखा होगा की अक्सर प्यार का इज़हार करने के लिए हम लाल गुलाब या लाल चीजों का ही इस्तिमाल करते है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर लाल कलर को ही क्यों पसंद किया जाता है? नील या पीले कलर को क्यों नहीं?

आइए जानते है लाल रंग और प्यार से जुडी कुछ दिलचस्प बाते! जो शायद ही आपको पता होगी.

प्यार का सीधा कनेक्शन दिल से माना जाता है. प्यार और भावना का केंद्र बिंदु दिल को माना गया है.

हमारे परिवेश में दिल को रेड कलर में चित्रित किया गया है. इसी वजह से लाल रंग को प्यार का एक शक्तिशाली प्रतिक माना जाता है.

दूसरी बात यह है की लाल रंग को जूनून और इच्छाओ का प्रतिक भी माना जाता है.

लाल रंग इमोशन और भावना को बयाँ करता है. इसी कारण लाल रंग को प्यार का प्रतिक माना जाता है.

इसी कारन से नील, पीले या किसी दुसरे कलर का प्रयोग प्यार का इज़हार करने में नहीं किया जाता.

आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!

NEXT

Find Out More