क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्री? जाने क्या है पौराणिक मान्यता

नवरात्री की बेहद शुभकामनाए.

Heading 3

Heading 3

नवरात्रि की शुरुआत

26 सितम्बर 2022 से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो जाएगा. हिन्दू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है.

Heading 3

Heading 3

9 रात्रियों का त्यौहार

भारत का ही नहीं बल्के विश्व का सबसे लंबा मनाये जाने वाला त्यौहार नवरात्री है. पुरे भारत में इसे अलग अलग तरीके से मनाया जाता है.

Heading 3

Heading 3

क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्री?

आज हम आपको बताने जा रहे है आखिर क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि? और क्या है पौराणिक कथा?

Heading 3

Heading 3

महिषासुर राक्षस का वध

पौराणिक मान्यता के अनुसार माँ दुर्गा ने शारदीय नवरात्रि के दौरान ही महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था.

Heading 3

Heading 3

कौन था महिषासुर?

महिषासुर ने तप करके भगवान से अमर होने का वरदान मांग लिया था. और वरदान पाकर वो देवताओ के सताने लगाता था.

Heading 3

Heading 3

देवताओ की समस्या

देवताओ ने अपनी यह समस्या भगवान ब्रम्हा, विष्णु और शिव से कही और मदद की अपील की.

Heading 3

Heading 3

नारी का स्वरूप

देवताओ की यह समस्या सुनकर शिव, ब्रहमा और विष्णु जी ने आदि शक्ति की उपासना की और भगवान के मुह से एक तेज प्रगट हुआ और नारी के रूप में परिवर्तित हो गया.

Heading 3

माँ दुर्गा अवतार

माँ दुर्गा को सभी देवताओं ने अस्त्र शस्त्र प्रदान किए और इसे पाकर माँ दुर्गा ने महिषासुर राक्षस को ललकारा.

Heading 3

Heading 3

महिषासुर का वध

माँ दुर्गा और महिषासुर के बिच 9 दिनों तक युध्ध चला और 10वे दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया.

Heading 3

Heading 3

नवरात्रि की शुरुआत

माँ दुर्गा को शक्ति प्रदान करने के लिए देवी देवताओं ने इस 9 दिन पूजा अर्चना की और माँ दुर्गा को बल प्रदान किया उसी समय से 9 दिनों तक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

कामेडियन राजू श्रीवास्तव की कुछ अनजानी बाते.

NEXT

शायद ही आपको राजू की यह बाते पता होगी.

Image Credit: instagram

Find Out More