Credit: ittsmenikk
Heading 3
क्या आप जानते हैं आखिर क्यों 10 दिनों तक ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? जाने अभी!
भगवान गणपति के जन्मदिन के रूप में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जता है!
गणेश को प्रथम देव भी कहा जाता है, क्योंकि हिन्दू धर्म में कोई भी काम शुरू करने से पहले गणेशजी की पूजा की जाती है!
प्रति वर्ष भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गाजे बाजे के साथ घर-घर में गणपति जी की स्थापना शुरू हो जाती है
गणेश उत्सव मानाने के पीछे कई कथाए और मान्यताए प्रचलित है
माना जाता है कि भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही गणेश जी का जन्म हुआ था।
दूसरी मान्यता यह प्रचलित है की वेद-व्यास जी ने गणेश भगवान से महाभारत ग्रंथ लिखने की प्रार्थना की तो गणपति जी...
10 दिनों तक बिना रुके महाभारत लिखते रहे. उसके बाद जब वेद-व्यास जी ने देखा तो पाया कि गणेश जी के शरीर का तापमान बहुत बढ़ा हुआ है..
और 10वें दिन उन्हें नदी में स्नान करवाया. तभी से गणेश चतुर्थी की शुरुआत मानी जाती है।
WhatsApp Channel Feature को कैसे करे सेटअप जाने अभी? स्टेप बाय स्टेप
NEXT
Find Out More