चुम्बन के वक्त क्यों हो जाती हैं आँखें बंद? क्या है कारण जाने अभी!
प्यार के इज़हार करने का माध्यम है चुम्बन. कई लोग चुम्बन के नुकसान बताते है तो कई फायदे!
प्रेमी युगल अपने प्यार को जताने के लिए एक दुसरे को चुम्बन करते है.
आपने देखा होगा और स्वयं भी महसूस किया होगा की चुम्बन लेते वक्त आपकी आँखे बंध हो जाती है, आखिर क्या है वजह जाने अभी!
विज़्युलाइज़ेशन करना
चुम्बन प्यार का पहला पड़ाव है. उससे आगे बढ़ने के लिए जब आँखे बंध होती है तो हम विज़्युलाइज़ेशन कर पाते है. खुली आँखों से यह संभव नहीं हो पाता.
एकाग्रता के लिए
फोकस करने के लिए आँखे बंध होना अनिवार्य हो जाता है इसलिए जब भी हम चुम्बन करते है तो हमारी आँखे अपने आप बंध हो जाती है.
संवेदनशीलता
चुम्बन करने से एक खास प्रकार की ऊर्जा और संवेदना प्रगट होती है और रिश्ते में मजबूती आती है.
दिमाग पर से काबू खो देना
जब भी हम चुम्बन करते है तो दिमाग अपने काबू में नहीं रहता और भावनाओ में बह जाता है इसलिए आँखे अपने आप बंध हो जाती है.
फोकस ना हो पाना
अगर आंखे खुली रहेगी तो आसपास की चीजों को आप देखेंगे और आपका ध्यान भटक सकता है, इसलिए सबकोंसियसली चुम्बन करते समय आपकी आँखे बंध हो जाती है.
अगर पार्टनर से रिश्ते मजबूत करना चाहते है तो भूलकर भी ना पूछे ये सवाल!
NEXT
Find Out More