आखिर मिट्टी क्यों खाते है बच्चे? वजह जान हैरान रह जाएगे!
Credit: ittsmenikk
क्या आपको पता है?
कई बार बच्चो में इटिंग डिसआर्डर के चलते यह आदत लग सकती है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ वजह है जैसे की..
क्या है वजह?
काफी सारे बच्चो में विटामिन्स की कमी के कारण यह आदत लग सकती है, जैसे की केल्शियम और आयरन की कमी की वजह से बच्चा मिट्टी खा सकता है.
विटामिन्स की कमी
काफी बार बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलकूद में यह आदत डाल लेते है और उत्सुकता वश यह करने लगते है.
संगत का असर
यह आदत के कारन बच्चे के दांतों और शरीर को काफी नुकशान हो सकता है.
नुकशान
मिट्टी खाने से बच्चे में पेट की समस्या पैदा हो सकती है साथ में पेट में कीड़े बनने के संभावना भी रहती है.
बीमारियाँ
सबसे पहले तो बच्चे को ऐसा करने की सलाह देने के साथ समजाना चाहिए.
कैसे छुडाए आदत?
बच्चे को अच्छे डोक्टर को दिखाए और पूर्ण आहार की तरफ ले जाए जिसमे विटामिन्स और मिनरल्स वाला खाना दे.
आहार पर ध्यान दे
इसके अलावा डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और उस हिसाब से डायट को फोलो करना चाहिए.
आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!
NEXT
Find Out More