आलिशान घर, गाडी, करोडो की प्रोपर्टी, जाने अनुपमा कितना कमाती है?

Credit: rupaliganguly

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली यानी "अनुपमा" ने छोटे परदे पर अपनी ख़ास पहचान बना ली है.

Credit: rupaliganguly

रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत २००० में "सुकन्या" टीवी सीरियल से की थी. इसके बाद काफी टीवी सीरियल में काम कर चुकी है.

Credit: rupaliganguly

इसके बाद साराभाई वर्सिज़ साराभाई में रुपाली नज़र आई थी. इस सीरियल से उन्हें काफी नाम मिला.

Credit: rupaliganguly

इसके बाद रुपाली ने काफी फिल्मो में भी काम किया. और बाद में काम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया.

Credit: rupaliganguly

अनुपमा से मिली ख़ास पहचान 

टीवी सीरियल अनुपमा से रुपाली को ख़ास पहचान मिली. आज हर घर में अनुपमा सीरियल देखि जाती है.

Credit: rupaliganguly

अपनी एक्टिंग के दम पर अनुपमा सीरियल को टीआरपी में नंबर रखा है.

Credit: rupaliganguly

रिपोर्ट के मुताबिक़ रुपाली की नेटवर्थ २५ करोड़ बताई जा रही है. आप को बता दे की रुपाली एक एपिसोड के लिए लाखो चार्ज करती है.

कितनी है नेटवर्थ?

Credit: rupaliganguly

रुपाली इतनी सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के बावजूद डाउन टू अर्थ रहना पसंद करती है. कभी वो ओटो में तो कभी बस में ट्रेवल करती नज़र आती है.

Credit: rupaliganguly

इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!

NEXT

Find Out More