जानिए IAS अफसर की सैलरी और अन्य लग्जरी सुविधाएं!
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित देश की सबसे जटिल परीक्षाओं में से एक है.
जिसके जरिये भारत की सर्वश्रेष्ठ नौकरी IAS यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा का चयन होता है.
IAS अधिकारी की प्रारंभिक सैलरी ५६१०० होती है.
ट्रेनिंग के दौरान IAS अधिकारी की सैलरी लगभग ₹33,000–35,000 होती है.
8 साल की सेवा के बाद IAS की सैलरी ₹1,31,249 प्रति माह या ₹15.75 लाख प्रति वर्ष होती है.
IAS अधिकारी का अधिकतम वेतन ₹2,50,000 के करीब होता है.
7 वें वेतन आयोग के मुताबिक़ सलेरी मिलती है.
IAS वेतन और भत्ते में डीए, एचआरए, टीए भी सामिल होते है.
UPSC कौन कौन सी परीक्षा कराती है? जाने अभी!
NEXT
Find Out More