आप और आपकी हर बातें,मेरे लिए बहुत खास हैं,यही शायद प्यार का,पहला एहसास हैं.

Read More->

कितना प्यार है तुमसे ये,
कहा नहीं जाता बस इतना,
जान लो के तुम्हारे बिना,
एक पल भी रहा नहीं जाता.

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला.

जब किसी की रूह में उतर जाता है
मोहब्बत का समंदर
,
तब लोग जिंदा तो होते हैं,
लेकिन किसी और के अंदर
.

मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए.

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं.

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रहकर भी भूलने वाले हम नही,
दूर रहकर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे  भी किसी मुलाकात से कम नही.

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, 
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो, 
प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.

गुलाब जैसी हो बिल्कुल,
गुलाब लगती हो,
ज़रा सा मुस्कुरा दो तो,
लाजवाब लगती हो.

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था
और मुझे हुआ था
.

टॉप 10 लव शायरी जो हर एक आशिक को सुननी चाहिए

NEXT : 10 लव शायरी

Find Out More