तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो.

Read More->

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है,
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है.

मेरी जिंदगी में
सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है.

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे.

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ ना हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे.

लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है.

मुस्कुराते हैं लब, आंखों में नमी है,
सब कुछ है मेरे पास, बस एक आपकी कमी है.

तू मेरी जरुरत है, तू मेरी आदत है,
मेरी तो  बस यही चाहत है, 
पुकार के तेरा नाम बोल दू ,
तू मेरी मोहब्बत है.

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है.

NEXT:
10 Love Shayari

प्यार वाली शायरी अभी पढ़े

Find Out More