ये गलतियाँ कर सकती है रिलेशनशिप को ख़राब! भूलकर भी ना करे ये काम!

Credit: ittsmenikk

सावधान

कपल को रिलेशन मजबूत करने के लिए आपसी तालमेल और प्यार की जरुरत रहती है.

लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से कपल में दूरियाँ बढ़ने लगती है और कभी कभी रिश्ते ख़त्म हो जाते है.

चलिए जानते है की आपको रिलेशन में कौन सी गलतियाँ नहीं करनी चाहिए.

अगर कपल एक दुसरे का सन्मान नहीं करते तो रिश्ते ख़राब होने लगते है.

सन्मान न करना 

अगर पार्टनर के साथ आप का इमोशनली अटेच नहीं हो पा रहे तो भी आपके रिश्ते लम्बे नहीं चल सकते.

इमोशनल अटेचमेंट ना होना 

पार्टनर एक दुसरे को समय न दे पाने के कारण भी रिश्ते में दुरी आने लगती है.

समय की कमी 

काफी बार कपल के बिच पैसो को लेकर झगड़े होने लगते है और रिश्ते ख़राब हो जाते है.

पैसो की बात 

अगर पार्टनर से बार बार जूठ बोलते है तब भी आपके रिश्ते को लम्बे समय तक नहीं संभल पायेंगे.

जूठ बोलने के कारण

काफी बार काम के ट्रेस के कारण कपल के बिच रोमांस की कमी आ जाती है और यह कारन से भी आपके रिश्ते टूट सकते है.

रोमांस की कमी 

आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!

NEXT

Find Out More