रिलेशनशिप में झूठ बोलना भी है फायदेमंद ! पार्टनर्स के बीच बढ़ जाएगी नज़दीकियाँ
कोई भी रिश्ता सच और विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है. प्यार में हम पार्टनर से जूठ ना बोलने की कसमे खाते है..
पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत रखने के लिए रिश्तो में सच्चाई का होना बहोत जरुरी है. लेकिन कुछ ऐसे जूठ है जिसे बोल कर आप पार्टनर के दिल में ख़ास जगह बना सकते है.....
आइए जानते है वो कौन से जूठ है जो आपके रिलेशन में मजबूती लाने का काम करते है...
रसोई की तारीफ़ करे
आपकी पार्टनर बड़ी महेनत से आपके लिए खाना पकाती है और काफी बार खाना अच्छा नहीं बनाता. ऐसे में गुस्सा करने की जगह अपने पार्टनर के काम की तारीफ़ करने से प्यार में बढौतरी होती है.
गिफ्ट की तारीफ़ करे
कपल्स एक दुसरे को सरप्राइज़ देते रहते है ऐसे में अगर आप को गिफ्ट पसंद नहीं आती फिर भी गिफ्ट की तारीफ़ जरुर करे ताकि आपके पार्टनर का मूड खराब ना हो. और आप के प्रति सन्मान बना रहे.
मज़ाक ना उडाए
काफी कपल्स कुछ नया ट्राई करने के चक्कर में एक दुसरे का मज़ाक उड़ाते है, हेयर स्टाइल, कपडे जैसी चीजों में मज़ाक उड़ाने से आपके पार्टनर को दुःख हो सकता है इससे बचे.
पार्टनर के फैसलों में साथ दे
अगर आपके पार्टनर के कुछ फैसले आपको पसंद नहीं आते फिर भी उनकी खुसी के लिए आपको उनके फैसले का सन्मान करना चाहिए और साथ देना चाहिए.
सन्मान करे
अपने पार्टनर का पूरा सन्मान करे, बात करते समय योग्य सब्दो का चयन करे ताकि पार्टनर को किसी बात का बुरा ना लगे.
आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!
NEXT
Find Out More