एक लड़की के शरीर में पीरियड्स के बाद आते हैं ये बदलाव..

हर लड़की को एक उम्र के बाद पीरियड्स शुरू हो जाता है. पीरियड्स शुरू होते ही लड़कियों में शारीरिक और मानसिक बदलाव आना शुरू हो जाते है.

पीरियड्स के दौरान लड़कियों के शरीर में काफी बदलाव आने शुरू हो जाते है.

01

उम्र

आमतौर पर लड़कियों को १० से १४ साल की उम्र में पीरियड्स आने शुरू हो जाते है.

पीरियड्स के दौरान लड़कियों में कई तरह के हार्मोन्स बदलाव होते है.

हार्मोन्स

02

हार्मोन्स की वजह से काफी लड़कियों में बाल झड़ने की या कम ग्रोथ की कम्प्लेंट देखि गई है. हलाकि यह सब में नहीं देखा जाता.

बालो की ग्रोथ

03

पीरियड्स की शुरू होते ही लड़कियों की बेस्ट साइज़ में फर्क आना शुरू हो जाता है.यह नेचरल है.

ब्रेस्ट की साइज़

04

पीरियड्स के दौरान लड़कियों की स्किन ऑयली हो सकती है और हारमोंस चेंज होने की वजह से पिम्पल्स भी निकल सकते है.

05

स्किन में बदलाव

पीरियड्स आने के बाद अचानक ही लड़कियों की हाईट बढ़ाना शुरू हो जाती है यह एक आम बात है.

हाईट

06

10 चीजें जो एक लड़की चाहती है लेकिन मांगती नहीं!

NEXT

Find Out More