ये है दुनिया के १० सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट!
Credit: ittsmenikk
विदेश में सफ़र करने के लिए अपने देश का पासपोर्ट होना अनिवार्य है.
पासपोर्ट से ही पता चलता है की वह किस देश का नागरिक है.
क्या आपको पता है की कुछ देश के पासपोर्ट में ख़ास शक्तियां होती है जिसके चलते उन्हें वीजा जैसी चीजों में सहूलियत मिलती है..
किस देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है इसके लिए बाकायदा रेंकिंग ज़ारी की जाती है..
सबसे शकतीशाली पासपोर्ट जापान देश का माना जाता है जापान के नागरिक १९३ देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
इसके बाद सिंगापुर, दक्षिण कोरिया दुसरे स्थान पर है, जर्मनी स्पेन तीसरे स्थान पर है..
फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग चौथे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन पांचवे स्थान पर है.
उसके साथ ही फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम छठे स्थान पर और बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राष्ट्र सातवे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा आठवे स्थान पर वही हंगरी, पोलैंड नॉवे स्थान पर है.
लिथुआनिया, स्लोवाकिया दसवे स्थान पर है. अब आइए जानते है भारत का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है..
ग्लोबल पासपोर्ट रेंकिंग २०२३ में भारत की रेंक ८५वी है. अगर पडोशी देश पकिस्तान की बात करे तो दुनिया का ४था ख़राब पासपोर्ट माना जाता है.
इसीके साथ भूटान का पासपोर्ट 90 नंबर पर है, चीन के पासपोर्ट की रैंकिंग 66वीं है... और
श्रीलंका का पासपोर्ट 100वें नंबर पर और बंग्लादेश का पासपोर्ट 101 स्थान पर है.
आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!
NEXT
Find Out More