रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर से बोलें ये 5 झूठ

Credit: ittsmenikk

हमें सिखाया गया है की कभी रिश्तो में झूठ नहीं बोलना चाहिए, झूठ बोलने से रिश्ते टूट सकते है.

लेकिन कभी कभी ज्यादा सच बोलने के कारन भी आपके रिश्ते खराब हो जाते है.

आज हम आपको बताने वाले है की पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए आप कौन से ५ झूठ बोल सकते है.

पार्टनर द्वारा दिए गए गिफ्ट की हमेशा तारीफ़ करनी चाहिए, हो सकता है आपको वो गिफ्ट बिलकुल भी पसंद ना हो..

01

गिफ्ट की तारीफ़ करे 

लेकिन आपको अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और उनका दिल नहीं दुभाना चाहिए.

पार्टनर को काम करने के लिए प्रेरित करे और उनके काम की सराहना भी करे

02

प्रोत्साहित करे 

ऐसा करने से आप अपने पार्टनर का आत्मविश्वास बढाते है.

अगर पार्टनर कोई काम करता है तो नुक्स निकालने की बजाए उनकी तारीफ करे. 

03

काम की सराहना करे 

अपनी तारीफ़ सुन आपका पार्टनर अगली बार और उत्साह से वह काम करने के लिए प्रेरित होगा.

यह काम हर किसी को करना ही चाहिए. अपने पार्टनर की खूबसूरती की तारीफ़ करने से..

04

सुंदरता की तारीफ़ करे 

यक़ीनन आपके प्यार में बढ़ोतरी होगी. और आपके रिश्ते कभी ख़राब नहो होंगे.

पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने से प्यार और बढ़ता है. I LOVE YOU जादुए शब्दों का..

05

प्यार का इजहार करे 

भरपूर प्रयोग करे और अपने पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत बनाए.

IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?

NEXT

Find Out More